जानें GitHub Spark क्या है? बहुत कम समय में बना सकता है App
माइक्रोसॉफ्ट ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर एक और बड़ा दांव खेला है। इस बार इसकी झलक GitHub Spark में दिखती है। GitHub का ये नया प्लेटफॉर्म सिर्फ डेवेलपर्स ही नहीं, बल्कि आम यूजर्स के लिए भी ऐप बनाना आसान बना रा है। Spark एक ऑल-इन-वन टूल है, जिसमें आप सिर्फ सामान्य भाषा में बताकर बिना कोडिंग के झंझट के ऐप बना सकते हैं। क्या है GitHub Spark?GitHub Spark एक AI-पावर्ड सॉफ्टवेयर डेवेलपमेंट प्लेटफॉर्म है। ये आपको सिर्फ आइडिया बताने पर, खुद ही पूरा ऐप बना देता है। वो भी फ्रंटेंड और बैकेंड दोनों के साथ, Spark GitHub Copilto, Vs Code और आपके मौजूदा GitHub सेटअप के साथ भी काम करता है। जैसे- अगर आप एक ऐसा ऐप बनाना चाहते हैं जो खाने की रेसिपीज बताए और यूजर की एलर्जी को ध्यान में रख, तो आप बस Spark में ये बात लिख दीजिए- बाकी काम ये खुद करेगा। GitHub Spark में कोई भी ऐप बनाने के लिए आपको सर्वर सेट करने, SDK इंस्टॉल करने या AI मॉडल हैंडल करने की जरूरतनहीं होती। न कोई कोडिंग और न ही टेक्निकल टूल्स की झंझट। बस अपनी जरूरत लिखें- जैसे गूगल शीट्स से कनेक्ट होने वाला बजट ट्रैकर- और स्पार्क मिनटों में पूरा ऐप तैयार कर देता है। वहीं टाइपस्क्रिप्ट और रिएक्ट जैसे पॉपुलर फ्रेमवर्क का सपोर्टGitHub होस्टेड रनटाइम पर ऐप चलता है। इंस्टेंट प्रीव्यू, एक-क्लिक डिप्लॉयमेंटAI Inference भी इनबिल्ट है।हालांकि, Spark पूरी तरह फ्री नहीं है। ये GitHub Copilot प्लान के साथ आता है, जिसमें- हर महीने लिमिटेड स्पार्क मैसेजेस मिलते हैं।मैनुअल कोड एडिट्स अनलिमिटेड होते हैं।मल्टिपल ऐप्स का सपोर्ट भी मिलता है।

माइक्रोसॉफ्ट ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर एक और बड़ा दांव खेला है। इस बार इसकी झलक GitHub Spark में दिखती है। GitHub का ये नया प्लेटफॉर्म सिर्फ डेवेलपर्स ही नहीं, बल्कि आम यूजर्स के लिए भी ऐप बनाना आसान बना रा है। Spark एक ऑल-इन-वन टूल है, जिसमें आप सिर्फ सामान्य भाषा में बताकर बिना कोडिंग के झंझट के ऐप बना सकते हैं।
क्या है GitHub Spark?
GitHub Spark एक AI-पावर्ड सॉफ्टवेयर डेवेलपमेंट प्लेटफॉर्म है। ये आपको सिर्फ आइडिया बताने पर, खुद ही पूरा ऐप बना देता है। वो भी फ्रंटेंड और बैकेंड दोनों के साथ, Spark GitHub Copilto, Vs Code और आपके मौजूदा GitHub सेटअप के साथ भी काम करता है।
जैसे- अगर आप एक ऐसा ऐप बनाना चाहते हैं जो खाने की रेसिपीज बताए और यूजर की एलर्जी को ध्यान में रख, तो आप बस Spark में ये बात लिख दीजिए- बाकी काम ये खुद करेगा।
GitHub Spark में कोई भी ऐप बनाने के लिए आपको सर्वर सेट करने, SDK इंस्टॉल करने या AI मॉडल हैंडल करने की जरूरतनहीं होती। न कोई कोडिंग और न ही टेक्निकल टूल्स की झंझट। बस अपनी जरूरत लिखें- जैसे गूगल शीट्स से कनेक्ट होने वाला बजट ट्रैकर- और स्पार्क मिनटों में पूरा ऐप तैयार कर देता है।
वहीं टाइपस्क्रिप्ट और रिएक्ट जैसे पॉपुलर फ्रेमवर्क का सपोर्ट
GitHub होस्टेड रनटाइम पर ऐप चलता है।
इंस्टेंट प्रीव्यू, एक-क्लिक डिप्लॉयमेंट
AI Inference भी इनबिल्ट है।
हालांकि, Spark पूरी तरह फ्री नहीं है। ये GitHub Copilot प्लान के साथ आता है, जिसमें-
हर महीने लिमिटेड स्पार्क मैसेजेस मिलते हैं।
मैनुअल कोड एडिट्स अनलिमिटेड होते हैं।
मल्टिपल ऐप्स का सपोर्ट भी मिलता है।