भास्कर अपडेट्स:मुंबई एयरपोर्ट पर ऑपरेशन गोल्डन स्वीप के तहत 10.5 किलो सोना जब्त किया गया, 13 गिरफ्तार

मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस ने गोल्ड स्मगलिंग गैंग पर बड़ी कार्रवाई की। ऑपरेशन गोल्डन स्वीप के तहत 10.488 किलो 24 कैरेट विदेशी सोना जब्त किया गया। इसकी कीमत करीब 12.58 करोड़ रुपए है। इस ऑपरेशन में 13 लोग गिरफ्तार हुए, जिनमें 2 बांग्लादेशी, 6 श्रीलंकाई नागरिक, 2 एयरपोर्ट स्टाफ, 2 हैंडलर और मुंबई का मास्टरमाइंड शामिल है। स्मगलर्स ने दुबई से सिंगापुर, बैंकॉक और ढाका जाने वाले ट्रांजिट पैसेंजर्स को कैरियर बनाया। ये पैसेंजर्स मुंबई होते हुए सोने को अंडे के आकार के वैक्स कैप्सूल में शरीर के अंदर छिपाकर लाए थे। आज की अन्य बड़ी खबरें... तमिलनाडु में पटाखा फैक्ट्री में धमाका, दो कमरों को नुकसान पहुंचा तमिलनाडु के वीरुदुनगर जिले में सिवाकासी के पास पेट्टुलुपट्टी में एक पटाखा फैक्ट्री में शुक्रवार को धमाका हो गया। धमाके के समय मजदूर पटाखे बना रहे थे। एक कमरे में केमिकल मिक्स करते समय यह विस्फोट हुआ। सभी मजदूर तुरंत बाहर भाग गए जिससे बड़ा हादसा टल गया लेकिन दो कमरों को नुकसान पहुंचा। सिवाकासी के फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई। सिवाकासी ईस्ट पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम ने यात्री के पास से 61 जिंदा जानवर पकड़े, हुआ गिरफ्तार छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कस्टम अधिकारियों ने एक भारतीय यात्री को 61 जिंदा जानवरों के साथ पकड़ा है। ये जानवर बैंकॉक से मुंबई लाए गए थे। कस्टम अधिकारियों ने यात्री को हिरासत में ले लिया है। अधिकारी ने बताया कि जानवरों को वाइल्डलाइफ प्रोटेक्शन एक्ट और CITES (कन्वेंशन ऑन इंटरनेशनल ट्रेड इन एंडेंजर्ड स्पीशीज) के प्रावधानों के अनुसार वापस भेजा जाएगा। सभी जानवर संरक्षित प्रजाति के हैं। महाराष्ट्र के एक संगीत स्कूल में 11 छात्रों से दो लोगों ने की मारपीट, स्कूल हेड के पिता भी घायल महाराष्ट्र के बीड पर्ली वैजनाथ शहर में एक म्यूजिक स्कूल पर दो लोगों ने हमला कर दिया। इस घटना में 11 छात्र घायल हो गए और स्कूल हेड के पिता को भी चोट आईं। पुलिस ने बताया कि यह हमला परीक्षा से जुड़े किसी विवाद को लेकर हुआ था। पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार दोपहर करीब 11:45 बजे सिद्धेश्वरनगर इलाके के श्री नर्मदेश्वर गुरुकुल में हमलावरों ने घुसकर तोड़फोड़ की और छात्रों पर बेल्ट व लाठियों से हमला किया। सभी 12 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपियों की पहचान दिनेश रावसाहेब माने और बालू बाबूराव एकिलवाले के रूप में हुई है। गुरुकुल में 42 छात्र भजन, कीर्तन और मृदंगम आदि सीखते हैं। पुलिस ने बताया कि मामले में FIR दर्ज की गई है। पर्सनालिटी राइट्स की सुरक्षा की मांग को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचे सिंगर कुमार सानू बॉलिवुड सिंगर कुमार सानू ने अपनी पर्सनालिटी राइट्स की सुरक्षा की मांग करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट में अर्जी दायर की है। सानू ने अपनी पर्सनालिटी या पब्लिसिटी राइट्स की सुरक्षा मांगी है, जिसमें उनका नाम, आवाज, वोकल स्टाइल और तकनीक, वोकल अरेंजमेंट्स और इंटरप्रिटेशन्स, गाने का तरीका, इमेज, कैरिकेचर, फोटोग्राफ्स, समानता, सिग्नेचर और विभिन्न अन्य विशेषताएं शामिल हैं।