भिवानी नागरिक अस्पताल से हटेंगे खोखे:पार्किंग बनेगी, ड्यूटी मजिस्ट्रेट तैनात, 4.5 करोड़ से होगा नवीनीकरण
भिवानी के चौधरी बंसीलाल नागरिक अस्पताल परिसर से खोखे हटाने की तैयारी हो गई है। प्रशासन ने इसके लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त कर दिया है और खोखा संचालकों को सोमवार तक का समय दिया गया है। अगर वे खुद से नहीं हटाएंगे तो प्रशासन कार्रवाई करेगा। अस्पताल में अभी 4 खोखे और एक वीटा बूथ बने हुए हैं। लेकिन अब यहां पर पार्किंग बनाने की योजना है ताकि मरीजों और परिजनों को वाहन खड़े करने में दिक्कत न हो। रविवार को अधिकारियों ने अस्पताल का निरीक्षण किया और खोखा संचालकों को जगह खाली करने का निर्देश दिया। खोखे हटाकर पार्किंग बनाई जाएगी चौधरी बंसीलाल नागरिक अस्पताल के पीएमओ डॉ. बलवान सिंह ने बताया कि अस्पताल परिसर के सभी 5 खोखे हटाए जाएंगे। इसके लिए सभी को निर्देश दिए गए हैं कि वे खुद ही इन खोखों को खाली कर दें। साथ ही खोखे हटाने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी नियुक्त किया गया है। सोमवार शाम तक खोखे नहीं हटाए तो ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में एक्शन होगा। खोखे हटाकर यहां पार्किंग बनाई जाएगी। साढ़े 4 करोड़ से होगा जीर्णोद्धार चौधरी बंसीलाल नागरिक अस्पताल में करीब साढ़े 4 करोड़ रुपए की लागत से जीर्णोद्धार किया जा रहा है। जिसके तहत अस्पताल के दोनों एंट्री गेट को भी तोड़कर नया बनाया जा रहा है। इसके अलावा ओपीडी व आपातकालीन विभाग की बिल्डिंग का भी नवीनीकरण किया जा रहा है। पीएमओ डॉ. बलवान सिंह ने बताया कि अस्पताल में नवीनीकरण का कार्य 17 सितंबर तक पूरा हो जाएगा।
