वीजा प्रोसेसिंग के नाम पर करनाल के युवक से ठगी:कुरुक्षेत्र के एजेंट से संपर्क किया, डेढ़ लाख रुपए लिए, दफ्तर बंद कर फरार
कुरुक्षेत्र में एजेंट ने करनाल के युवक से वर्क वीजा प्रोसेसिंग के नाम पर 1.40 लाख रुपए ठग लिए। आरोपी झूठे वादे करके पैसे ऐंठते रहे और अब कार्यालय छोड़कर फरार गए। उनके मोबाइल नंबर भी बंद आ रहे हैं। युवक ने पुलिस में शिकायत दर्ज भी कराई, लेकिन आरोपी का कोई सुराग नहीं मिला। सुरजीत सिंह निवासी रमाना रमानी (जिला करनाल) के मुताबिक, वह विदेश जाने के लिए वर्क वीजा की प्रोसेसिंग करवाने के इरादे से ई-मी सर्विस सेंटर पहुंचा था। सेंटर के संचालक मधू शंकर और रविंद्र उर्फ रोकी व साथ में काम करने वाली मनजोत कौर ने उसे जल्दी वीजा लगवाने का भरोसा दिया। बहाने बनाकर ऐंठते रहे रुपए रमाना रमानी ने कहा कि उन पर विश्वास करके उसने अपने बैंक अकाउंट से आरोपी मधू शंकर और अरविंद सिंह के खाते में वीजा प्रोसेसिंग के करीब 1.40 लाख रुपए 15 बार में ट्रांसफर कर दिए। आरोपी फाइल, फीस और दूसरे बहाने बनाकर उससे पैसे ऐंठते रहे। उसका वीजा नहीं लगा तो उसने आरोपियों से अपने पैसे वापस मांगने शुरू कर दिए। दफ्तर छोड़कर भागे आरोपी रमाना रमानी के मुताबिक, पहले आरोपी दोबारा से वीजा प्रोसेस शुरू करने का नाटक करते रहे, मगर उसके बाद भी वीजा नहीं लग पाया। उसके बाद आरोपियों ने उसका फोन उठाना बंद कर दिया। वह उनके सेंटर पर पहुंचा तो आरोपी दफ्तर छोड़कर फरार हो गए। उसने उनके मोबाइल नंबर कॉल की, लेकिन वे बंद आ रहे हैं। शिकायत पर पुलिस ने महिला समेत तीनों के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
