नीतीश ने पैरा एथलीट शैलेश को स्वर्ण पदक जीतने पर 75 लाख रु के पुरस्कार की घोषणा की
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को राज्य के पैरा एथलीट शैलेश कुमार को नयी दिल्ली में चल रही विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनिशप की पुरुषों की ऊंची कूद स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने के लिए बधाई दी और 75 लाख रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में जमुई जिले के रहने वाले शैलेश को बधाई देते हुए कहा, ‘‘शैलेश की यह उपलब्धि इस बात का प्रमाण है कि बिहार में खेलों की दुनिया में सकारात्मक बदलाव आ रहे हैं। ’’ उन्होंने कहा कि खेल पुरस्कार योजना के तहत नकद पुरस्कार के अलावा राज्य सरकार द्वारा 25 वर्षीय पैरा एथलीट को एक स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया जाएगा। 2023 एशियाई पैरा खेलों के चैंपियन शैलेश ने प्रतियोगिता के पहले दिन ऊंची कूद टी63 स्पर्धा में 1.91 मीटर की छलांग लगाकर विश्व चैंपियनशिप का रिकॉर्ड तोड़ते हुए स्वर्ण पदक जीता।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को राज्य के पैरा एथलीट शैलेश कुमार को नयी दिल्ली में चल रही विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनिशप की पुरुषों की ऊंची कूद स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने के लिए बधाई दी और 75 लाख रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में जमुई जिले के रहने वाले शैलेश को बधाई देते हुए कहा, ‘‘शैलेश की यह उपलब्धि इस बात का प्रमाण है कि बिहार में खेलों की दुनिया में सकारात्मक बदलाव आ रहे हैं। ’’
उन्होंने कहा कि खेल पुरस्कार योजना के तहत नकद पुरस्कार के अलावा राज्य सरकार द्वारा 25 वर्षीय पैरा एथलीट को एक स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया जाएगा। 2023 एशियाई पैरा खेलों के चैंपियन शैलेश ने प्रतियोगिता के पहले दिन ऊंची कूद टी63 स्पर्धा में 1.91 मीटर की छलांग लगाकर विश्व चैंपियनशिप का रिकॉर्ड तोड़ते हुए स्वर्ण पदक जीता।