मुकदमे में कॉपीराइट एक्ट, 1957 की धारा 38बी के तहत उनके परफॉर्मेंस में नैतिक अधिकारों के वायोलेशन से भी संबंधित है। सानू विभिन्न जीआईएफ, साउंड और वीडियो रिकॉर्डिंग्स से आहत हैं। इनमें उनकी परफॉर्मेंस और आवाज शामिल है, जो उन्हें बदनाम करती हैं। पश्चिम बंगाल में ई-रिक्शा का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य, 13 अक्टूबर से शुरू होगी प्रोसेस पश्चिम बंगाल में टोटो के नाम से पहचाने जाने वाले ई-रिक्शा की आवाजाही को कंट्रोल​​​​ करने के लिए, राज्य परिवहन विभाग ने इनका रजिस्ट्रेशन अनिवार्य कर दिया है। परिवहन विभाग ने शनिवार को जारी बयान में कहा कि सभी ई-रिक्शा में एक डिजिटल अस्थायी टोटो रजिस्ट्रेशन नंबर (टीटीईएन) होनी चाहिए और यह प्रक्रिया 30 नवंबर तक पूरी हो जानी चाहिए। यह प्रोसेस 13 अक्टूबर से शुरू होगी। एक नया पोर्टल क्यूआर कोड का उपयोग कर रजिस्टर्ड ई-रिक्शा पर नजर रखेगा। इससे अवैध टोटो को चलने से रोक सकेंगे। मेघालय में नाबालिग लड़की हत्या और यौन शोषण के आरोप में युवक गिरफ्तार मेघालय के री-बोई जिले में पुलिस ने 22 साल के युवक को नाबालिग लड़की के यौन शोषण और हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक, 9 अक्टूबर की सुबह 11 बजे के करीब नाबालिग घर से गायब हो गई थी। शाम 7.20 बजे उसका शव बरामद हुआ था। इंडिगो की मदुरै-चेन्नई फ्लाइट की विंडशील्ड में दरार आई, जांच शुरू इंडिगो की मदुरै से चेन्नई फ्लाइट 7253 की विंडशील्ड में दरार के बाद फ्लाइट को चेन्नई एयरपोर्ट पर ग्राउंड किया गया। एयरलाइन के मुताबिक, पायलट ने दरार देखी थी। जांच में सामने आया है कि दरार बाहरी की ओर है। इसकी जांच की जा रही है। प्लेन सवार सभी क्रू और यात्री सुरक्षित हैं। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में IED में धमाका, CRPF का कमांडो घायल छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में शनिवार को नक्सलियों के लगाए गए एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) के फटने से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की कमांडो बटालियन फॉर रेज़ोल्यूट एक्शन (कोबरा) इकाई का एक कमांडो घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि यह विस्फोट उस समय हुआ जब कोबरा की 206वीं बटालियन का एक दल उसूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुजारी कांकेर शिविर से एरिया डोमिनेशन ऑपरेशन पर निकला था। उन्होंने बताया कि जब गश्ती दल जंगल की घेराबंदी कर रहा था, तभी एक जवान अनजाने में एक आईईडी के संपर्क में आ गया, जिससे विस्फोट हो गया और उसे मामूली चोटें आईं। कासा एयर की पुणे-दिल्ली फ्लाइट से पक्षी टकराया, एयरलाइन बोली- सभी यात्री और क्रू सुरक्षित अकासा एयर की पुणे-दिल्ली फ्लाइट QP 1607 से शुक्रवार को पक्षी टकराने की घटना हुई। शनिवार को एयरलाइन ने कहा कि बर्ड हिंटिंग के बाद फ्लाइट की दिल्ली में सेफ लैंडिंग

Oct 12, 2025 - 09:27
 0
भास्कर अपडेट्स:मुंबई एयरपोर्ट पर ऑपरेशन गोल्डन स्वीप के तहत 10.5 किलो सोना जब्त किया गया, 13 गिरफ्तार
मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस ने गोल्ड स्मगलिंग गैंग पर बड़ी कार्रवाई की। ऑपरेशन गोल्डन स्वीप के तहत 10.488 किलो 24 कैरेट विदेशी सोना जब्त किया गया। इसकी कीमत करीब 12.58 करोड़ रुपए है। इस ऑपरेशन में 13 लोग गिरफ्तार हुए, जिनमें 2 बांग्लादेशी, 6 श्रीलंकाई नागरिक, 2 एयरपोर्ट स्टाफ, 2 हैंडलर और मुंबई का मास्टरमाइंड शामिल है। स्मगलर्स ने दुबई से सिंगापुर, बैंकॉक और ढाका जाने वाले ट्रांजिट पैसेंजर्स को कैरियर बनाया। ये पैसेंजर्स मुंबई होते हुए सोने को अंडे के आकार के वैक्स कैप्सूल में शरीर के अंदर छिपाकर लाए थे। आज की अन्य बड़ी खबरें... तमिलनाडु में पटाखा फैक्ट्री में धमाका, दो कमरों को नुकसान पहुंचा तमिलनाडु के वीरुदुनगर जिले में सिवाकासी के पास पेट्टुलुपट्टी में एक पटाखा फैक्ट्री में शुक्रवार को धमाका हो गया। धमाके के समय मजदूर पटाखे बना रहे थे। एक कमरे में केमिकल मिक्स करते समय यह विस्फोट हुआ। सभी मजदूर तुरंत बाहर भाग गए जिससे बड़ा हादसा टल गया लेकिन दो कमरों को नुकसान पहुंचा। सिवाकासी के फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई। सिवाकासी ईस्ट पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम ने यात्री के पास से 61 जिंदा जानवर पकड़े, हुआ गिरफ्तार छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कस्टम अधिकारियों ने एक भारतीय यात्री को 61 जिंदा जानवरों के साथ पकड़ा है। ये जानवर बैंकॉक से मुंबई लाए गए थे। कस्टम अधिकारियों ने यात्री को हिरासत में ले लिया है। अधिकारी ने बताया कि जानवरों को वाइल्डलाइफ प्रोटेक्शन एक्ट और CITES (कन्वेंशन ऑन इंटरनेशनल ट्रेड इन एंडेंजर्ड स्पीशीज) के प्रावधानों के अनुसार वापस भेजा जाएगा। सभी जानवर संरक्षित प्रजाति के हैं। महाराष्ट्र के एक संगीत स्कूल में 11 छात्रों से दो लोगों ने की मारपीट, स्कूल हेड के पिता भी घायल महाराष्ट्र के बीड पर्ली वैजनाथ शहर में एक म्यूजिक स्कूल पर दो लोगों ने हमला कर दिया। इस घटना में 11 छात्र घायल हो गए और स्कूल हेड के पिता को भी चोट आईं। पुलिस ने बताया कि यह हमला परीक्षा से जुड़े किसी विवाद को लेकर हुआ था। पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार दोपहर करीब 11:45 बजे सिद्धेश्वरनगर इलाके के श्री नर्मदेश्वर गुरुकुल में हमलावरों ने घुसकर तोड़फोड़ की और छात्रों पर बेल्ट व लाठियों से हमला किया। सभी 12 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपियों की पहचान दिनेश रावसाहेब माने और बालू बाबूराव एकिलवाले के रूप में हुई है। गुरुकुल में 42 छात्र भजन, कीर्तन और मृदंगम आदि सीखते हैं। पुलिस ने बताया कि मामले में FIR दर्ज की गई है। पर्सनालिटी राइट्स की सुरक्षा की मांग को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचे सिंगर कुमार सानू बॉलिवुड सिंगर कुमार सानू ने अपनी पर्सनालिटी राइट्स की सुरक्षा की मांग करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट में अर्जी दायर की है। सानू ने अपनी पर्सनालिटी या पब्लिसिटी राइट्स की सुरक्षा मांगी है, जिसमें उनका नाम, आवाज, वोकल स्टाइल और तकनीक, वोकल अरेंजमेंट्स और इंटरप्रिटेशन्स, गाने का तरीका, इमेज, कैरिकेचर, फोटोग्राफ्स, समानता, सिग्नेचर और विभिन्न अन्य विशेषताएं शामिल हैं।मुकदमे में कॉपीराइट एक्ट, 1957 की धारा 38बी के तहत उनके परफॉर्मेंस में नैतिक अधिकारों के वायोलेशन से भी संबंधित है। सानू विभिन्न जीआईएफ, साउंड और वीडियो रिकॉर्डिंग्स से आहत हैं। इनमें उनकी परफॉर्मेंस और आवाज शामिल है, जो उन्हें बदनाम करती हैं। पश्चिम बंगाल में ई-रिक्शा का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य, 13 अक्टूबर से शुरू होगी प्रोसेस पश्चिम बंगाल में टोटो के नाम से पहचाने जाने वाले ई-रिक्शा की आवाजाही को कंट्रोल​​​​ करने के लिए, राज्य परिवहन विभाग ने इनका रजिस्ट्रेशन अनिवार्य कर दिया है। परिवहन विभाग ने शनिवार को जारी बयान में कहा कि सभी ई-रिक्शा में एक डिजिटल अस्थायी टोटो रजिस्ट्रेशन नंबर (टीटीईएन) होनी चाहिए और यह प्रक्रिया 30 नवंबर तक पूरी हो जानी चाहिए। यह प्रोसेस 13 अक्टूबर से शुरू होगी। एक नया पोर्टल क्यूआर कोड का उपयोग कर रजिस्टर्ड ई-रिक्शा पर नजर रखेगा। इससे अवैध टोटो को चलने से रोक सकेंगे। मेघालय में नाबालिग लड़की हत्या और यौन शोषण के आरोप में युवक गिरफ्तार मेघालय के री-बोई जिले में पुलिस ने 22 साल के युवक को नाबालिग लड़की के यौन शोषण और हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक, 9 अक्टूबर की सुबह 11 बजे के करीब नाबालिग घर से गायब हो गई थी। शाम 7.20 बजे उसका शव बरामद हुआ था। इंडिगो की मदुरै-चेन्नई फ्लाइट की विंडशील्ड में दरार आई, जांच शुरू इंडिगो की मदुरै से चेन्नई फ्लाइट 7253 की विंडशील्ड में दरार के बाद फ्लाइट को चेन्नई एयरपोर्ट पर ग्राउंड किया गया। एयरलाइन के मुताबिक, पायलट ने दरार देखी थी। जांच में सामने आया है कि दरार बाहरी की ओर है। इसकी जांच की जा रही है। प्लेन सवार सभी क्रू और यात्री सुरक्षित हैं। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में IED में धमाका, CRPF का कमांडो घायल छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में शनिवार को नक्सलियों के लगाए गए एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) के फटने से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की कमांडो बटालियन फॉर रेज़ोल्यूट एक्शन (कोबरा) इकाई का एक कमांडो घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि यह विस्फोट उस समय हुआ जब कोबरा की 206वीं बटालियन का एक दल उसूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुजारी कांकेर शिविर से एरिया डोमिनेशन ऑपरेशन पर निकला था। उन्होंने बताया कि जब गश्ती दल जंगल की घेराबंदी कर रहा था, तभी एक जवान अनजाने में एक आईईडी के संपर्क में आ गया, जिससे विस्फोट हो गया और उसे मामूली चोटें आईं। कासा एयर की पुणे-दिल्ली फ्लाइट से पक्षी टकराया, एयरलाइन बोली- सभी यात्री और क्रू सुरक्षित अकासा एयर की पुणे-दिल्ली फ्लाइट QP 1607 से शुक्रवार को पक्षी टकराने की घटना हुई। शनिवार को एयरलाइन ने कहा कि बर्ड हिंटिंग के बाद फ्लाइट की दिल्ली में सेफ लैंडिंग हुई। सभी यात्री और क्रू सुरक्षित हैं। प्लेन की जांच एयरलाइन के स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर के मुताबिक जारी है। इसके पूरे होने के बाद ही प्लेन को फिर से उपयोग में लाया जाएगा। अरुणाचल प्रदेश के ईस्ट कामेंग में 3.5 तीव्रता का भूकंप अरुणाचल प्रदेश के ईस्ट कामेंग जिले में शनिवार सुबह 3.5 रिक्टर का भूकंप आया। