बहादुरगढ़ में लापता बच्चे की तलाश में बुलाई SDRF:UP के लापता मासूम का सुराग नहीं, ड्रेन में खोज अभियान तेज

बहादुरगढ़ के अशोक विहार इलाके से बुधवार सुबह लापता हुए 10 वर्षीय आनंद का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। गुरुवार सुबह से ही वेस्ट जुआं ड्रेन में SDRF की टीम, गोताखोरों और नाव की मदद से बच्चे की तलाश जारी है। लाइनपार थाना पुलिस भी मौके पर खोजबीन अभियान में जुटी हुई है। बुधवार शाम इस्कॉन मंदिर के पास ड्रेन किनारे उसकी साइकिल मिलने के बाद आशंका जताई गई थी कि आनंद ड्रेन में गिर गया है। परिजनों और पुलिस ने देर रात तक खोजबीन की, लेकिन अंधेरा होने के कारण अभियान रोकना पड़ा था। सुबह से चल रहा तलाशी अभियान आज सुबह SDRF की टीम ने मौके पर पहुंचकर ड्रेन में तलाशी अभियान शुरू किया। ड्रेन में तेज बहाव और गहराई के चलते तलाश में मुश्किलें आ रही हैं। पुलिस लगातार आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है। UP के गाजीपुर का रहने वाला है परिवार आनंद का परिवार मूल रूप से गाजीपुर, उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और बहादुरगढ़ के अशोक विहार की गली नंबर 3 में रहता है। आनंद के पिता सुनील एक फैक्ट्री में काम करते हैं। सुनील ने बताया कि आनंद पांचवीं कक्षा में पढ़ता है। बुधवार को परीक्षा न होने की वजह से वह सुबह घर से साइकिल लेकर निकल गया था। वह काफी देर तक घर नहीं लौटा तो उसकी खोजबीन शुरू की गई। ड्रेन किनारे मिली थी साइकिल काफी खोजबीन के बाद ड्रेन के पास मिली साइकिल परिजनों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। दिनभर तलाश करने के बाद भी पता न चलने पर शाम को सूचना मिली कि उसकी साइकिल वेस्ट जुआं ड्रेन के पास पड़ी है। इस्कॉन मंदिर के पास शाम करीब 7:30 बजे जब वे मौके पर पहुंचे तो उन्हें ड्रेन के पास आनंद की साइकिल मिली। इसके बाद परिजनों ने आशंका जताई कि आनंद ड्रेन में डूब गया है।

Sep 18, 2025 - 09:53
 0
बहादुरगढ़ में लापता बच्चे की तलाश में बुलाई SDRF:UP के लापता मासूम का सुराग नहीं, ड्रेन में खोज अभियान तेज
बहादुरगढ़ के अशोक विहार इलाके से बुधवार सुबह लापता हुए 10 वर्षीय आनंद का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। गुरुवार सुबह से ही वेस्ट जुआं ड्रेन में SDRF की टीम, गोताखोरों और नाव की मदद से बच्चे की तलाश जारी है। लाइनपार थाना पुलिस भी मौके पर खोजबीन अभियान में जुटी हुई है। बुधवार शाम इस्कॉन मंदिर के पास ड्रेन किनारे उसकी साइकिल मिलने के बाद आशंका जताई गई थी कि आनंद ड्रेन में गिर गया है। परिजनों और पुलिस ने देर रात तक खोजबीन की, लेकिन अंधेरा होने के कारण अभियान रोकना पड़ा था। सुबह से चल रहा तलाशी अभियान आज सुबह SDRF की टीम ने मौके पर पहुंचकर ड्रेन में तलाशी अभियान शुरू किया। ड्रेन में तेज बहाव और गहराई के चलते तलाश में मुश्किलें आ रही हैं। पुलिस लगातार आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है। UP के गाजीपुर का रहने वाला है परिवार आनंद का परिवार मूल रूप से गाजीपुर, उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और बहादुरगढ़ के अशोक विहार की गली नंबर 3 में रहता है। आनंद के पिता सुनील एक फैक्ट्री में काम करते हैं। सुनील ने बताया कि आनंद पांचवीं कक्षा में पढ़ता है। बुधवार को परीक्षा न होने की वजह से वह सुबह घर से साइकिल लेकर निकल गया था। वह काफी देर तक घर नहीं लौटा तो उसकी खोजबीन शुरू की गई। ड्रेन किनारे मिली थी साइकिल काफी खोजबीन के बाद ड्रेन के पास मिली साइकिल परिजनों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। दिनभर तलाश करने के बाद भी पता न चलने पर शाम को सूचना मिली कि उसकी साइकिल वेस्ट जुआं ड्रेन के पास पड़ी है। इस्कॉन मंदिर के पास शाम करीब 7:30 बजे जब वे मौके पर पहुंचे तो उन्हें ड्रेन के पास आनंद की साइकिल मिली। इसके बाद परिजनों ने आशंका जताई कि आनंद ड्रेन में डूब गया है।