भागलपुर के भुवालपुर में रेलवे ओवरब्रिज की मांग:बाढ़ के कारण अंडरपास से आवाजाही बंद, 35 हजार लोग प्रभावित; प्रदर्शन
भागलपुर जिले के नाथनगर प्रखंड के भुवालपुर पंचायत में सैकड़ों ग्रामीणों ने रेलवे ट्रैक के पास प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि हर साल गंगा का जल स्तर बढ़ने से मुरारपुर रेलवे अंडरपास में पानी भर जाता है। इस समस्या से करीब 15 गांवों के 35 हजार लोग प्रभावित होते हैं। अंडरपास में पानी भरने से लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए 3 किलोमीटर का अतिरिक्त रास्ता तय करना पड़ता है। इमरजेंसी सेवाएं भी गांव तक नहीं पहुंच पाती हैं। ग्रामीण कृष्णकांत ने बताया कि 1972 में गाड़ियों का परिचालन कम था और सड़क भी चौड़ी थी। उस समय बाढ़ के दौरान लोग नाव से आवाजाही कर लेते थे, लेकिन अब रेलवे अंडरपास छोटा होने के कारण बाढ़ का पानी सीधे भर जाता है। ग्रामीणों ने कहा कि इस समस्या को लेकर कई बार स्टेशन पर प्रदर्शन किया। मालदा डिवीजन के अधिकारियों और सांसद-विधायक से भी गुहार लगाई, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। वर्तमान में पिछले तीन माह से अंडरपास में लगभग आठ फीट पानी भरा है। 3-4 लोगों की ौत हो चुकी है ग्रामीणों ने जिला प्रशासन, सांसद-विधायक और रेल प्रशासन को चेतावनी दी है। उनका कहना है कि अगर मांग पूरी नहीं हुई तो बिहार विधानसभा चुनाव में वोट का बहिष्कार करेंगे और आंदोलन को तेज करेंगे। ग्रामीणों ने बताया की भुवालपुर गांव का मात्र एक यही सुलभ रास्ता हैं, लेकिन पानी आने के बाद करीब 4 माह बहुत बड़ी कठिनाई होती हैं, लोग अपने बाइक से घर तक नहीं पहुंच पते हैं। रेलवे ट्रैक पार करने में तीन-चार लोगों की मौत भी हो चुकी है। घटना के बाद भले ही रेल प्रशासन ने ट्रैक किनारे पिलर दे दिया है ताकि कोई भी वाहन रेलवे ट्रैक पार नही कर सके, लेकिन ग्रामीणों की मांग हैं की यहां जल्द ओवरब्रिज बनाया जाए।
