24 जुलाई को आ रहा है ब्रिगेड होटल का IPO! कीमत 85-90 रुपये

नयी दिल्ली। दक्षिण भारत में होटलों के डेवलपर ब्रिगेड होटल वेंचर्स लिमिटेड ने अपने 759.6 करोड़ रुपये के आगामी आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 85-90 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है। कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा कि आईपीओ 24 जुलाई को खुलेगा और 28 जुलाई को संपन्न होगा। बड़े (एंकर) निवेशक 23 जुलाई को बोली लगा पाएंगे। ब्रिगेड होटल वेंचर्स का आईपीओ पूर्णतः नए शेयर की बिक्री पर आधारित है जिसमें जिसमें कोई बिक्री पेशकश (ओएफएस) घटक शामिल नहीं है। जेएम फाइनेंशियल और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज इस आगामी आईपीओ के प्रबंधक हैं। कंपनी के शेयर 31 जुलाई को शेयर बाजारों में सूचीबद्ध हो सकते हैं। ब्रिगेड होटल वेंचर्स ने इस महीने की शुरुआत में 360 वन अल्टरनेट्स एसेट मैनेजमेंट को शेयर बेचकर 126 करोड़ रुपये जुटाए थे।

Jul 21, 2025 - 12:02
 0
24 जुलाई को आ रहा है ब्रिगेड होटल का IPO! कीमत 85-90 रुपये

नयी दिल्ली। दक्षिण भारत में होटलों के डेवलपर ब्रिगेड होटल वेंचर्स लिमिटेड ने अपने 759.6 करोड़ रुपये के आगामी आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 85-90 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है। कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा कि आईपीओ 24 जुलाई को खुलेगा और 28 जुलाई को संपन्न होगा।

बड़े (एंकर) निवेशक 23 जुलाई को बोली लगा पाएंगे। ब्रिगेड होटल वेंचर्स का आईपीओ पूर्णतः नए शेयर की बिक्री पर आधारित है जिसमें जिसमें कोई बिक्री पेशकश (ओएफएस) घटक शामिल नहीं है। जेएम फाइनेंशियल और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज इस आगामी आईपीओ के प्रबंधक हैं।

कंपनी के शेयर 31 जुलाई को शेयर बाजारों में सूचीबद्ध हो सकते हैं। ब्रिगेड होटल वेंचर्स ने इस महीने की शुरुआत में 360 वन अल्टरनेट्स एसेट मैनेजमेंट को शेयर बेचकर 126 करोड़ रुपये जुटाए थे।