हरियाणा में देर रात सिरसा का एसपी बदला:आईपीएस मयंक गुप्ता को हटाया; दीपक सहारण को लगाया, 2014 बैच के आईपीएस अधिकारी
हरियाणा सरकार ने देर रात दो आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया। जारी ट्रांसफर ऑर्डर में सिरसा एसपी मयंक को हटाकर उनके स्थान पर आईपीएस दीपक सहारण को ये जिम्मेदारी दी गई है। दीपक 2014 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। सबसे खास बात यह है कि मयंक गुप्ता को अभी कहीं नियुक्ति नहीं दी गई है। ट्रांसफर ऑर्डर में लिखा है कि पोस्टिंग ऑर्डर सेपरेटली जारी किए जाएंगे। यहां पढ़िए ऑर्डर...



