फतेहाबाद में ट्राला ड्राइवर ने बिजली मैकेनिक को कुचला:काम से लौट रहा था घर; दो बच्चों के सिर से उठा पिता का साया

फतेहाबाद जिले के गांव ढाणी गोपाल के पास ट्राला ड्राइवर द्वारा कुचले गए व्यक्ति की पहचान हो गई है। ट्राला चालक ने गांव ढाणी सांचला निवासी बिजली मैकेनिक संदीप सिंह को कुचल दिया। संदीप सिंह की मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद ट्राले का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। बता दें कि, संदीप सिंह बुधवार रात करीब 8 बजे भूना में काम करके अपने गांव ढाणी सांचला स्थित घर लौट रहा था। इसी दौरान गांव ढाणी गोपाल के पास उसकी बाइक को ट्राले के ड्राइवर ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से संदीप सिंह की मौत हो गई। भूना में काम करने आता था गांव से जानकारी के अनुसार, संदीप (32) भूना में बिजली मैकेनिक के तौर पर काम करता था। हर रोज की तरह वह बुधवार को भी सुबह काम पर आया। इसके बाद शाम को वापस बाइक पर ही घर जा रहा था। इसी दौरान ढाणी गोपाल के पास उसे ट्राले के ड्राइवर ने कुचल दिया। इससे संदीप सिंह ने दम तोड़ दिया। रात को ही पुलिस मौके पर पहुंची थी। मगर तब तक संदीप सिंह के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई थी। सुबह आसपास में पता करने पर बिजली मैकेनिक संदीप सिंह के तौर पर शव की पहचान हुई। ट्राले का ड्राइवर मौके पर ही ट्राला छोड़कर फरार हो गया था। उसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। दो बच्चों का पिता था संदीप सिंह बिजली मैकेनिक संदीप सिंह शादीशुदा था। उसके दो बच्चे भी हैं। उसका 15 साल का बेटा जबकि 12 साल की बेटी है। संदीप सिंह परिवार के मुखिया के तौर पर आजीविका चला रहा था। अब दोनों बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया है। संदीप सिंह का छोटा भाई शादीशुदा है, जो किसी प्राइवेट कंपनी में काम करता है। भूना थाना प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया कि ट्राले को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। आरोपी ट्राला ड्राइवर फरार हो गया था। जिसे पकड़ने के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।

Oct 30, 2025 - 12:06
 0
फतेहाबाद में ट्राला ड्राइवर ने बिजली मैकेनिक को कुचला:काम से लौट रहा था घर; दो बच्चों के सिर से उठा पिता का साया
फतेहाबाद जिले के गांव ढाणी गोपाल के पास ट्राला ड्राइवर द्वारा कुचले गए व्यक्ति की पहचान हो गई है। ट्राला चालक ने गांव ढाणी सांचला निवासी बिजली मैकेनिक संदीप सिंह को कुचल दिया। संदीप सिंह की मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद ट्राले का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। बता दें कि, संदीप सिंह बुधवार रात करीब 8 बजे भूना में काम करके अपने गांव ढाणी सांचला स्थित घर लौट रहा था। इसी दौरान गांव ढाणी गोपाल के पास उसकी बाइक को ट्राले के ड्राइवर ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से संदीप सिंह की मौत हो गई। भूना में काम करने आता था गांव से जानकारी के अनुसार, संदीप (32) भूना में बिजली मैकेनिक के तौर पर काम करता था। हर रोज की तरह वह बुधवार को भी सुबह काम पर आया। इसके बाद शाम को वापस बाइक पर ही घर जा रहा था। इसी दौरान ढाणी गोपाल के पास उसे ट्राले के ड्राइवर ने कुचल दिया। इससे संदीप सिंह ने दम तोड़ दिया। रात को ही पुलिस मौके पर पहुंची थी। मगर तब तक संदीप सिंह के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई थी। सुबह आसपास में पता करने पर बिजली मैकेनिक संदीप सिंह के तौर पर शव की पहचान हुई। ट्राले का ड्राइवर मौके पर ही ट्राला छोड़कर फरार हो गया था। उसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। दो बच्चों का पिता था संदीप सिंह बिजली मैकेनिक संदीप सिंह शादीशुदा था। उसके दो बच्चे भी हैं। उसका 15 साल का बेटा जबकि 12 साल की बेटी है। संदीप सिंह परिवार के मुखिया के तौर पर आजीविका चला रहा था। अब दोनों बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया है। संदीप सिंह का छोटा भाई शादीशुदा है, जो किसी प्राइवेट कंपनी में काम करता है। भूना थाना प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया कि ट्राले को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। आरोपी ट्राला ड्राइवर फरार हो गया था। जिसे पकड़ने के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।