पटना में जेपी गंगा पथ पर सेल्फी प्वाइंट तैयार:लोगों की सैर के लिए गार्डन का दिया जा रहा लुक, 15 हजार सजावटी पौधे लगाए जा रहे

पटना में दीघा घाट के पास अर्घ्य देने आने वाले श्रद्धालु अब सेल्फी प्वाइंट पर रुककर सेल्फी भी ले सकते हैं। दरअसल, दीघा गोलंबर से 100 मीटर की दूरी पर जेपी गंगा पथ लिखा सेल्फी प्वाइंट तैयार कर लिया गया है। इसे रंग बिरंगी लाइट से सुसज्जित किया गया है। जेपी गंगा पथ एक पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित किया जा रहा है। फिर यहां लोकनायक जयप्रकाश नारायण की 3D म्यूरल लगेगी, जिसमें उनकी जीवनी के बारे में लिखा रहेगा। इसे दिल्ली के कारीगर GRC मेटेरियल से तैयार करेंगे। यहां लैंडस्केपिंग और ब्यूटीफिकेशन का काम चल रहा है। 13500 स्क्वायर फीट में इसे डेवलप किया जाएगा। जेपी गंगा पथ पर लोगों की सैर के लिए इसे एक गार्डन के रूप में भी विकसित किया जा रहा है। यहां लगभग 15 हजार सजावटी पौधे लगाए जा रहे हैं, जो लोगों को आकर्षित करेंगे। इसमें सबसे खास डेट पाम होगा, जिसे भी लगाया जा रहा है। कुल मिलाकर, करीब 17 तरह के पौधे लगाए जा रहे हैं। इसके साथ ही अलग-अलग डेकोरेटिव लाइट जैसे कि फसाड लाइट, पोस्ट लाइट, हाईलाइटर, गार्डन लाइट लगाए जाएंगे। 15 से ज्यादा आर्क गेट बनाए जाएंगे पूरे प्रोजेक्ट का नाम 'गंगा किनारे' रखा गया है। गंगा की महत्ता को दिखाने के लिए यहां 15 से ज्यादा आर्क गेट बनाए जाएंगे, जिसके ऊपर गंगा के अलग-अलग नाम जैसे मंदाकिनी, देव नदी, भागीरथी, सुरसरिता, जाह्नवी नाम लिखे होंगे। डिजाइनर अमित कुमार ने बताया कि इस आर्क गेट की ऊंचाई 25 फिट होगी और इसका निर्माण चेन्नई के कारीगर करेंगे। वहीं, पटना स्मार्ट सिटी द्वारा तीन अलग-अलग आकार में दुकानें सजने लगी हैं। इन दुकानों को एलसीटी घाट तक लगाया जाएगा। हालांकि, अभी इन दुकानों को आवंटित नहीं किया गया है। अबतक लगभग 50 से 60 दुकानें लगा दी गई हैं, बाकी तैयार की जा रही हैं। इसके अलावा साफ-सफाई को एक चुनौती के रूप में लेते हुए, स्टेनलेस स्टील की 290 डस्टबिन भी लगाई जा रही हैं।

Oct 25, 2025 - 08:02
 0
पटना में जेपी गंगा पथ पर सेल्फी प्वाइंट तैयार:लोगों की सैर के लिए गार्डन का दिया जा रहा लुक, 15 हजार सजावटी पौधे लगाए जा रहे
पटना में दीघा घाट के पास अर्घ्य देने आने वाले श्रद्धालु अब सेल्फी प्वाइंट पर रुककर सेल्फी भी ले सकते हैं। दरअसल, दीघा गोलंबर से 100 मीटर की दूरी पर जेपी गंगा पथ लिखा सेल्फी प्वाइंट तैयार कर लिया गया है। इसे रंग बिरंगी लाइट से सुसज्जित किया गया है। जेपी गंगा पथ एक पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित किया जा रहा है। फिर यहां लोकनायक जयप्रकाश नारायण की 3D म्यूरल लगेगी, जिसमें उनकी जीवनी के बारे में लिखा रहेगा। इसे दिल्ली के कारीगर GRC मेटेरियल से तैयार करेंगे। यहां लैंडस्केपिंग और ब्यूटीफिकेशन का काम चल रहा है। 13500 स्क्वायर फीट में इसे डेवलप किया जाएगा। जेपी गंगा पथ पर लोगों की सैर के लिए इसे एक गार्डन के रूप में भी विकसित किया जा रहा है। यहां लगभग 15 हजार सजावटी पौधे लगाए जा रहे हैं, जो लोगों को आकर्षित करेंगे। इसमें सबसे खास डेट पाम होगा, जिसे भी लगाया जा रहा है। कुल मिलाकर, करीब 17 तरह के पौधे लगाए जा रहे हैं। इसके साथ ही अलग-अलग डेकोरेटिव लाइट जैसे कि फसाड लाइट, पोस्ट लाइट, हाईलाइटर, गार्डन लाइट लगाए जाएंगे। 15 से ज्यादा आर्क गेट बनाए जाएंगे पूरे प्रोजेक्ट का नाम 'गंगा किनारे' रखा गया है। गंगा की महत्ता को दिखाने के लिए यहां 15 से ज्यादा आर्क गेट बनाए जाएंगे, जिसके ऊपर गंगा के अलग-अलग नाम जैसे मंदाकिनी, देव नदी, भागीरथी, सुरसरिता, जाह्नवी नाम लिखे होंगे। डिजाइनर अमित कुमार ने बताया कि इस आर्क गेट की ऊंचाई 25 फिट होगी और इसका निर्माण चेन्नई के कारीगर करेंगे। वहीं, पटना स्मार्ट सिटी द्वारा तीन अलग-अलग आकार में दुकानें सजने लगी हैं। इन दुकानों को एलसीटी घाट तक लगाया जाएगा। हालांकि, अभी इन दुकानों को आवंटित नहीं किया गया है। अबतक लगभग 50 से 60 दुकानें लगा दी गई हैं, बाकी तैयार की जा रही हैं। इसके अलावा साफ-सफाई को एक चुनौती के रूप में लेते हुए, स्टेनलेस स्टील की 290 डस्टबिन भी लगाई जा रही हैं।