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के मुताबिक, सुबह 8 बजकर 31 मिनट 35 सेकेंड पर भूकंप महसूस किया गया। ये जमीन में लगभग 5 किलोमीटर नीचे था। फिलहाल किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। शिवसेना नेता संजय राउत बोले- लोकतंत्र बचाने का प्रयास, राजनीति नहीं शिवसेना (उद्धव गुट) नेता संजय राउत ने शनिवार को X पोस्ट में लिखा- चुनाव आयोग से मुलाकात अब एक औपचारिकता बन चुकी है, लेकिन लोकतांत्रिक व्यवस्था में इस सर्वोच्च संस्था से संवाद बनाए रखना जरूरी है। 14 अक्टूबर दोपहर 12.30 बजे राज्य के सभी दलों के नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी चोकलिंगम से मुलाकात करेगा। इस बैठक में शरद पवार, उद्धव ठाकरे, हर्षवर्धन सापकाल, राज ठाकरे सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से भी इस सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल होने का अनुरोध है। यह राजनीति नहीं, बल्कि लोकतंत्र को बचाने का प्रयास है। यूपी के गाजियाबाद में होटल प्लूटो में भीषण आग, दमकल ने अंदर फंसे कई लोगों को बचाया उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के राजेंद्र नगर सेक्टर-5 स्थित खन्ना टावर स्थित होटल प्लूटो में शुक्रवार रात भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते पूरे होटल को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां पहुंचीं। होटल के भीतर कई लोग फंसे थे। दमकल विभाग ने सभी को बचाया। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। बताया जा रहा है कि होटल की बिल्डिंग के बेसमेंट में एक जनरल स्टोर से आग की शुरुआत हुई थी। 2026 से तीसरी क्लास से ही पढ़ाया जाएगा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस; सीबीएसई कोर्स फ्रेमवर्क तैयार कर रहा शिक्षा मंत्रालय 2026-27 के सेशन से तीसरी क्लास से ही स्कूलों के सिलेबस में एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) को शामिल करने जा रहा है। सीबीएसई इसके लिए कोर्स फ्रेमवर्क तैयार कर रहा है। स्कूल एजुकेशन सेक्रेटरी संजय कुमार ने बताया कि पायलट प्रोजेक्ट के तहत टीचर्स एआई टूल्स की मदद से ‘लेसन प्लान’ तैयार कर रहे हैं। फिलहाल देशभर के 18 हजार से ज्यादा सीबीएसई स्कूलों में क्लास 6 से एआई को स्किल सब्जेक्ट के तौर पर पढ़ाया जा रहा है। इसके लिए 15 घंटे का एक मॉड्यूल है। क्लास 9 से 12 तक एआई एक ऑप्शनल सब्जेक्ट के रूप में मौजूद है। बिहार चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन शुरू हुआ बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए शुक्रवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई। इस चरण में 17 जिलों की 121 सीटों पर 6 नवंबर को मतदान होगा। उम्मीदवार 17 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल कर सकते हैं।