बहादुरगढ़ में फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा:अमेरिकी लोगों से करते ठगी, 18 गिरफ्तार, दिल्ली- यूपी के रहने वाले, तकनीकी सहायता का झांसा

झज्जर पुलिस ने विदेशी नागरिकों के साथ धोखाधड़ी करने वाले एक फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में 18 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तकनीकी सुविधा के नाम पर कस्टमर केयर एक्जीक्यूटिव बनकर विदेशी नागरिकों से ठगी करते थे। पुलिस कमिश्नर डॉ. राजश्री सिंह ने बताया कि थाना साइबर क्राइम झज्जर की पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि ओमेक्स शुभांगन बहादुरगढ़ में टावर नंबर 17 के सातवें फ्लोर पर फ्लैट नंबर 701 में मयंक उर्फ एरिक और सन्नी निवासी दिल्ली अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर बिना किसी अनुमति के फर्जी कॉल सेंटर चलाकर अमेरिका के नागरिकों के साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं। शार्क पीबीएक्स डीलर के माध्यम से ठगी करते थे सूचना के आधार पर साइबर थाना झज्जर प्रबंधक निरीक्षक सोमबीर की अगवाई में एक विशेष टीम बनाई गई। टीम ने मौके पर पहुंचकर फ्लैट का दरवाजा खटखटाया। दरवाजा खोलने पर पुलिस टीम ने अंदर जाकर देखा कि दो लड़के हाल में सोफे पर बैठकर अपने कानों में एयरफोन लगाकर शार्क पीबीएक्स (shark pbx) डीलर के माध्यम से अंग्रेजी भाषा में लोगों से बात कर रहे थे। फ्लैट के अलग-अलग कमरों में लड़के लैपटॉप के माध्यम से अपने कानों में हैडफोन लगाकर shark pbx के माध्यम से अंग्रेजी में बातचीत करते हुए विदेशी नागरिकों के साथ साइबर ठगी कर रहे थे। पुलिस ने मौके से 18 लोगों को गिरफ्तार किया है। ये पकड़े गए आरोपी नैफी अरसलान पुत्र महराजुद्दीन, निवासी लाजपत नगर साउथ दिल्ली, फहाद खान निवासी मकान मदनगीर अंबेडकर नगर दिल्ली, राजू कनवाल निवासी मकान नंबर 213, टावर 3 कैपिटल ग्रीन करमपुरा मोतीनगर दिल्ली, मंयक उर्फ एरीक निवासी किशनगंज 21 लक्ष्मी नगर दिल्ली, पुलकित शर्मा निवासी सेक्टर – 3 रोहिणी दिल्ली, पंकज चावला निवासी पोकेट 3, पश्चिमपुरी नई दिल्ली, अभिनय राज निवासी सुगामाउपुर्वा इंदिरा नगर लखनऊ उत्तर प्रदेश, दमन चन्द्रा निवासी शिवालिक विहार, जीरकपुर मोहाली पंजाब, गौरव कुमार निवासी मोहल्ला पट्टी चौहान, जसपुर जिला उधम सिंह नगर उत्तराखंड, राजीव सोंकर निवासी मकान गली नंबर 2, हरचरणनगर लुधियाना पंजाब, चेतन सिंह निवासी सब एरिया, बन्नी पार्क, जयपुर राजस्थान, मोहम्मद जोहेब निवासी सदर रोड मोहम्मदाबाद गाजीपुर उत्तरप्रदेश है। इसके अलावा राहुल चावला निवासी खिचडीपुर पूर्वी दिल्ली,आशुतोष निवासी किशनकुंज लक्ष्मीनगर पूर्वी दिल्ली, समार खान उर्फ समर खान निवासी चटाई मोहल्ला, कानपुर उत्तर प्रदेश, ध्रुव मोंगरे निवासी DLF फेस 1 कुतुब एन्क्लेव , चकरपुर गुडगांव हरियाणा, रमन निवासी गढी शेखावत पुर बुढाना मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश, सन्नी निवासी भजनपुरा दिल्ली भी गिरफ्तार किए गए आरोपियों में शामिल हैं। ऐसे करते थे साइबर ठगी: पांच आरोपी 5 दिन के रिमांड पर पुलिस ने आरोपियों को अदालत झज्जर में पेश किया, जहां से नैफी अरसलान, फहाद खान, राजूकनवाल, मयंक और पलंकित शर्मा को पूछताछ के लिए पांच दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है, वहीं अन्य 13 आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। CP ने की आमजन से अपील पुलिस कमिश्नर डॉ. राजश्री सिंह ने आमजन से अपील करते हुए कहा है कि ऐसी ठगी से बचने के लिए आप सीधे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और गलत ग्राहक सेवा नंबरों से बचें। अगर आपके साथ इस प्रकार का फ्रॉड हो जाता है तो बेझिझक साइबर क्राइम थाना या नजदीकी पुलिस थाना में जाकर या नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर जाकर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। इसके अलावा राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1930 पर डायल कर अपनी शिकायत रजिस्टर्ड करा सकते हैं।

