इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ने बी.कॉम के लिए CUET कटऑफ 2025 की पहली लिस्ट जारी कर दी है। ऐसे में उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट allduniv.ac.in पर जाकर न्यूनतम CUET स्कोर देख सकते है। वहीं जिन उम्मीदवारो को शॉर्टलिस्ट किया गया है, वह alldunivcuet.samarth.edu.in पर विजिट कर CUET AU 2025 सीट आवंटन देख सकते हैं। साथ ही उम्मीदवार अपनी सीट आरक्षित करने के लिए तय समय सीमा में कॉलेज पहुंचकर रिपोर्ट कर सकते हैं। बता दें कि CUET UG 2025 स्कोर और काउंसलिंग पंजीकरण के आधार पर कैंडिडेट्स को ऑनलाइन सीट आवंटित की जाती है।
इलाहाबाद विश्वविद्यालय CUET कटऑफ 2025
CUET बी.कॉम (ऑनर्स) AU कटऑफ 2025 (सामान्य/अनारक्षित)- 457
CUET BBA-MBA AU कटऑफ 2025 (सामान्य/अनारक्षित)- 508
CUET BCA AU कटऑफ 2025- अनारक्षित- 456.40
ओबीसी-एनसीएल- 455.96
बता दें कि पांच साल वाले कोर्स, बी.कॉम या बीसीए में एडमिशन लेने वाले कैंडिडेट्स को 03 अगस्त की शाम 4 बजे तक निर्धारित कॉलेज में उपस्थित होना जरूरी है। वरना कैंडिडेट्स की उम्मीदवारी खत्म कर दी जाएगी। वहीं इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ने CUET कटऑफ 2025 की लिस्ट जारी करना शुरूकर दी है। ऐसे में उम्मीदवारों को मेरिट सूची पर नजर बनाए रखना होगा और तय समय सीमा में निर्धारित कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा।