सिरसा में सड़कों की हालत खस्ता, प्रोजेक्ट अटकें:MLA ने चीफ इंजिनियर से की बात, बोले-अफसरों ने सिस्टम बना रखा, काम नहीं
सिरसा में बरसाती सीजन के बीत जाने के बावजूद भी सड़कों की मैंटेनेंस या रिपेयर का काम शुरू नहीं हो पाया है। मेन सड़कों की हालत खस्ता हो चुकी है। सड़कों के बीचों-बीच या साइड में जगह-जगह पर खुदाई करके छोड़ा हुआ है। सरकार ने दावा किया था कि बरसाती सीजन खत्म होने के बाद सड़कों को पेंचवर्क का कार्य किया जाएगा। हकीकत कुछ ओर हैं। सड़कें गड्डों में तब्दील हो चुकी है। इसका खामियाजा सिरसावासियों को भुगतना पड़ रहा है। शहर में रेलवे अंडरपास सहित अन्य प्रोजेक्ट भी अटकें हुए हैं, जो सिरे नहीं चढ़ पा रहे। शहर में विकास कार्यों को लेकर पार्षदों में भी नाराजगी अभी तक दूर नहीं हो पाई है। पार्षदों का आरोप है कि उनके किस वार्ड में कितने काम शुरू होंगे या चल रहे हैं। उसकी पूरी डिटेल तक नहीं। खासकर ठेकेदार लापरवाही बरत रहे हैं। सिरसा विधायक गोकुल सेतिया भी शहर में सफाई व्यवस्था, पानी निकासी एवं टूटी सड़कों के हाल पर नगर परिषद व सरकार पर तंज कस चुके हैं। विधायक सेतिया यह भी कह चुके हैं कि ट्रिपल इंजन सरकार है। फिर भी काम नहीं करवा पा रहे। शहर में पानी निकासी का हाल लोगों ने बरसाती सीजन में देखा है कि किस तरह पब्लिक हेल्थ और नगर परिषद ने काम करवाया है।इस मामले पर विधायक सेतिया ने फेसबुक पर लाइव आकर भी तंज कसा था। एक-एक साल बीत गया, पर अंडरपास का काम शुरू नहीं हुआ : सेतिया विधायक सेतिया बोले कि टाउन पार्क के साथ छोटा फाटक पर अंडरपास के लिए साढ़े 8 करोड का टेंडर पास हुआ था। दिसंबर 2024 में गर्ग कंस्ट्रक्शन कंपनी को अलॉट हुआ था और जनवरी में एग्रीमेंट हुआ था। बीएंडआर ने पब्लिक हेल्थ को टेंडर की रकम भी जमा करवा रखी है। इसके तहत पानी एवं सीवरेज लाइन शिफ्ट की जानी है। यह रकम फरवरी-मार्च में जमा कराई गई। अगर इसी तरह एक-एक साल गुजर जाएगा तो कोई प्रोग्रेस भी नहीं है, ऐसे कैसे काम होगा। इस पर विधायक सेतिया ने हिसार रेंज के पब्लिक हेल्थ के चीफ इंजिनियर को फोन मिलाया तो उन्होंने कहा कि वह इसे चेक कराएंगे। अगली कार्रवाई करेंगे। पानी निकासी पर इंजन चलते नहीं, बिल फर्जी बना रहे : सेतिया विधायक सेतिया बोले कि हरियाणा में ऑफिसर ने एक सिस्टम बना रखा है। बरसाती सीजन में पानी निकालने को निम्न स्तर पर इंजन लगा रखे थे। कोई ऐसा सिस्टम नहीं कि ड्रेनेज बनाई जाए। पानी निकासी की लाइनों की सफाई कागजों में हो जाती है, वास्तव में नहीं होती। इंजन दिन में दो से तीन घंटे चलते हैं और 24 घंटे का तेल के बिल बना लिए जाते हैं। इसी तरह गांवों के हालात है। गलियों-सड़कों के लिए लगाए टेंडर : चेयरमैन नगर परिषद के चेयरमैन वीर शांति स्वरूप का कहना है कि हाल ही में 40 से 50 करोड़ रुपए के टेंडर लगाए गए हैं। इसमें गलियों से लेकर सड़कों और पार्कों के विकास कार्य किए जाने हैं। अभी शहर में स्ट्रोंग वाटर का काम भी चल रहा है। जल्द ही यह काम शुरू होंगे। इसके बाद सभी समस्याओं का समाधान हो जाएगा।
