प्रशांत किशोर की सिमरी बख्तियारपुर में सभा रद्द:सहरसा में देर रात तक चला रोड शो, समर्थकों ने फूल-मालाओं से किया स्वागत
जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर का सहरसा जिले का दौरा अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहा। सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा इलाके में उनकी जनसभा रद्द हो गई, जबकि सहरसा में रोड शो करीब तीन घंटे की देरी से शुरू होकर देर रात तक चला। सहरसा शहर के जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया। प्रशांत किशोर की पहली जनसभा सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र के सलखुआ प्रखंड स्थित हाई स्कूल मैदान में शाम 4 बजे निर्धारित थी। जंहा जन सुराज के उम्मीदवार सुरेन्द्र यादव के पक्ष मे सभा को संबोधित करते। कार्यक्रम स्थल पर बड़ी संख्या में लोग जुटे थे, लेकिन शाम 7 बजे अचानक आयोजकों ने घोषणा की कि अन्य कार्यक्रमों में देरी के कारण प्रशांत किशोर सभा में शामिल नहीं हो पाएंगे। इससे समर्थकों में निराशा दिखी। 2 घंटे की देरी से हुआ रोड शो उनका दूसरा कार्यक्रम सहरसा विधानसभा क्षेत्र में शाम 6 बजे चैनपुर गांव से रोड शो शुरू करने का था। यह कार्यक्रम भी देरी से शुरू हुआ। करीब दो घंटे की देरी से पहुंचे प्रशांत किशोर का काफिला बनगांव नगर पंचायत का भ्रमण करने के बाद रात 9:30 बजे बरियाही मुख्य मार्ग और रहुआ मणि होते हुए सहरसा नगर निगम क्षेत्र में दाखिल हुआ। रोड शो शंकर चौक, डीबी रोड, प्रशांत चित्रालय मोड़ से होते हुए पूरब बाजार की ओर बढ़ा। समर्थकों ने फूल-मालाओं से किया स्वागत इधर, रोड शो के दौरान जगह-जगह जन सुराज के समर्थकों ने फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया और जन सुराज के पक्ष मे नारेबाजी की। प्रशांत किशोर ने गाड़ी के ऊपर बैठकर जनता का अभिवादन किया और सहरसा विधानसभा क्षेत्र के जन सुराज उम्मीदवार के पक्ष में मतदान की अपील की। देर रात तक चले इस रोड शो में सड़कों पर भारी भीड़ उमड़ी। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर जिला प्रशासन ने पूरे मार्ग पर पुलिस बल तैनात किया था। प्रशांत किशोर के आगमन से सहरसा का राजनीतिक माहौल एक बार फिर गरमा गया है।
Oct 30, 2025 - 12:06
0
जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर का सहरसा जिले का दौरा अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहा। सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा इलाके में उनकी जनसभा रद्द हो गई, जबकि सहरसा में रोड शो करीब तीन घंटे की देरी से शुरू होकर देर रात तक चला। सहरसा शहर के जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया। प्रशांत किशोर की पहली जनसभा सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र के सलखुआ प्रखंड स्थित हाई स्कूल मैदान में शाम 4 बजे निर्धारित थी। जंहा जन सुराज के उम्मीदवार सुरेन्द्र यादव के पक्ष मे सभा को संबोधित करते। कार्यक्रम स्थल पर बड़ी संख्या में लोग जुटे थे, लेकिन शाम 7 बजे अचानक आयोजकों ने घोषणा की कि अन्य कार्यक्रमों में देरी के कारण प्रशांत किशोर सभा में शामिल नहीं हो पाएंगे। इससे समर्थकों में निराशा दिखी। 2 घंटे की देरी से हुआ रोड शो उनका दूसरा कार्यक्रम सहरसा विधानसभा क्षेत्र में शाम 6 बजे चैनपुर गांव से रोड शो शुरू करने का था। यह कार्यक्रम भी देरी से शुरू हुआ। करीब दो घंटे की देरी से पहुंचे प्रशांत किशोर का काफिला बनगांव नगर पंचायत का भ्रमण करने के बाद रात 9:30 बजे बरियाही मुख्य मार्ग और रहुआ मणि होते हुए सहरसा नगर निगम क्षेत्र में दाखिल हुआ। रोड शो शंकर चौक, डीबी रोड, प्रशांत चित्रालय मोड़ से होते हुए पूरब बाजार की ओर बढ़ा। समर्थकों ने फूल-मालाओं से किया स्वागत इधर, रोड शो के दौरान जगह-जगह जन सुराज के समर्थकों ने फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया और जन सुराज के पक्ष मे नारेबाजी की। प्रशांत किशोर ने गाड़ी के ऊपर बैठकर जनता का अभिवादन किया और सहरसा विधानसभा क्षेत्र के जन सुराज उम्मीदवार के पक्ष में मतदान की अपील की। देर रात तक चले इस रोड शो में सड़कों पर भारी भीड़ उमड़ी। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर जिला प्रशासन ने पूरे मार्ग पर पुलिस बल तैनात किया था। प्रशांत किशोर के आगमन से सहरसा का राजनीतिक माहौल एक बार फिर गरमा गया है।
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.