इस पूर्व खिलाड़ी ने रोहित शर्मा को वनडे से संन्यास लेने की दी सलाह, जानें क्या कहा?

हाल ही में रोहित शर्मा को वनडे कप्तानी से हटा कर शुभमन गिल को टेस्ट के बाद वनडे का कप्तान बना दिया गया है। रोहित ने वाइट बॉल के पिछले 3 आईसीसी टूर्नामेंट्स में तीनों में ही भारत को फाइनल में पहुंचाया था और दो में चैंपियन भी बनाया था। 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में उनकी अगुवाई में टीम अजेय रही थी लेकिन दुर्भाग्य से फाइनल में हार गई। हालांकि, इतनी कामयाबी के बाद रोहित को वनडे कप्तानी से हटाने जाने का फैसला कई पूर्व क्रिकेटरों को पच नहीं रहा। इस कड़ी में मनोज तिवारी ने हिटमैन को वनडे से संन्यास लेने तक की सलाह दे दी है। रोहित शर्मा 38 साल के हैं। वह टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को पहले ही अलविदा कह चुके हैं। उनके वनडे फॉर्मेट में खेलना जारी रखने के लिए 2027 के वनडे वर्ल्ड कप से जोड़कर देखा जा रहा है कि वह 2023 की कसक 2027 में पूरी करना चाहते हैं। हालांकि, अगले वर्ल्ड कप वह खेलेंगे या नहीं, उन्हें टीम में रखा जाएगा या नहीं ये अभी साफ नहीं हो पाया है। इस बीच पूर्व बल्लेबाज मनोज तिवारी ने उनसे गुजारिश की है कि वह बीसीसीआई के इस तरह के रवैये को और न झेलें और वनडे से रिटायरमेंट ले लें। मनोज तिवारी ने बीसीसीआई पर रोहित शर्मा के अपमान का आरोप लगाते हुए कहा कि ये अब आगे सिर्फ बढ़ेगा ही। भारत के महानतम बल्लेबाजों में से एक का और ज्यादा अपमान हो, उससे अच्छा है कि वह इस बेइज्जती को ही टाल दें। क्रिकट्रैकर से मनोज तिवारी ने कहा कि, मुझे नहीं लगता कि रोहित शर्मा वाकई उनके प्लान में हैं। अब सबकुछ उनके प्रदर्शन पर निर्भर करता है। अगर मैं रोहित शर्मा होता तो मैं इसके बाद रिटायरमेंट के बारे में सोचता। उनके जैसा खिलाड़ी इस तरह का अपमान डिजर्व नहीं करता। तिवारी ने आगे कहा कि, उन्होंने सिर्फ एक नहीं दो आईसीसी ट्रॉफी जीती। वह वनडे वर्ल्ड कप में भी इसके बहुत करीब पहुंचे थे, कप्तान और खिलाड़ी दोनों के तौर पर बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया। ये मत भूलिए कि उनके नाम आईपीएल की 5 ट्रॉफियां भी हैं। इन सबके बाद भी उनके साथ ऐसा सलूक ठीक नहीं है।  

Oct 8, 2025 - 17:07
 0
इस पूर्व खिलाड़ी ने रोहित शर्मा को वनडे से संन्यास लेने की दी सलाह, जानें क्या कहा?
हाल ही में रोहित शर्मा को वनडे कप्तानी से हटा कर शुभमन गिल को टेस्ट के बाद वनडे का कप्तान बना दिया गया है। रोहित ने वाइट बॉल के पिछले 3 आईसीसी टूर्नामेंट्स में तीनों में ही भारत को फाइनल में पहुंचाया था और दो में चैंपियन भी बनाया था। 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में उनकी अगुवाई में टीम अजेय रही थी लेकिन दुर्भाग्य से फाइनल में हार गई। हालांकि, इतनी कामयाबी के बाद रोहित को वनडे कप्तानी से हटाने जाने का फैसला कई पूर्व क्रिकेटरों को पच नहीं रहा। इस कड़ी में मनोज तिवारी ने हिटमैन को वनडे से संन्यास लेने तक की सलाह दे दी है। 

रोहित शर्मा 38 साल के हैं। वह टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को पहले ही अलविदा कह चुके हैं। उनके वनडे फॉर्मेट में खेलना जारी रखने के लिए 2027 के वनडे वर्ल्ड कप से जोड़कर देखा जा रहा है कि वह 2023 की कसक 2027 में पूरी करना चाहते हैं। हालांकि, अगले वर्ल्ड कप वह खेलेंगे या नहीं, उन्हें टीम में रखा जाएगा या नहीं ये अभी साफ नहीं हो पाया है। इस बीच पूर्व बल्लेबाज मनोज तिवारी ने उनसे गुजारिश की है कि वह बीसीसीआई के इस तरह के रवैये को और न झेलें और वनडे से रिटायरमेंट ले लें। 

मनोज तिवारी ने बीसीसीआई पर रोहित शर्मा के अपमान का आरोप लगाते हुए कहा कि ये अब आगे सिर्फ बढ़ेगा ही। भारत के महानतम बल्लेबाजों में से एक का और ज्यादा अपमान हो, उससे अच्छा है कि वह इस बेइज्जती को ही टाल दें।
 
क्रिकट्रैकर से मनोज तिवारी ने कहा कि, मुझे नहीं लगता कि रोहित शर्मा वाकई उनके प्लान में हैं। अब सबकुछ उनके प्रदर्शन पर निर्भर करता है। अगर मैं रोहित शर्मा होता तो मैं इसके बाद रिटायरमेंट के बारे में सोचता। उनके जैसा खिलाड़ी इस तरह का अपमान डिजर्व नहीं करता। 

तिवारी ने आगे कहा कि, उन्होंने सिर्फ एक नहीं दो आईसीसी ट्रॉफी जीती। वह वनडे वर्ल्ड कप में भी इसके बहुत करीब पहुंचे थे, कप्तान और खिलाड़ी दोनों के तौर पर बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया। ये मत भूलिए कि उनके नाम आईपीएल की 5 ट्रॉफियां भी हैं। इन सबके बाद भी उनके साथ ऐसा सलूक ठीक नहीं है।