सिरसा में बरसाती सीजन के बीत जाने के बावजूद भी सड़कों की मैंटेनेंस या रिपेयर का काम शुरू नहीं हो पाया है। मेन सड़कों की हालत खस्ता हो चुकी है। सड़कों के बीचों-बीच या साइड में जगह-जगह पर खुदाई करके छोड़ा हुआ है। सरकार ने दावा किया था कि बरसाती सीजन खत्म होने के बाद सड़कों को पेंचवर्क का कार्य किया जाएगा। हकीकत कुछ ओर हैं। सड़कें गड्डों में तब्दील हो चुकी है। इसका खामियाजा सिरसावासियों को भुगतना पड़ रहा है। शहर में रेलवे अंडरपास सहित अन्य प्रोजेक्ट भी अटकें हुए हैं, जो सिरे नहीं चढ़ पा रहे। शहर में विकास कार्यों को लेकर पार्षदों में भी नाराजगी अभी तक दूर नहीं हो पाई है। पार्षदों का आरोप है कि उनके किस वार्ड में कितने काम शुरू होंगे या चल रहे हैं। उसकी पूरी डिटेल तक नहीं। खासकर ठेकेदार लापरवाही बरत रहे हैं। सिरसा विधायक गोकुल सेतिया भी शहर में सफाई व्यवस्था, पानी निकासी एवं टूटी सड़कों के हाल पर नगर परिषद व सरकार पर तंज कस चुके हैं। विधायक सेतिया यह भी कह चुके हैं कि ट्रिपल इंजन सरकार है। फिर भी काम नहीं करवा पा रहे। शहर में पानी निकासी का हाल लोगों ने बरसाती सीजन में देखा है कि किस तरह पब्लिक हेल्थ और नगर परिषद ने काम करवाया है।इस मामले पर विधायक सेतिया ने फेसबुक पर लाइव आकर भी तंज कसा था। एक-एक साल बीत गया, पर अंडरपास का काम शुरू नहीं हुआ : सेतिया विधायक सेतिया बोले कि टाउन पार्क के साथ छोटा फाटक पर अंडरपास के लिए साढ़े 8 करोड का टेंडर पास हुआ था। दिसंबर 2024 में गर्ग कंस्ट्रक्शन कंपनी को अलॉट हुआ था और जनवरी में एग्रीमेंट हुआ था। बीएंडआर ने पब्लिक हेल्थ को टेंडर की रकम भी जमा करवा रखी है। इसके तहत पानी एवं सीवरेज लाइन शिफ्ट की जानी है। यह रकम फरवरी-मार्च में जमा कराई गई। अगर इसी तरह एक-एक साल गुजर जाएगा तो कोई प्रोग्रेस भी नहीं है, ऐसे कैसे काम होगा। इस पर विधायक सेतिया ने हिसार रेंज के पब्लिक हेल्थ के चीफ इंजिनियर को फोन मिलाया तो उन्होंने कहा कि वह इसे चेक कराएंगे। अगली कार्रवाई करेंगे। पानी निकासी पर इंजन चलते नहीं, बिल फर्जी बना रहे : सेतिया विधायक सेतिया बोले कि हरियाणा में ऑफिसर ने एक सिस्टम बना रखा है। बरसाती सीजन में पानी निकालने को निम्न स्तर पर इंजन लगा रखे थे। कोई ऐसा सिस्टम नहीं कि ड्रेनेज बनाई जाए। पानी निकासी की लाइनों की सफाई कागजों में हो जाती है, वास्तव में नहीं होती। इंजन दिन में दो से तीन घंटे चलते हैं और 24 घंटे का तेल के बिल बना लिए जाते हैं। इसी तरह गांवों के हालात है। गलियों-सड़कों के लिए लगाए टेंडर : चेयरमैन नगर परिषद के चेयरमैन वीर शांति स्वरूप का कहना है कि हाल ही में 40 से 50 करोड़ रुपए के टेंडर लगाए गए हैं। इसमें गलियों से लेकर सड़कों और पार्कों के विकास कार्य किए जाने हैं। अभी शहर में स्ट्रोंग वाटर का काम भी चल रहा है। जल्द ही यह काम शुरू होंगे। इसके बाद सभी समस्याओं का समाधान हो जाएगा।