फ्लिपकार्ट सेल में iPhone आउट ऑफ स्टॉक की चिंता खत्म! ऐसे करें Pre-Reserve Pass का इस्तेमाल

फेस्टिवल शुरु होते ही ऑनलाइन शॉपिंग ऐप पर सेल की शुरुआत हो जाएगी। लोग अभी से सेल का इंतजार कर रहे हैं। जल्द ही फ्लिपकार्ट पर अगले हफ्ते यानी के 22 सितंबर से Flipkart Big Billion Days Sale शुरु होने वाली है। इस सेल में सबसे ज्यादा निगाहें लोगों की iPhone की डील्स पर टिकी हुईं है। जब सेल शुरु होते है तो कई बार डिवाइस आउट ऑफ स्टॉक हो जाता है, इसका वेट लोग काफी समय से करते हैं लेकिन बाद में निराश हो जाते हैं। लेकिन इस बार फ्लिपकार्ट एक नया हल लेकर आया है। फ्लिपकार्ट लेकर आया है Pre-Reserve Pass, जिससे आप सेल में सस्ते दामों पर iPhone खरीद सकेंगे।  आइए आपको बताते हैं इसके बारे में-क्या है Pre-Reserve Passफ्लिपकार्ट का Pre-Reserve Pass एक तरह का एडवांस बुकिंग ऑप्शन है। यदि आप इस सेल में iPhone खरीदना चाहते हैं, लेकिन सेल शुरु होते ही कई आईफोन आउट ऑफ स्टॉक हो जाते हैं। जिसके बाद आप मनचाह आईफोन नहीं ले पाते। इसलिए Pre-Reserve Pass के जरिए आप 5000 रुपये देकर अपनी यूनिट को बुक कर सकते हैं। वहीं, यह पास इस बात की गारंटी देता है कि सेल शुरु होने पर आपके लिए iPhone स्टॉक में पहले से बुक हो जाएगा।किन मॉडल्स पर Pre-Reserve Pass लागू होगायह  Pre-Reserve Pass आपको आईफोन के इन मॉडल्स पर लागू जरुर होगा। इन मॉडल्स पर iPhone 16 Pro (128GB), iPhone 16 Pro (256GB) और iPhone 16 Pro Max (256GB)  Pre-Reserve Pass के लिए उपलब्ध होगा शामिल है।कैसे काम करता हैआपको आईफोन खरीदने के लिए सबसे पहले 5000 रुपये देकर यह पास लेना होगा। जब सेल शुरु होगी 22 सितंबर को पहले 24 घंटे तक आपकी ID पर ये पास एक्टिव रहेगा। इस पास जुड़ा iPhone को आप बिना किसी कोड के सीधे ऑर्डर कर पाएंगे। इतना ही नहीं, जो आपने 5000 रुपये एंडवास में दिए, वो भी आपकी iPhone की कीमत में एडजस्ट हो जाएगा। मतलब कि यह पास आपको एकदम फ्री में ही मिल रहा है। 

Sep 18, 2025 - 10:04
 0
फ्लिपकार्ट सेल में iPhone आउट ऑफ स्टॉक की चिंता खत्म! ऐसे करें Pre-Reserve Pass का इस्तेमाल
फेस्टिवल शुरु होते ही ऑनलाइन शॉपिंग ऐप पर सेल की शुरुआत हो जाएगी। लोग अभी से सेल का इंतजार कर रहे हैं। जल्द ही फ्लिपकार्ट पर अगले हफ्ते यानी के 22 सितंबर से Flipkart Big Billion Days Sale शुरु होने वाली है। इस सेल में सबसे ज्यादा निगाहें लोगों की iPhone की डील्स पर टिकी हुईं है। जब सेल शुरु होते है तो कई बार डिवाइस आउट ऑफ स्टॉक हो जाता है, इसका वेट लोग काफी समय से करते हैं लेकिन बाद में निराश हो जाते हैं। लेकिन इस बार फ्लिपकार्ट एक नया हल लेकर आया है। फ्लिपकार्ट लेकर आया है Pre-Reserve Pass, जिससे आप सेल में सस्ते दामों पर iPhone खरीद सकेंगे।  आइए आपको बताते हैं इसके बारे में-

क्या है Pre-Reserve Pass

फ्लिपकार्ट का Pre-Reserve Pass एक तरह का एडवांस बुकिंग ऑप्शन है। यदि आप इस सेल में iPhone खरीदना चाहते हैं, लेकिन सेल शुरु होते ही कई आईफोन आउट ऑफ स्टॉक हो जाते हैं। जिसके बाद आप मनचाह आईफोन नहीं ले पाते। इसलिए Pre-Reserve Pass के जरिए आप 5000 रुपये देकर अपनी यूनिट को बुक कर सकते हैं। वहीं, यह पास इस बात की गारंटी देता है कि सेल शुरु होने पर आपके लिए iPhone स्टॉक में पहले से बुक हो जाएगा।

किन मॉडल्स पर Pre-Reserve Pass लागू होगा

यह  Pre-Reserve Pass आपको आईफोन के इन मॉडल्स पर लागू जरुर होगा। इन मॉडल्स पर iPhone 16 Pro (128GB), iPhone 16 Pro (256GB) और iPhone 16 Pro Max (256GB)  Pre-Reserve Pass के लिए उपलब्ध होगा शामिल है।

कैसे काम करता है

आपको आईफोन खरीदने के लिए सबसे पहले 5000 रुपये देकर यह पास लेना होगा। जब सेल शुरु होगी 22 सितंबर को पहले 24 घंटे तक आपकी ID पर ये पास एक्टिव रहेगा। इस पास जुड़ा iPhone को आप बिना किसी कोड के सीधे ऑर्डर कर पाएंगे। इतना ही नहीं, जो आपने 5000 रुपये एंडवास में दिए, वो भी आपकी iPhone की कीमत में एडजस्ट हो जाएगा। मतलब कि यह पास आपको एकदम फ्री में ही मिल रहा है।