Sep 19, 2025 - 11:02
 0
बहादुरगढ़ में फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा:अमेरिकी लोगों से करते ठगी, 18 गिरफ्तार, दिल्ली- यूपी के रहने वाले, तकनीकी सहायता का झांसा
झज्जर पुलिस ने विदेशी नागरिकों के साथ धोखाधड़ी करने वाले एक फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में 18 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तकनीकी सुविधा के नाम पर कस्टमर केयर एक्जीक्यूटिव बनकर विदेशी नागरिकों से ठगी करते थे। पुलिस कमिश्नर डॉ. राजश्री सिंह ने बताया कि थाना साइबर क्राइम झज्जर की पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि ओमेक्स शुभांगन बहादुरगढ़ में टावर नंबर 17 के सातवें फ्लोर पर फ्लैट नंबर 701 में मयंक उर्फ एरिक और सन्नी निवासी दिल्ली अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर बिना किसी अनुमति के फर्जी कॉल सेंटर चलाकर अमेरिका के नागरिकों के साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं। शार्क पीबीएक्स डीलर के माध्यम से ठगी करते थे सूचना के आधार पर साइबर थाना झज्जर प्रबंधक निरीक्षक सोमबीर की अगवाई में एक विशेष टीम बनाई गई। टीम ने मौके पर पहुंचकर फ्लैट का दरवाजा खटखटाया। दरवाजा खोलने पर पुलिस टीम ने अंदर जाकर देखा कि दो लड़के हाल में सोफे पर बैठकर अपने कानों में एयरफोन लगाकर शार्क पीबीएक्स (shark pbx) डीलर के माध्यम से अंग्रेजी भाषा में लोगों से बात कर रहे थे। फ्लैट के अलग-अलग कमरों में लड़के लैपटॉप के माध्यम से अपने कानों में हैडफोन लगाकर shark pbx के माध्यम से अंग्रेजी में बातचीत करते हुए विदेशी नागरिकों के साथ साइबर ठगी कर रहे थे। पुलिस ने मौके से 18 लोगों को गिरफ्तार किया है। ये पकड़े गए आरोपी नैफी अरसलान पुत्र महराजुद्दीन, निवासी लाजपत नगर साउथ दिल्ली, फहाद खान निवासी मकान मदनगीर अंबेडकर नगर दिल्ली, राजू कनवाल निवासी मकान नंबर 213, टावर 3 कैपिटल ग्रीन करमपुरा मोतीनगर दिल्ली, मंयक उर्फ एरीक निवासी किशनगंज 21 लक्ष्मी नगर दिल्ली, पुलकित शर्मा निवासी सेक्टर – 3 रोहिणी दिल्ली, पंकज चावला निवासी पोकेट 3, पश्चिमपुरी नई दिल्ली, अभिनय राज निवासी सुगामाउपुर्वा इंदिरा नगर लखनऊ उत्तर प्रदेश, दमन चन्द्रा निवासी शिवालिक विहार, जीरकपुर मोहाली पंजाब, गौरव कुमार निवासी मोहल्ला पट्टी चौहान, जसपुर जिला उधम सिंह नगर उत्तराखंड, राजीव सोंकर निवासी मकान गली नंबर 2, हरचरणनगर लुधियाना पंजाब, चेतन सिंह निवासी सब एरिया, बन्नी पार्क, जयपुर राजस्थान, मोहम्मद जोहेब निवासी सदर रोड मोहम्मदाबाद गाजीपुर उत्तरप्रदेश है। इसके अलावा राहुल चावला निवासी खिचडीपुर पूर्वी दिल्ली,आशुतोष निवासी किशनकुंज लक्ष्मीनगर पूर्वी दिल्ली, समार खान उर्फ समर खान निवासी चटाई मोहल्ला, कानपुर उत्तर प्रदेश, ध्रुव मोंगरे निवासी DLF फेस 1 कुतुब एन्क्लेव , चकरपुर गुडगांव हरियाणा, रमन निवासी गढी शेखावत पुर बुढाना मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश, सन्नी निवासी भजनपुरा दिल्ली भी गिरफ्तार किए गए आरोपियों में शामिल हैं। ऐसे करते थे साइबर ठगी: पांच आरोपी 5 दिन के रिमांड पर पुलिस ने आरोपियों को अदालत झज्जर में पेश किया, जहां से नैफी अरसलान, फहाद खान, राजूकनवाल, मयंक और पलंकित शर्मा को पूछताछ के लिए पांच दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है, वहीं अन्य 13 आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। CP ने की आमजन से अपील पुलिस कमिश्नर डॉ. राजश्री सिंह ने आमजन से अपील करते हुए कहा है कि ऐसी ठगी से बचने के लिए आप सीधे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और गलत ग्राहक सेवा नंबरों से बचें। अगर आपके साथ इस प्रकार का फ्रॉड हो जाता है तो बेझिझक साइबर क्राइम थाना या नजदीकी पुलिस थाना में जाकर या नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर जाकर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। इसके अलावा राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1930 पर डायल कर अपनी शिकायत रजिस्टर्ड करा सकते हैं।