एशिया कप हॉकी में भारतीय महिलाओं का दबदबा, सिंगापुर को 12-0 से रौंदा
चीन में हो रहे महिला हॉकी एशिया कप 2025 में सोमवार 8 सितंबर को भारतीय महिला हॉकी टीम ने सिंगापुर को 12-0 से हरा दिया। भारत की इस जीत में नवनीत कौर और मुमताज खान ने अहम भूमिका निभाई। जहां नवनीत (14वें, 18वें और 28वें मिनट) और मुमताज खान (दूसरे, 32वें और 38वें मिनट) के अलावा नेहा, लालरेम्सियामी (13वें), शर्मिला देवी (45वें मिनट) और ऋतुजा पिसल (52वें मिनट) ने भी भारत के लिए गोल दागे। नेहा ने 11वें और 38वें मिनट में दो गोल किए। विश्व में 10वें नंबर की टीम भारत ने पिछले हफ्ते अपने पहले मैच में थाईलैंड को 11-0 से हराया था। वहीं इसके बाद जापान के खिलाफ 2-2 से ड्रॉ खेला था। सिंगापुर विश्व रैंकिंग में 34वें स्थान पर है। इस टू्र्नामेंट में आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं और दोनों पूलों से शीर्ष दो टीमें सुपर 4 चरण के लिए क्वालीफाई करेंगी। सुपर 4 में टॉप 2 टीमें 14 सितंबर को होने वाले फाइनल में खेलेंगी। एशिया कप जीतने वाली टीम बेल्जियम और नीदरलैंड्स में होने वाले 2026 महिला वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करेंगी। वहीं मैच की बात करें तो, चौथे क्वार्टर को छोड़ दिया जाए तो सिम वैलेरी की अगुवाई वाली टीम सलीमा टेटे ब्रिगेड के सामने संघर्ष करती दिखी। भारतीय महिलाओं ने शुरू से ही दबदबा बनाया। भारत ने पहले क्वार्टर में 4 गोल दागे। दूसरे क्वार्टर में स्कोरलाइन को 7-0 कर दिया। हॉफ टाइम के बाद भारत ने 5 गोल दागे। तीसरे क्वार्टर में 4 और आखिरी क्वार्टर में एक गोल किया। That's one way to wrap up the Pool stage! ????#HockeyIndia #IndiaKaGame #WomensAsiaCup2025 pic.twitter.com/A2twzUoyTX— Hockey India (@TheHockeyIndia) September 8, 2025

चीन में हो रहे महिला हॉकी एशिया कप 2025 में सोमवार 8 सितंबर को भारतीय महिला हॉकी टीम ने सिंगापुर को 12-0 से हरा दिया। भारत की इस जीत में नवनीत कौर और मुमताज खान ने अहम भूमिका निभाई। जहां नवनीत (14वें, 18वें और 28वें मिनट) और मुमताज खान (दूसरे, 32वें और 38वें मिनट) के अलावा नेहा, लालरेम्सियामी (13वें), शर्मिला देवी (45वें मिनट) और ऋतुजा पिसल (52वें मिनट) ने भी भारत के लिए गोल दागे। नेहा ने 11वें और 38वें मिनट में दो गोल किए।
विश्व में 10वें नंबर की टीम भारत ने पिछले हफ्ते अपने पहले मैच में थाईलैंड को 11-0 से हराया था। वहीं इसके बाद जापान के खिलाफ 2-2 से ड्रॉ खेला था। सिंगापुर विश्व रैंकिंग में 34वें स्थान पर है। इस टू्र्नामेंट में आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं और दोनों पूलों से शीर्ष दो टीमें सुपर 4 चरण के लिए क्वालीफाई करेंगी। सुपर 4 में टॉप 2 टीमें 14 सितंबर को होने वाले फाइनल में खेलेंगी। एशिया कप जीतने वाली टीम बेल्जियम और नीदरलैंड्स में होने वाले 2026 महिला वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करेंगी।
वहीं मैच की बात करें तो, चौथे क्वार्टर को छोड़ दिया जाए तो सिम वैलेरी की अगुवाई वाली टीम सलीमा टेटे ब्रिगेड के सामने संघर्ष करती दिखी। भारतीय महिलाओं ने शुरू से ही दबदबा बनाया। भारत ने पहले क्वार्टर में 4 गोल दागे। दूसरे क्वार्टर में स्कोरलाइन को 7-0 कर दिया। हॉफ टाइम के बाद भारत ने 5 गोल दागे। तीसरे क्वार्टर में 4 और आखिरी क्वार्टर में एक गोल किया।
That's one way to wrap up the Pool stage! ????#HockeyIndia #IndiaKaGame #WomensAsiaCup2025 pic.twitter.com/A2twzUoyTX— Hockey India (@TheHockeyIndia) September 8, 2025