हाईकोर्ट ने कहा- बेनीवाल 72-घंटे में 6 लाख जमा करवाएं:इसके बाद जुड़ेगा बिजली कनेक्शन, 2 महीने पहले डिस्कॉम ने काटा था
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक और सांसद हनुमान बेनीवाल के नागौर स्थित घर का बिजली कनेक्शन काटने के मामले में हाईकोर्ट ने फैसला सुनाया है। कोर्ट ने बिजली कनेक्शन जुड़वाने के लिए 6 लाख रुपए जमा करवाने के निर्देश दिए हैं। ये राशि जमा करवाने के लिए 72 घंटे की समय सीमा तय की गई है। सांसद हनुमान बेनीवाल का नागौर आवास उनके भाई प्रेमसुख बेनीवाल के नाम पर है, जिसका बिजली बिल 10 लाख 75 हजार 658 रुपए बकाया होने पर विभाग ने 2 जुलाई को कनेक्शन काट दिया था। सांसद हनुमान बेनीवाल ने बिजली कनेक्शन काटने को राज्य सरकार की राजनीति बताया था। उन्होंने हाईकोर्ट में राहत के लिए बतौर मकान मालिक भाई प्रेमसुख बेनीवाल के जरिए पिटिशन लगाई थी। बुधवार को हाईकोर्ट ने फैसला सुनाते हुए प्रेमसुख बेनीवाल को 3 दिन के भीतर 6 लाख रुपए जमा करवाने के निर्देश दिए हैं। हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार- 6 लाख रुपए जमा करवाने के बाद बिजली कनेक्शन जोड़ दिया जाएगा। हाईकोर्ट ने बिजली कनेक्शन को लेकर सांसद हनुमान बेनीवाल और बिजली विभाग के बीच चल रहे प्रकरण के निपटारे के लिए सैटलमेंट कमेटी को एक महीने का समय दिया है। डिस्कॉम अधिकारी बोले- प्रेमसुख बेनीवाल का सर्वाधिक बिल बकाया था बिजली डिस्कॉम के नागौर अधीक्षण अभियंता (SE) अशोक चौधरी के अनुसार- निगम ने बकाया वसूली और कनेक्शन काटने का अभियान चलाया था। इसमें जिनके बिल 1 लाख रुपए से ज्यादा बकाया था, उनके कनेक्शन काटे गए थे। इनमें सर्वाधिक 10 लाख 75 हजार रुपए प्रेमसुख बेनीवाल पुत्र रामदेव बेनीवाल के बकाए थे। चौधरी ने बताया कि इनको पहले 6 बार सेटलमेंट करने और मीटर चेंज के लिए नोटिस भी दिया गया था। फिर भी उन्होंने रुपए जमा नहीं करवाए और न ही सेटलमेंट की फीस जमा करवाई। इनका सर्वाधिक बिजली बिल बकाया था, इसलिए कनेक्शन काटा है। बकाया जमा करवाने पर कनेक्शन फिर से जोड़ दिया जाएगा। ये खबर भी पढ़िए... हनुमान बेनीवाल के घर का बिजली कनेक्शन काटा:विभाग ने 11 लाख का बकाया बताया, भाई के नाम पर था कनेक्शन राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) प्रमुख और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के नागौर स्थित घर का बिजली कनेक्शन विद्युत विभाग ने काट दिया है। इसी मकान में RLP का दफ्तर भी चलता है। यह मकान हनुमान बेनीवाल के भाई प्रेमसुख बेनीवाल के नाम पर है। पूरी खबर पढ़िए
