रोहतक में अवैध पटाखा बिक्री पर पुलिस की रेड:भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद, 3 युवक गिरफ्तार
रोहतक में त्योहारों के मौके पर पुलिस ने पटाखों की अवैध बिक्री और भंडारण पर सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। इस कड़ी में पुलिस ने कलानौर, सुभाष नगर और एमडीयू के नजदीक तीन अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की और तीन युवकों को गिरफ्तार किया। कलानौर थाना एसएचओ सुलेंद्र सिंह ने बताया कि मुख्य सिपाही अजय के नेतृत्व में पुलिस टीम गश्त कर रही थी, जब सूचना मिली कि कलानौर का निवासी विम्पी अपने किराए के कमरे में भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री स्टोर कर रहा है। मकान में छापेमारी के दौरान 30 कार्टून में अनार बम, सुतली बम, फुलझड़ी सहित अन्य पटाखे बरामद किए गए। आरोपी के खिलाफ 9 बी विस्फोटक अधिनियम 1884, 223(ए) और 288 BNS के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तारी की गई। सुभाष नगर से बरामदगी सिविल लाइन थाना की पीएसआई अंकिता ने बताया कि सूचना के आधार पर पीएसआई धीरज के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सुभाष नगर स्थित मकान पर कार्रवाई की। यहां से राकेट, पटाखे और अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद हुई। आरोपी की पहचान तुषार निवासी सेक्टर-14 के रूप में हुई और पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। एमडीयू के नजदीक कार्रवाई प्रभारी थाना PGIMS निरीक्षक रोशनलाल ने बताया कि एमडीयू के पास से पुलिस ने विपिन निवासी जवाहर नगर को विस्फोटक सामग्री के साथ काबू किया। उसके खिलाफ 9 बी विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और आरोपी से पूछताछ जारी है। पुलिस ने बताया कि त्योहारों के दौरान अवैध पटाखों के खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा और किसी भी नियम उल्लंघन करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
