सीबीएसई नेशनल शतरंज चैम्पियनशिप का आगाज:उदयपुर में 127 टीमों के 749 खिलाड़ी शामिल हुए, पहले दिन मेवाड़ी अंदाज में स्वागत
उदयपुर में आज सीबीएसई नेशनल शतरंज चैम्पियनशिप 2025-26 का आगाज हुआ। पांच सितंबर तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में देश-विदेश से 127 टीमें और 749 खिलाड़ी इसमें शामिल हो रहे है। उदयपुर के एम.डी.एस. पब्लिक स्कूल में शुरू हुई इस शतरंज चैम्पियनशिप मेंमस्कट (ओमान), दोहा (क़तर), दुबई, बहरीन और कुवैत सहित खाड़ी देशों की टीमें यहां पहुंची है जिनका ढोल-नगाड़ों, लोकधुनों और तिलक-अभिनंदन के साथ पारंपरिक मेवाड़ी अंदाज में स्वागत किया गया। भव्य मार्च-पास्ट में सभी 127 टीमों ने अनुशासन और गरिमा का परिचय दिया।ध्वजारोहण मुख्य अतिथि सांसद डॉ. मन्ना लाल रावत ने किया सीबीएसई ध्वज जिला कलेक्टर नमित मेहता ने और एमडीएस ध्वज विद्यालय संस्थापक डॉ. रमेश चंद्र सोमानी ने फहराया। अंडर-11, 14, 17 और 19 वर्गों में होने वाले मुकाबले राष्ट्रीय स्तर की प्रतिभाओं को निखारेंगे। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन एमडीएस के 75 छात्रों ने सांस्कृतिक रंगारंग प्रस्तुतियों से माहौल को जीवंत कर दिया। लोकनृत्य, भवाई नृत्य, योग और स्केटिंग स्टंट्स, साथ ही पिरामिड फॉर्मेशन ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया।
निदेशक डॉ. शैलेन्द्र सोमानी ने खिलाड़ियों को अनुशासन और खेल भावना की शपथ दिलाई। इसके बाद सांसद डॉ. रावत और डॉ. सोमानी ने संयुक्त रूप से खेल मशाल प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का औपचारिक उद्घाटन किया। खेल जीवन में अनुशासन और प्रखरता का प्रतीक
सांसद डॉ. मन्ना लाल रावत ने कहा कि खेल केवल प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि जीवन में अनुशासन और प्रखरता का प्रतीक है। संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी ने शतरंज को रणनीतिक सोच और धैर्य का साधन बताया। कलेक्टर नमित मेहता ने यादगार अनुभव के साथ लौटने की शुभकामनाएं दीं।
उदयपुर में आज सीबीएसई नेशनल शतरंज चैम्पियनशिप 2025-26 का आगाज हुआ। पांच सितंबर तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में देश-विदेश से 127 टीमें और 749 खिलाड़ी इसमें शामिल हो रहे है। उदयपुर के एम.डी.एस. पब्लिक स्कूल में शुरू हुई इस शतरंज चैम्पियनशिप मेंमस्कट (ओमान), दोहा (क़तर), दुबई, बहरीन और कुवैत सहित खाड़ी देशों की टीमें यहां पहुंची है जिनका ढोल-नगाड़ों, लोकधुनों और तिलक-अभिनंदन के साथ पारंपरिक मेवाड़ी अंदाज में स्वागत किया गया। भव्य मार्च-पास्ट में सभी 127 टीमों ने अनुशासन और गरिमा का परिचय दिया।ध्वजारोहण मुख्य अतिथि सांसद डॉ. मन्ना लाल रावत ने किया सीबीएसई ध्वज जिला कलेक्टर नमित मेहता ने और एमडीएस ध्वज विद्यालय संस्थापक डॉ. रमेश चंद्र सोमानी ने फहराया। अंडर-11, 14, 17 और 19 वर्गों में होने वाले मुकाबले राष्ट्रीय स्तर की प्रतिभाओं को निखारेंगे। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन एमडीएस के 75 छात्रों ने सांस्कृतिक रंगारंग प्रस्तुतियों से माहौल को जीवंत कर दिया। लोकनृत्य, भवाई नृत्य, योग और स्केटिंग स्टंट्स, साथ ही पिरामिड फॉर्मेशन ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया।
निदेशक डॉ. शैलेन्द्र सोमानी ने खिलाड़ियों को अनुशासन और खेल भावना की शपथ दिलाई। इसके बाद सांसद डॉ. रावत और डॉ. सोमानी ने संयुक्त रूप से खेल मशाल प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का औपचारिक उद्घाटन किया। खेल जीवन में अनुशासन और प्रखरता का प्रतीक
सांसद डॉ. मन्ना लाल रावत ने कहा कि खेल केवल प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि जीवन में अनुशासन और प्रखरता का प्रतीक है। संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी ने शतरंज को रणनीतिक सोच और धैर्य का साधन बताया। कलेक्टर नमित मेहता ने यादगार अनुभव के साथ लौटने की शुभकामनाएं दीं।