भीड़ कंट्रोल के लिए बनाया गया होल्डिंग एरिया:समस्तीपुर जंक्शन पर आरपीएफ की तैनाती; अस्थाई पूछताछ केंद्र, टिकट काउंटर भी खोले गए

समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर महापर्व छठ के बाद दिल्ली पंजाब, हरियाणा, चेन्नई, कोलकाता जाने वाले लोगों की भीड़ बढ़ी है। भीड़ को देखते हुए रेलवे मंडल प्रशासन ने स्टेशन पर होल्डिंग एरिया का निर्माण किया है। 100 फीट लंबी इस होल्डिंग एरिया में ट्रेन विलंब होने पर यात्रियों के बैठने के लिए व्यवस्था की गई है, ताकि बेवजह प्लेटफार्म पर भीड़ न लगे। होल्डिंग एरिया में बैठने के साथ ही पीने के लिए पानी भी उपलब्ध है। अस्थाई पूछताछ केंद्र के साथ ही अनरिजर्व टिकट काउंटर भी खोला गया है। जहां से यात्री ट्रेनों की स्थिति की जानकारी के साथ ही टिकट भी कटा सकेंगे। यहां पर यात्री को अनरिजर्व टिकट मिलेगा। सुरक्षा बलों की तैनाती की गई होल्डिंग एरिया में आरपीएफ के जवानों की भी तैनाती की गई है। ताकि किसी तरह की परेशानी होने पर यात्रियों को तुरंत मदद पहुंचाई जा सके। आरपीएफ इंस्पेक्टर अविनाश करोसिया की ओर से माइकिंग कर यात्रियों को नशा खुरानी, पॉकेटमार से बचने के लिए सलाह दी जा रही है। साथ ही ट्रेन की बोगी में यात्रियों को चढ़ाने के लिए लाइन भी लगाई जा रही है। ताकि किसी भी यात्री को चढ़ाने और उतरने में परेशानी ना हो। अलग-अलग जगहों के लिए 12 स्पेशल ट्रेन गुरुवार को समस्तीपुर समेत विभिन्न स्टेशनों से अलग-अलग जगहों के लिए 12 स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा इसके लिए समय और रूट की जानकारी उपलब्ध करा दी गई है। रेगुलर ट्रेनों में टिकट नहीं मिलने की स्थिति में स्पेशल ट्रेनों का उपयोग करने की हिदायत दी गई है, ताकि यात्री भीड़-भाड़ से बच सके।

Oct 30, 2025 - 12:06
 0
भीड़ कंट्रोल के लिए बनाया गया होल्डिंग एरिया:समस्तीपुर जंक्शन पर आरपीएफ की तैनाती; अस्थाई पूछताछ केंद्र, टिकट काउंटर भी खोले गए
समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर महापर्व छठ के बाद दिल्ली पंजाब, हरियाणा, चेन्नई, कोलकाता जाने वाले लोगों की भीड़ बढ़ी है। भीड़ को देखते हुए रेलवे मंडल प्रशासन ने स्टेशन पर होल्डिंग एरिया का निर्माण किया है। 100 फीट लंबी इस होल्डिंग एरिया में ट्रेन विलंब होने पर यात्रियों के बैठने के लिए व्यवस्था की गई है, ताकि बेवजह प्लेटफार्म पर भीड़ न लगे। होल्डिंग एरिया में बैठने के साथ ही पीने के लिए पानी भी उपलब्ध है। अस्थाई पूछताछ केंद्र के साथ ही अनरिजर्व टिकट काउंटर भी खोला गया है। जहां से यात्री ट्रेनों की स्थिति की जानकारी के साथ ही टिकट भी कटा सकेंगे। यहां पर यात्री को अनरिजर्व टिकट मिलेगा। सुरक्षा बलों की तैनाती की गई होल्डिंग एरिया में आरपीएफ के जवानों की भी तैनाती की गई है। ताकि किसी तरह की परेशानी होने पर यात्रियों को तुरंत मदद पहुंचाई जा सके। आरपीएफ इंस्पेक्टर अविनाश करोसिया की ओर से माइकिंग कर यात्रियों को नशा खुरानी, पॉकेटमार से बचने के लिए सलाह दी जा रही है। साथ ही ट्रेन की बोगी में यात्रियों को चढ़ाने के लिए लाइन भी लगाई जा रही है। ताकि किसी भी यात्री को चढ़ाने और उतरने में परेशानी ना हो। अलग-अलग जगहों के लिए 12 स्पेशल ट्रेन गुरुवार को समस्तीपुर समेत विभिन्न स्टेशनों से अलग-अलग जगहों के लिए 12 स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा इसके लिए समय और रूट की जानकारी उपलब्ध करा दी गई है। रेगुलर ट्रेनों में टिकट नहीं मिलने की स्थिति में स्पेशल ट्रेनों का उपयोग करने की हिदायत दी गई है, ताकि यात्री भीड़-भाड़ से बच सके।