सीकर में BMW गाड़ी बनी आग का गोला:आग लगती देख गाड़ी में सवार 6 लोग नीचे उतरे,हरियाणा से जयपुर जा रहे थे

सीकर के दादिया थाना इलाके में बीती रात सड़क पर चलते हुए बीएमडब्ल्यू गाड़ी में आग लग गई। गाड़ी में छह लोग सवार थे। आग लगते देख सभी लोग गाड़ी से नीचे उतर गए। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना दादिया पुलिस और दमकल को दी। जिन्होंने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। हालांकि घटना में गाड़ी पूरी तरह से जल गई। दरअसल जयपुर निवासी एडवोकेट अभिषेक और उनके परिवार के 6 सदस्य,जिनमें तीन बच्चे भी हैं। सभी रात को हरियाणा के डबवाली से जयपुर जा रहे थे। इसी दौरान दादिया थाना इलाके में गोवर्धन होटल के पास गाड़ी के आगे के हिस्से में आग लगना शुरू हुई। ऐसे में उन्होंने तुरंत सावधानी बरती। तुरंत गाड़ी को रोककर पहले बच्चों को नीचे उतारा। इसके बाद खुद नीचे उतरे और आसपास के लोगों को मदद को बुलाया। आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे। इसके बाद गाड़ी से पूरा समान उतार दिया गया। दमकल मौके पर पहुंचने के बाद करीब 10 से 20 मिनट में आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया। हालांकि गाड़ी काफी ज्यादा जल चुकी थी। गाड़ी में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।

Oct 25, 2025 - 08:03
 0
सीकर में BMW गाड़ी बनी आग का गोला:आग लगती देख गाड़ी में सवार 6 लोग नीचे उतरे,हरियाणा से जयपुर जा रहे थे
सीकर के दादिया थाना इलाके में बीती रात सड़क पर चलते हुए बीएमडब्ल्यू गाड़ी में आग लग गई। गाड़ी में छह लोग सवार थे। आग लगते देख सभी लोग गाड़ी से नीचे उतर गए। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना दादिया पुलिस और दमकल को दी। जिन्होंने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। हालांकि घटना में गाड़ी पूरी तरह से जल गई। दरअसल जयपुर निवासी एडवोकेट अभिषेक और उनके परिवार के 6 सदस्य,जिनमें तीन बच्चे भी हैं। सभी रात को हरियाणा के डबवाली से जयपुर जा रहे थे। इसी दौरान दादिया थाना इलाके में गोवर्धन होटल के पास गाड़ी के आगे के हिस्से में आग लगना शुरू हुई। ऐसे में उन्होंने तुरंत सावधानी बरती। तुरंत गाड़ी को रोककर पहले बच्चों को नीचे उतारा। इसके बाद खुद नीचे उतरे और आसपास के लोगों को मदद को बुलाया। आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे। इसके बाद गाड़ी से पूरा समान उतार दिया गया। दमकल मौके पर पहुंचने के बाद करीब 10 से 20 मिनट में आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया। हालांकि गाड़ी काफी ज्यादा जल चुकी थी। गाड़ी में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।