सहरसा में खड़ी ट्रेन में लगी आग, युवक झुलसा:एक बोगी जलकर राख; जान बचाकर भागे यात्री, बोले- मोबाइल चार्जिंग सॉकेट में हुआ था ब्लास्ट
सहरसा के सोनवर्षा कचहरी स्टेशन पर शुक्रवार की शाम जनसेवा एक्सप्रेस की एक बोगी में आग लग गई। इस दौरान स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। ट्रेन से यात्री कूद कर इधर-उधर भागने लगे। हादसे में सुपौल के डुमरी गांव के रहने वाले सत्यम कुमार (15) झुलस गया। घायल युवक ने बताया कि एक यात्री मोबाइल चार्ज कर रहा था। इसी दौरान मोबाइल चार्जिंग सॉकेट में ब्लास्ट हुआ और बोगी में आग लग गई। सत्यम अंबाला में रहता है। वो अंबाला से छठ पर्व के लिए घर लौट रहा था। बताया जा रहा है कि जनसेवा एक्सप्रेस (14618) अमृतसर से चलकर पूर्णिया कोर्ट जा रही थी। सहरसा स्टेशन पर ट्रेन पहुंची तो बोगी नंबर 247271NR में अचानक आग लग गई। घटना की तस्वीरें देखिए.... आधे घंटे की मशक्कत के बाद बुझी आग हालांकि, स्थानीय लोगों की सूझबूझ और रेलवे के अग्निशमन गाड़ी की मदद से करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस दौरान ट्रेन स्टेशन पर लगभग एक घंटे तक रुकी रही। स्टेशन अधीक्षक संजय कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि 'एक बोगी में आग लग गई थी। घंटे ट्रेन को रोक कर जांच पड़ताल करने के बाद आगे के लिए रवाना कर दिया गया है।'
Oct 25, 2025 - 08:02
0
सहरसा के सोनवर्षा कचहरी स्टेशन पर शुक्रवार की शाम जनसेवा एक्सप्रेस की एक बोगी में आग लग गई। इस दौरान स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। ट्रेन से यात्री कूद कर इधर-उधर भागने लगे। हादसे में सुपौल के डुमरी गांव के रहने वाले सत्यम कुमार (15) झुलस गया। घायल युवक ने बताया कि एक यात्री मोबाइल चार्ज कर रहा था। इसी दौरान मोबाइल चार्जिंग सॉकेट में ब्लास्ट हुआ और बोगी में आग लग गई। सत्यम अंबाला में रहता है। वो अंबाला से छठ पर्व के लिए घर लौट रहा था। बताया जा रहा है कि जनसेवा एक्सप्रेस (14618) अमृतसर से चलकर पूर्णिया कोर्ट जा रही थी। सहरसा स्टेशन पर ट्रेन पहुंची तो बोगी नंबर 247271NR में अचानक आग लग गई। घटना की तस्वीरें देखिए.... आधे घंटे की मशक्कत के बाद बुझी आग हालांकि, स्थानीय लोगों की सूझबूझ और रेलवे के अग्निशमन गाड़ी की मदद से करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस दौरान ट्रेन स्टेशन पर लगभग एक घंटे तक रुकी रही। स्टेशन अधीक्षक संजय कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि 'एक बोगी में आग लग गई थी। घंटे ट्रेन को रोक कर जांच पड़ताल करने के बाद आगे के लिए रवाना कर दिया गया है।'
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.