उचाना पहुंची बृजेंद्र सिंह की 'सद्भाव यात्रा':सैनी सरकार पर साधा निशाना, बोले- 1 नहीं, 11 साल हो चुके, उनका राज सबको पता है

कांग्रेस पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह की 'सद्भाव यात्रा' बुधवार को उनके गृह क्षेत्र उचाना हलके में पहुंची। थुआ गांव से शुरू हुई इस यात्रा में ग्रामीणों, युवाओं और महिलाओं ने भाग लिया। इस दौरान बृजेंद्र सिंह ने नायब सैनी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा को 1 नहीं, बल्कि 11 साल हो चुके हैं और उनका शासन सबके सामने है। यात्रा का स्वागत ढोल-नगाड़ों के साथ किया गया, जिसमें हलके के लोग बृजेंद्र सिंह के साथ कदम से कदम मिलाकर चलते दिखे। उनके परिवार के सदस्य, पत्नी जसमीत कौर, बेटी कुदरत सिंह और बेटे समरवीर सिंह भी यात्रा में शामिल हुए। यात्रा छात्तर, गुरूकुल खेड़ा, अलीपुरा, करसिंधु, खरकभूरा और पालवां गांवों से गुजरी, जहां उसका जोरदार स्वागत हुआ। 5 अक्टूबर को शुरू हुई थी यात्रा 'सद्भाव यात्रा' के उद्देश्य पर बात करते हुए बृजेंद्र सिंह ने कहा कि 5 अक्टूबर को जिस भावना के साथ यह यात्रा शुरू की गई थी, वह लोगों को छू रही है, जिसके कारण इसे जन समर्थन मिल रहा है। उचाना यह सातवां हलका है, इससे पहले छह हलके पूरे हो चुके हैं। यात्रा आगे उकलाना, आदमपुर और नलवा हलकों में भी पहुंचेगी। नायब सैनी सरकार के एक साल पूरा होने के सवाल पर पूर्व सांसद ने कहा, "एक साल नहीं, बल्कि भाजपा को 11 साल हो चुके हैं। उनका राज जैसा चल रहा है, वह सबके सामने है।" राहुल गांधी के यात्रा में शामिल होने पर बोले- अभी समय लगेगा राहुल गांधी के 'सद्भाव यात्रा' में शामिल होने की संभावना पर बृजेंद्र सिंह ने कहा कि यह सात महीने की यात्रा है और अभी केवल 10-12 दिन ही हुए हैं, इसलिए इसमें अभी समय लगेगा।

Oct 22, 2025 - 19:12
 0
उचाना पहुंची बृजेंद्र सिंह की 'सद्भाव यात्रा':सैनी सरकार पर साधा निशाना, बोले- 1 नहीं, 11 साल हो चुके, उनका राज सबको पता है
कांग्रेस पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह की 'सद्भाव यात्रा' बुधवार को उनके गृह क्षेत्र उचाना हलके में पहुंची। थुआ गांव से शुरू हुई इस यात्रा में ग्रामीणों, युवाओं और महिलाओं ने भाग लिया। इस दौरान बृजेंद्र सिंह ने नायब सैनी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा को 1 नहीं, बल्कि 11 साल हो चुके हैं और उनका शासन सबके सामने है। यात्रा का स्वागत ढोल-नगाड़ों के साथ किया गया, जिसमें हलके के लोग बृजेंद्र सिंह के साथ कदम से कदम मिलाकर चलते दिखे। उनके परिवार के सदस्य, पत्नी जसमीत कौर, बेटी कुदरत सिंह और बेटे समरवीर सिंह भी यात्रा में शामिल हुए। यात्रा छात्तर, गुरूकुल खेड़ा, अलीपुरा, करसिंधु, खरकभूरा और पालवां गांवों से गुजरी, जहां उसका जोरदार स्वागत हुआ। 5 अक्टूबर को शुरू हुई थी यात्रा 'सद्भाव यात्रा' के उद्देश्य पर बात करते हुए बृजेंद्र सिंह ने कहा कि 5 अक्टूबर को जिस भावना के साथ यह यात्रा शुरू की गई थी, वह लोगों को छू रही है, जिसके कारण इसे जन समर्थन मिल रहा है। उचाना यह सातवां हलका है, इससे पहले छह हलके पूरे हो चुके हैं। यात्रा आगे उकलाना, आदमपुर और नलवा हलकों में भी पहुंचेगी। नायब सैनी सरकार के एक साल पूरा होने के सवाल पर पूर्व सांसद ने कहा, "एक साल नहीं, बल्कि भाजपा को 11 साल हो चुके हैं। उनका राज जैसा चल रहा है, वह सबके सामने है।" राहुल गांधी के यात्रा में शामिल होने पर बोले- अभी समय लगेगा राहुल गांधी के 'सद्भाव यात्रा' में शामिल होने की संभावना पर बृजेंद्र सिंह ने कहा कि यह सात महीने की यात्रा है और अभी केवल 10-12 दिन ही हुए हैं, इसलिए इसमें अभी समय लगेगा।