अखिलेश यादव का फेसबुक अकाउंट सस्पेंड:सपा नेता पूजा शुक्ला ने X पर लिखा- फेसबुक का अहंकार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का फेसबुक पेज सस्पेंड कर दिया गया है। इस पेज पर आखिरी पोस्ट क्या की गई थी, इसकी जानकारी नहीं मिली है। फेसबुक ने कोई वॉर्निंग दी थी या नहीं, यह भी पता नहीं चल पाया है। फिलहाल इससे सपाइयों में फेसबुक को लेकर काफी आक्रोश है। लखनऊ नॉर्थ से प्रत्याशी रहीं सपा नेता पूजा शुक्ला ने X पर लिखा, फेसबुक ने अपनी हदें पार कर दीं हैं। उसने अखिलेश यादव जी का आधिकारिक पेज बिना किसी चेतावनी या सूचना के निलंबित कर दिया है। यह कोई साधारण अकाउंट नहीं है। यह अखिलेश यादव जी हैं, लाखों लोगों की आवाज़! फेसबुक को अपनी सीमाओं का ध्यान रखना चाहिए—वह लोकतंत्र को दबा नहीं सकता। समाजवादियों, अब फेसबुक को होश में लाने का समय आ गया है! ऐसा अहंकार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। खबर अपडेट हो रही है...
