सुगंध दशमी पर जैन मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़:चंदन की धूप से महके जिनालय, महिलाओं ने किए व्रत-उपवास

बाड़ा पदमपुरा स्थित श्री दिगंबर जैन मंदिर अतिशय क्षेत्र में दशलक्षण महापर्व के छठे दिन सुगंध दशमी का पर्व मनाया गया। मंगलवार, 2 सितंबर को वीतराग धर्म का उत्तम संयम लक्षण के साथ श्रद्धालुओं ने भक्तिभाव से पर्व में हिस्सा लिया। श्रद्धालुओं ने अष्ट कर्मों की निर्जरा के लिए धूपाणों में अग्नि पर धूप खेई। कस्बे और आसपास के सभी दिगंबर जैन मंदिरों में चंदन की सुगंध फैल गई। कोटखावदा के अमन जैन ने बताया कि इस अवसर पर महिलाओं ने सुगंध दशमी के व्रत और उपवास रखे। कई महिलाओं ने सुगंध दशमी व्रत कथा की पूजा के साथ उद्यापन भी किया।

Sep 2, 2025 - 22:17
 0
सुगंध दशमी पर जैन मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़:चंदन की धूप से महके जिनालय, महिलाओं ने किए व्रत-उपवास
बाड़ा पदमपुरा स्थित श्री दिगंबर जैन मंदिर अतिशय क्षेत्र में दशलक्षण महापर्व के छठे दिन सुगंध दशमी का पर्व मनाया गया। मंगलवार, 2 सितंबर को वीतराग धर्म का उत्तम संयम लक्षण के साथ श्रद्धालुओं ने भक्तिभाव से पर्व में हिस्सा लिया। श्रद्धालुओं ने अष्ट कर्मों की निर्जरा के लिए धूपाणों में अग्नि पर धूप खेई। कस्बे और आसपास के सभी दिगंबर जैन मंदिरों में चंदन की सुगंध फैल गई। कोटखावदा के अमन जैन ने बताया कि इस अवसर पर महिलाओं ने सुगंध दशमी के व्रत और उपवास रखे। कई महिलाओं ने सुगंध दशमी व्रत कथा की पूजा के साथ उद्यापन भी किया।