उदास और निराश चेहरे पर मुस्कान बिखेर रही है "ऑपरेशन स्माइल" टीम।*

उदास और निराश चेहरे पर मुस्कान बिखेर रही है "ऑपरेशन स्माइल" टीम।*

Oct 26, 2024 - 15:35
 0
उदास और निराश चेहरे पर मुस्कान बिखेर रही है "ऑपरेशन स्माइल" टीम।*

*उदास और निराश चेहरे पर मुस्कान बिखेर रही है "ऑपरेशन स्माइल" टीम।*

*एसएसपी ऊधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में ऑपरेशन स्माइल टीम ने 14 गुमशुदा किए बरामद।*

*स्माइल टीम ने जनवरी 2022 से गुमशुदा बालक को दिल्ली से बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द।*

श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड महोदय द्वारा गुमशुदा बच्चों, महिलाओं, व पुरुषों की तलाश एवं पुनर्वास हेतु प्रदेश भर में दिनांक 15.10.2024 से दिनांक 15.12.2024 तक 02 माह का ऑपरेशन स्माइल अभियान चलाया जा रहा है।

 इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय उधम सिंह नगर के निर्देशानुसार व सुश्री निहारिका तोमर सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी महोदय ऑपरेशन रुद्रपुर उधम सिंह नगर /नोडल अधिकारी ऑपरेशन स्माइल टीम के पर्यवेक्षण मे जनपद में गुमशुदाओं की बरामदगी हेतु 04 टीमों का गठन किया गया है।गठित ऑपरेशन स्माईल टीम द्वारा गुमशुदा बच्चों की तलाश में जनपद व अन्य राज्यों के ऐसे स्थान जहां गुमशुदाओं के मिलने की संभावना अधिक है जैसे शेल्टर होम/ नारी निकेतन/ वृद्धाश्रम/ संप्रेषण गृह/ विशेष ग्रह/ ढाबे/ कारखाने /बस अड्डे रेलवे स्टेशन/ धार्मिक स्थान/ आश्रम/ धर्मशाला, रेलवे स्टेशन ,बस अड्डा में भी जाकर खोए हुए बच्चों की तलाश की गई । गठित टीमों द्वारा विभिन्न राज्यों में तलाश कर 02 लड़के, 02 लड़कियां 02 पुरुष और 08 महिलाएं कुल 14 गुमशुदाओं को बरामद कर उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया।

टीम 04 द्वारा सितारगंज क्षेत्र से जनवरी 2022 से लापता बालक को दिल्ली से बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया।