किसान का मिला शव, एक शाम पहले से था गायब:अररिया में पोस्टमॉर्टम होने पर मौत के कारणों की जानकारी मिलेगी, परिजन ने नहीं दिया आवेदन
अररिया के नरपतगंज प्रखंड स्थित कौसकापूर गांव में सोमवार को एक किसान(60) का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान शिवजी दास के रूप में की गई है, जो रविवार शाम से लापता थे। शव नो मैंस लैंड के पास पाया गया है, जिससे घटना को लेकर हत्या की आशंका भी जताई जा रही है। मृतक के बेटे मिट्ठू कुमार दास ने बताया कि उनके पिता रविवार शाम करीब 6 बजे घर से निकले थे, लेकिन रात तक वापस नहीं लौटे। सोमवार सुबह स्थानीय लोगों ने फोन कर परिवार को शव मिलने की सूचना दी। नो मैंस लैंड के पास मिला शव घटना की जानकारी मिलते ही फुलकाहा थाना अध्यक्ष अमर कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भेजा गया। थाना अध्यक्ष ने बताया कि अब तक परिजनों की ओर से कोई लिखित आवेदन नहीं मिला है, आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। कुछ लोग इसे हत्या की साजिश मान रहे हैं तो कुछ इसे प्राकृतिक मौत बता रहे हैं। पुलिस ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के असल कारणों का खुलासा हो सकेगा। आस-पास के लोगों से पूछताछ जारी पुलिस घटनास्थल के आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। थानाध्यक्ष ने भरोसा दिलाया है कि सभी पहलुओं की गहराई से जांच की जा रही है और जल्द ही सच्चाई सामने लाई जाएगी।
