बांसवाड़ा में तालाब में डूबने से मां-बेटे की मौत:स्कूली बच्चों ने पानी में देखा शव; बच्चे के साथ कपड़े सिलवाने गई थी महिला
बांसवाड़ा में तालाब में डूबने से 5 साल के बेटे ओर मां की मौत हो गई। स्कूली बच्चों ने बच्चे का शव का देखा तो ग्रामीणों को सूचना दी। जानकारी पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। तलाशी के दौरान मां का शव भी मिला, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना कलिंजरा थाना क्षेत्र के पिंडारमा गांव के समीप रागेला पाड़ा तालाब की है। बच्चे के शव के पास मिला मां का शव
पुलिस के अनुसार- रागेलापाड़ा गांव के बच्चे पिंडारमा स्कूल से पढ़ कर तालाब की पाल से गुजर रहे थे। उसी दौरान बच्चों ने एक बच्चे के शव को तैरता हुआ देखा। पास में कपड़े और चप्पल पड़ी हुई थी। ग्रामीणों और पुलिस की मौजूदगी में मयूर(5) के शव को बाहर निकाला। पास में कपड़े और चप्पल पड़ी देख कर बच्चे की मां कविता पत्नी मणिलाल भील निवासी रागेला पाड़ा के शव की तलाश की गई, जिसका तालाब की झाड़ियों में शव मिला। कपड़े सिलवाने निकली थी महिला
परिजनों ने बताया कि मृतक कविता अपने बेटे के साथ शनिवार को सुबह कपड़े सिलवाने के लिए निकली थी। घटना स्थल पर प्रशासन व पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंचा। डीएसपी संदीप कुमार शक्तावत, थानाधिकारी गोपाल लाल, तहसीलदार रामकिशन, चौकी प्रभारी राजेश पारगी, पटवारी हार्दिक सोनी, कौशल पाटीदार, सरपंच रिंकेश कुमार, कमलेश कतिजा ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। दोनों के शव को जिला हॉस्पिटल भेजा गया है। आज रविवार को दोनों के शव के पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की जा रही है। देखिए... घटना स्थल की तस्वीरें कंटेंट और वीडियो : नारायण कलाल, कलिंजरा।
बांसवाड़ा में तालाब में डूबने से 5 साल के बेटे ओर मां की मौत हो गई। स्कूली बच्चों ने बच्चे का शव का देखा तो ग्रामीणों को सूचना दी। जानकारी पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। तलाशी के दौरान मां का शव भी मिला, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना कलिंजरा थाना क्षेत्र के पिंडारमा गांव के समीप रागेला पाड़ा तालाब की है। बच्चे के शव के पास मिला मां का शव
पुलिस के अनुसार- रागेलापाड़ा गांव के बच्चे पिंडारमा स्कूल से पढ़ कर तालाब की पाल से गुजर रहे थे। उसी दौरान बच्चों ने एक बच्चे के शव को तैरता हुआ देखा। पास में कपड़े और चप्पल पड़ी हुई थी। ग्रामीणों और पुलिस की मौजूदगी में मयूर(5) के शव को बाहर निकाला। पास में कपड़े और चप्पल पड़ी देख कर बच्चे की मां कविता पत्नी मणिलाल भील निवासी रागेला पाड़ा के शव की तलाश की गई, जिसका तालाब की झाड़ियों में शव मिला। कपड़े सिलवाने निकली थी महिला
परिजनों ने बताया कि मृतक कविता अपने बेटे के साथ शनिवार को सुबह कपड़े सिलवाने के लिए निकली थी। घटना स्थल पर प्रशासन व पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंचा। डीएसपी संदीप कुमार शक्तावत, थानाधिकारी गोपाल लाल, तहसीलदार रामकिशन, चौकी प्रभारी राजेश पारगी, पटवारी हार्दिक सोनी, कौशल पाटीदार, सरपंच रिंकेश कुमार, कमलेश कतिजा ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। दोनों के शव को जिला हॉस्पिटल भेजा गया है। आज रविवार को दोनों के शव के पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की जा रही है। देखिए... घटना स्थल की तस्वीरें कंटेंट और वीडियो : नारायण कलाल, कलिंजरा।