हांसी में महिला से 2.83 लाख की ठगी:क्रिप्टो करेंसी में निवेश का झांसा, बंगाल से आरोपी गिरफ्तार
हिसार जिले के हांसी में साइबर अपराध पर बड़ी कार्रवाई करते हुए हांसी साइबर क्राइम थाना पुलिस ने पश्चिम बंगाल निवासी एक युवक को गिरफ्तार किया है, जिसने वॉट्सऐप लिंक भेजकर क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्ट करवाने और टास्क पूरा करने के नाम पर 2 लाख 83 हजार 412 रुपए की ठगी की थी। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 70 हजार रुपए भी बरामद किए हैं। वॉट्सऐप पर भेजा संदिग्ध लिंक थाना साइबर क्राइम हांसी में तैनात मुख्य सिपाही सुरेश कुमार ने बताया कि पीड़िता प्रिया, निवासी गांव गढ़ी को दिनांक 4 जून 2025 को वॉट्सऐप पर एक संदिग्ध लिंक भेजा गया था। लिंक के जरिए उसे झांसा दिया गया कि क्रिप्टो करेंसी में निवेश कर और छोटे-छोटे ऑनलाइन टास्क पूरे कर वह अच्छा मुनाफा कमा सकती है। विश्वास में लेकर आरोपी ने पीड़िता से कुल 2,83,412 रुपए ऐंठ लिए। पूछताछ में वारदात कबूली जैसे ही मामले की शिकायत थाना साइबर क्राइम हांसी में दर्ज हुई, पुलिस टीम ने तकनीकी जांच शुरू की और पश्चिम बंगाल निवासी आरोपी साईकत विवेकानंद परगना को दबोच लिया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने ठगी की वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। नेटवर्क की तलाश में जुटी पुलिस पुलिस ने बताया कि आरोपी से बरामद राशि को कब्जे में लिया गया है और आगे की पूछताछ जारी है। आरोपी से जुड़े अन्य नेटवर्क और संभावित साथियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। साइबर क्राइम पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी अनजान लिंक या स्कीम पर भरोसा न करें और संदिग्ध कॉल या मैसेज की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
