5 घंटे में पूरा पाकिस्तान खा गई भारतीय सेना, कई देशों में हड़कंप
भारतीय वायु सेना ने पहली बार पाकिस्तान पर ऐसा हमला किया है, जिसका जिक्र इतिहास की किताबों में किया जाएगा। भारत के साथ साथ दुनिया भी इस बात से हैरान है कि कैसे पांच घंटे के अंदर डिनर में पूरा पाकिस्तान भारतीय सेना प्लेट में रखकर खा गई। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान केवल 180 मिनट में पाकिस्तानी वायु सेना के 20 प्रतिशत इंफ्रास्ट्रक्चर को तबाह करने वाली भारतीय वायुसेना ने एक ऐसा खेल कर दिया है जो हर किसी के होश उड़ा देगा। दरअसल, भारतीय वायु सेना (IAF) की 93वीं वर्षगांठ 8 अक्टूबर को मनाई गई। इस मौके पर आयोजित जश्न की डिनर मेन्यू की तस्वीर इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गई। मेन्यू में चुटीले अंदाज के जरिए पाकिस्तान पर हल्का-फुल्का व्यंग्य किया गया है। डिनर में परोसी गई डिशेज के नाम पाकिस्तान के उन जगहों पर थे, जिन्हें ऑपरेशन सिंदूर के दौरान निशाना बनाया गया था। इसे भी पढ़ें: अमेरिकी दूतावास को घेर लिया, जल उठा लाहौर, TLP ने शहबाज और मुनीर की नाक में कर दिया दमभारतीय वायुसेना को परोसे गए व्यंजनों में 2019 का बालाकोट हवाई हमला और हालिया ऑपरेशन सिंदूर शामिल है। वायरल हुई तस्वीर में कई मजेदार नाम वाले व्यंजन दिखाई दिए, जैसे रावलपिंडी चिकन टिक्का मसाला, रफीकी रहारा मटन, भोलारी पनीर मेथी मलाई, सुक्कुर शाम सवेरा कोफ्ता, सरगोधा दाल मखनी, के बाद बारी जकोकाबाद की थी। जकोबाबाद में ही अमेरिका के एफ 16 लड़ाकू विमान खड़े थे। फिर बहावलपुर नान का नंबर आया। आपको बता दें कि बहावलपुर जैश के आतंकी मसूद अजहर का हेडक्वार्टर था। इसे भी पढ़ें: अमेरिका ने दिया पाकिस्तान को बड़ा झटका! AMRAAM मिसाइलों की नई सप्लाई से साफ इनकार, व्हाइट हाउस का स्पष्टीकरणआईएएफ के इस अंदज ने सोशल मीडिया पर खूब ध्यान खींचा और लोगों ने इसे रचनात्मक और चुटीले तरीके से देशभक्ति दिखाने वाला बताया। मेन्यू ने सैन्य इतिहास और हवाई हमलों को हल्के अंदाज में पेश करते हुए युवाओं के बीच भी लोकप्रियता हासिल की। इस प्रकार, वायु सेना का जश्न सिर्फ सैन्य गौरव का प्रतीक नहीं रहा, बल्कि यह इंटरनेट पर हास्य और क्रिएटिविटी के कारण चर्चा में भी आ गया।

भारतीय वायु सेना ने पहली बार पाकिस्तान पर ऐसा हमला किया है, जिसका जिक्र इतिहास की किताबों में किया जाएगा। भारत के साथ साथ दुनिया भी इस बात से हैरान है कि कैसे पांच घंटे के अंदर डिनर में पूरा पाकिस्तान भारतीय सेना प्लेट में रखकर खा गई। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान केवल 180 मिनट में पाकिस्तानी वायु सेना के 20 प्रतिशत इंफ्रास्ट्रक्चर को तबाह करने वाली भारतीय वायुसेना ने एक ऐसा खेल कर दिया है जो हर किसी के होश उड़ा देगा। दरअसल, भारतीय वायु सेना (IAF) की 93वीं वर्षगांठ 8 अक्टूबर को मनाई गई। इस मौके पर आयोजित जश्न की डिनर मेन्यू की तस्वीर इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गई। मेन्यू में चुटीले अंदाज के जरिए पाकिस्तान पर हल्का-फुल्का व्यंग्य किया गया है। डिनर में परोसी गई डिशेज के नाम पाकिस्तान के उन जगहों पर थे, जिन्हें ऑपरेशन सिंदूर के दौरान निशाना बनाया गया था।
इसे भी पढ़ें: अमेरिकी दूतावास को घेर लिया, जल उठा लाहौर, TLP ने शहबाज और मुनीर की नाक में कर दिया दम
भारतीय वायुसेना को परोसे गए व्यंजनों में 2019 का बालाकोट हवाई हमला और हालिया ऑपरेशन सिंदूर शामिल है। वायरल हुई तस्वीर में कई मजेदार नाम वाले व्यंजन दिखाई दिए, जैसे रावलपिंडी चिकन टिक्का मसाला, रफीकी रहारा मटन, भोलारी पनीर मेथी मलाई, सुक्कुर शाम सवेरा कोफ्ता, सरगोधा दाल मखनी, के बाद बारी जकोकाबाद की थी। जकोबाबाद में ही अमेरिका के एफ 16 लड़ाकू विमान खड़े थे। फिर बहावलपुर नान का नंबर आया। आपको बता दें कि बहावलपुर जैश के आतंकी मसूद अजहर का हेडक्वार्टर था।
इसे भी पढ़ें: अमेरिका ने दिया पाकिस्तान को बड़ा झटका! AMRAAM मिसाइलों की नई सप्लाई से साफ इनकार, व्हाइट हाउस का स्पष्टीकरण
आईएएफ के इस अंदज ने सोशल मीडिया पर खूब ध्यान खींचा और लोगों ने इसे रचनात्मक और चुटीले तरीके से देशभक्ति दिखाने वाला बताया। मेन्यू ने सैन्य इतिहास और हवाई हमलों को हल्के अंदाज में पेश करते हुए युवाओं के बीच भी लोकप्रियता हासिल की। इस प्रकार, वायु सेना का जश्न सिर्फ सैन्य गौरव का प्रतीक नहीं रहा, बल्कि यह इंटरनेट पर हास्य और क्रिएटिविटी के कारण चर्चा में भी आ गया।