देश के एविएशन नेटवर्क का विंटर शेड्यूल जारी:ऑपरेशनल मैप में हिसार एयरपोर्ट का नाम; मार्च 2026 तक प्रभावी रहेगा शेड्यूल
देश के डोमेस्टिक एविएशन नेटवर्क के विंटर सीजन के विस्तार में हरियाणा के हिसार एयरपोर्ट का नाम भी जुड़ गया है। हिसार एयरपोर्ट को नए हवाई अड्डे विंटर शेड्यूल 2025 (WS25) के अंतर्गत ऑपरेशनल मैप में शामिल किया जाएगा। नया शेड्यूल, जो 26 अक्टूबर 2025 से 28 मार्च 2026 तक प्रभावी रहेगा। पिछले वर्ष के विंटर शेड्यूल की तुलना में वीकली डिपार्चर में 5.95 प्रतिशत की वृद्धि का प्रस्ताव रखा गया है। नए हवाई अड्डे के WS25 ऑपरेशनल मैप में हिसार एयरपोर्ट का नाम शामिल होने के कई फायदे होंगे, जैसे कि वैश्विक कनेक्टिविटी में वृद्धि, यात्रियों के लिए दूसरे स्थानों के लिए अधिक सीधी उड़ानें मिल पाएंगी, एयरलाइंस के लिए नए मार्गों के अवसर मिलेंगे। इससे दिल्ली-एनसीआर और मुंबई जैसे प्रमुख क्षेत्रों में ग्लोबल एविएशन हब बनने की उम्मीद बढ़ेगी।
कामर्शियल एक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगा नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कहा है कि अपडेट शेड्यूल एयरलाइनों के रीजनल कनेक्टिविटी के विस्तार और टियर-2 व टियर-3 शहरों में बेहतर कनेक्टिविटी पर बढ़ते ध्यान को दर्शाती है। हिसार, अमरावती, पूर्णिया और रूपसी के जुड़ने से इन क्षेत्रों में सुगमता और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। रीजनल कनेक्टिविटी विस्तार होगा आंकड़ों के अनुसार, देश भर के 126 हवाई अड्डों से कुल 26,495 वीकली डिपार्चर को मंजूरी दी गई है। इसकी तुलना में, ग्रीष्मकालीन अनुसूची 2025 (SS 25) के तहत 129 हवाई अड्डों से 25,610 वीकली डिपार्चर का संचालन किया गया। जबकि हिसार और अमरावती जैसे नए हवाई अड्डे रीजनल कनेक्टिविटी के विस्तार को दर्शाते हैं, इस मौसम में अलीगढ़, मुरादाबाद, चित्रकूट, भावनगर, लुधियाना, पाकयोंग और श्रावस्ती हवाई अड्डों पर परिचालन स्थगित कर दिया गया है। 26 नवंबर से लागू होगा नया शेड्यूल हिसार के महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट का विंटर शेड्यूल 26 नवंबर से लागू हो रहा है। जिससे फ्लाइट की टाइमिंग में बदलाव हो रहा है। हिसार से जयपुर, अयोध्या और दिल्ली फ्लाइट अब सप्ताह में दो बार उड़ेगी। वहीं हिसार से चंडीगढ़ की फ्लाइट सप्ताह में 3 दिन उड़ान भरेगी। इससे पहले हिसार-अयोध्या, हिसार-दिल्ली और हिसार-जयपुर फ्लाइट सप्ताह में एक ही दिन उड़ान भरती थी। जबकि चंडीगढ़ फ्लाइट सप्ताह में दो दिन बुधवार और शनिवार उड़ान भरती थी। इसी के साथ नए विंटर शेड्यूल में जम्मू और अहमदाबाद की फ्लाइट शुरू करने की कोई संभावना अभी नहीं बनी है।
देश के डोमेस्टिक एविएशन नेटवर्क के विंटर सीजन के विस्तार में हरियाणा के हिसार एयरपोर्ट का नाम भी जुड़ गया है। हिसार एयरपोर्ट को नए हवाई अड्डे विंटर शेड्यूल 2025 (WS25) के अंतर्गत ऑपरेशनल मैप में शामिल किया जाएगा। नया शेड्यूल, जो 26 अक्टूबर 2025 से 28 मार्च 2026 तक प्रभावी रहेगा। पिछले वर्ष के विंटर शेड्यूल की तुलना में वीकली डिपार्चर में 5.95 प्रतिशत की वृद्धि का प्रस्ताव रखा गया है। नए हवाई अड्डे के WS25 ऑपरेशनल मैप में हिसार एयरपोर्ट का नाम शामिल होने के कई फायदे होंगे, जैसे कि वैश्विक कनेक्टिविटी में वृद्धि, यात्रियों के लिए दूसरे स्थानों के लिए अधिक सीधी उड़ानें मिल पाएंगी, एयरलाइंस के लिए नए मार्गों के अवसर मिलेंगे। इससे दिल्ली-एनसीआर और मुंबई जैसे प्रमुख क्षेत्रों में ग्लोबल एविएशन हब बनने की उम्मीद बढ़ेगी।
कामर्शियल एक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगा नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कहा है कि अपडेट शेड्यूल एयरलाइनों के रीजनल कनेक्टिविटी के विस्तार और टियर-2 व टियर-3 शहरों में बेहतर कनेक्टिविटी पर बढ़ते ध्यान को दर्शाती है। हिसार, अमरावती, पूर्णिया और रूपसी के जुड़ने से इन क्षेत्रों में सुगमता और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। रीजनल कनेक्टिविटी विस्तार होगा आंकड़ों के अनुसार, देश भर के 126 हवाई अड्डों से कुल 26,495 वीकली डिपार्चर को मंजूरी दी गई है। इसकी तुलना में, ग्रीष्मकालीन अनुसूची 2025 (SS 25) के तहत 129 हवाई अड्डों से 25,610 वीकली डिपार्चर का संचालन किया गया। जबकि हिसार और अमरावती जैसे नए हवाई अड्डे रीजनल कनेक्टिविटी के विस्तार को दर्शाते हैं, इस मौसम में अलीगढ़, मुरादाबाद, चित्रकूट, भावनगर, लुधियाना, पाकयोंग और श्रावस्ती हवाई अड्डों पर परिचालन स्थगित कर दिया गया है। 26 नवंबर से लागू होगा नया शेड्यूल हिसार के महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट का विंटर शेड्यूल 26 नवंबर से लागू हो रहा है। जिससे फ्लाइट की टाइमिंग में बदलाव हो रहा है। हिसार से जयपुर, अयोध्या और दिल्ली फ्लाइट अब सप्ताह में दो बार उड़ेगी। वहीं हिसार से चंडीगढ़ की फ्लाइट सप्ताह में 3 दिन उड़ान भरेगी। इससे पहले हिसार-अयोध्या, हिसार-दिल्ली और हिसार-जयपुर फ्लाइट सप्ताह में एक ही दिन उड़ान भरती थी। जबकि चंडीगढ़ फ्लाइट सप्ताह में दो दिन बुधवार और शनिवार उड़ान भरती थी। इसी के साथ नए विंटर शेड्यूल में जम्मू और अहमदाबाद की फ्लाइट शुरू करने की कोई संभावना अभी नहीं बनी है।