गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के करीबी सहयोगी रणदीप मलिक को अमेरिका में संघीय जाँच ब्यूरो (एफबीआई) ने गिरफ्तार कर लिया है। एफबीआई ने लॉरेंस बिश्नोई के करीबी सहयोगी गैंगस्टर रणदीप सिंह उर्फ रणदीप मलिक को अमेरिका में गिरफ्तार किया है। वह कथित तौर पर विदेश में रहते हुए बिश्नोई के निर्देश पर भारत में हत्याओं की साजिश रच रहा था। मलिक दिल्ली के नादिर शाह हत्याकांड में वांछित है, जिसमें उस पर विदेशों से हथियार सप्लाई करने का आरोप है जिनका इस्तेमाल अपराध में किया गया था। उस पर गुरुग्राम और चंडीगढ़ के क्लबों के बाहर विस्फोटों की साजिश रचने का भी आरोप है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, रणदीप सिंह वर्तमान में अमेरिका के जैक्सन पैरिश सुधार केंद्र में बंद है। FBI ने उसकी गिरफ्तारी की जानकारी भारतीय एजेंसियों के साथ साझा की है। इससे पहले लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के दो गुर्गों को पटियाला-अंबाला राजमार्ग पर शंभू गांव के पास से गिरफ्तार किया गया है। पंजाब पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि इन दोनों पर कई आपराधिक मामले दर्ज थे। पुलिस ने उनके पास से एक 9 एमएम ग्लॉक पिस्तौल और छह कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर बताया, ‘‘बड़ी सफलता हासिल करते हुए गैंगस्टर रोधी कार्य बल (एजीटीएफ) पंजाब ने शंभू गांव के पास पटियाला-अंबाला राजमार्ग से लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के दो अति वांछित गुर्गों को गिरफ्तार किया है।
 उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि वे हत्या की एक घटना को अंजाम देने के बाद नेपाल भाग गए थे और विदेशी आकाओं के निर्देश पर पंजाब में एक ‘‘सनसनीखेज अपराध’’ के इरादे से लौटे थे। उन्होंने कहा, ‘‘दोनों आरोपियों का लंबा आपराधिक इतिहास है और उनके खिलाफ विभिन्न आपराधिक कानूनों के तहत पंजाब, दिल्ली, राजस्थान और गुजरात सहित 15 से ज्यादा जघन्य अपराध के मामले दर्ज हैं।’’ डीजीपी ने बताया कि वे हाल में फाजिल्का में भारत रतन उर्फ विक्की की हत्या के मामले में भी वांछित थे।