कुरुक्षेत्र में कालका के बैंककर्मी की मौत का मामला:रुमाल पर लिखा नोट, पत्नी मांग रही थी समझौते के लिए 30 लाख, पोस्टमॉर्टम आज
कुरुक्षेत्र के शाहाबाद में रेलवे ट्रैक के पास मिले बैंककर्मी के शव का आज (गुरुवार) को पोस्टमॉर्टम होगा। सूचना पाकर बीती शाम ही बैंककर्मी के परिजन कुरुक्षेत्र आ गए थे। वहीं, राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) शव के पास से रुमाल पर लिखे नोट के बारे में उसके परिवार से पूछताछ कर रही है। जानकारी के मुताबिक, कल GRP को घटनास्थल से फटा हुआ रुमाल मिला था। इस रुमाल पर बैंककर्मी बलजोत उर्फ संदीप सिंह ने करीब 21 लाख रुपए का हिसाब लिखा हुआ था। इस रकम को उसने अपने मां-बाप तक पहुंचाने की बात लिखी है। हालांकि अब तक घटना के पीछे की वजह साफ नहीं है। पत्नी ने मांगे 30 लाख रुपए संदीप के मामा कर्म सिंह ने बताया कि संदीप की उसकी पत्नी के साथ अनबन चल रही थी। सालभर से उसकी पत्नी मायके में रह रही है। उसकी पत्नी ने समझौते करने के एवज में उससे 30 लाख रुपए मांगे थे। इस बात को लेकर शायद उसका भांजा परेशान था। मोबाइल से हुई पहचान GRP को मौके से मोबाइल, चार्जर, फटा रुमाल (सुसाइड नोट), पेन और एक्टिवा की RC बरामद हुई। मोबाइल नंबर से कॉल करके GRP ने पहचान की कोशिश की। रिश्तेदार के जरिए उसकी पहचान हो गई। GRP ने संदीप के घरवालों तक भी सूचना पहुंचा दी। मंगलवार को लापता हुआ कर्म सिंह के मुताबिक, बीते मंगलवार 16 को उसका भांजा संदीप बैंक ड्यूटी के लिए निकला, लेकिन शाम तक घर नहीं लौटा। कल बुधवार सुबह करीब 7:30 बजे शाहाबाद-मोहड़ी के बीच नलवी से 2 किमी आगे (किलोमीटर 184/4) रेलवे ट्रैक पर उसका आधा कटा हुआ शव मिला। घरवालों के बयान पर कार्रवाई GRP के जांच अधिकारी रणधीर सिंह ने कहा कि पोस्टमॉर्टम से मौत का कारण स्पष्ट होगा कि संदीप ने सुसाइड किया या फिर उसका एक्सीडेंट हो गया। हालांकि घटनास्थल से बरामद सामान सुसाइड की तरफ इशारा करते हैं। परिजनों के बयान दर्ज के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कुरुक्षेत्र के शाहाबाद में रेलवे ट्रैक के पास मिले बैंककर्मी के शव का आज (गुरुवार) को पोस्टमॉर्टम होगा। सूचना पाकर बीती शाम ही बैंककर्मी के परिजन कुरुक्षेत्र आ गए थे। वहीं, राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) शव के पास से रुमाल पर लिखे नोट के बारे में उसके परिवार से पूछताछ कर रही है। जानकारी के मुताबिक, कल GRP को घटनास्थल से फटा हुआ रुमाल मिला था। इस रुमाल पर बैंककर्मी बलजोत उर्फ संदीप सिंह ने करीब 21 लाख रुपए का हिसाब लिखा हुआ था। इस रकम को उसने अपने मां-बाप तक पहुंचाने की बात लिखी है। हालांकि अब तक घटना के पीछे की वजह साफ नहीं है। पत्नी ने मांगे 30 लाख रुपए संदीप के मामा कर्म सिंह ने बताया कि संदीप की उसकी पत्नी के साथ अनबन चल रही थी। सालभर से उसकी पत्नी मायके में रह रही है। उसकी पत्नी ने समझौते करने के एवज में उससे 30 लाख रुपए मांगे थे। इस बात को लेकर शायद उसका भांजा परेशान था। मोबाइल से हुई पहचान GRP को मौके से मोबाइल, चार्जर, फटा रुमाल (सुसाइड नोट), पेन और एक्टिवा की RC बरामद हुई। मोबाइल नंबर से कॉल करके GRP ने पहचान की कोशिश की। रिश्तेदार के जरिए उसकी पहचान हो गई। GRP ने संदीप के घरवालों तक भी सूचना पहुंचा दी। मंगलवार को लापता हुआ कर्म सिंह के मुताबिक, बीते मंगलवार 16 को उसका भांजा संदीप बैंक ड्यूटी के लिए निकला, लेकिन शाम तक घर नहीं लौटा। कल बुधवार सुबह करीब 7:30 बजे शाहाबाद-मोहड़ी के बीच नलवी से 2 किमी आगे (किलोमीटर 184/4) रेलवे ट्रैक पर उसका आधा कटा हुआ शव मिला। घरवालों के बयान पर कार्रवाई GRP के जांच अधिकारी रणधीर सिंह ने कहा कि पोस्टमॉर्टम से मौत का कारण स्पष्ट होगा कि संदीप ने सुसाइड किया या फिर उसका एक्सीडेंट हो गया। हालांकि घटनास्थल से बरामद सामान सुसाइड की तरफ इशारा करते हैं। परिजनों के बयान दर्ज के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।