पलवल में फरार आरोपी गिरफ्तार:जानलेवा हमला किया था, CIA ने पकड़ा, दो बदमाश पहले से जेल में

पलवल की सीआईए टीम ने हथौड़ों से जानलेवा हमला करने के मामले में फरार चल रहे तीसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में दो अन्य आरोपी पहले ही गिरफ्तार होकर जेल भेजे जा चुके हैं।पलवल निवासी गजेंद्र सिंह ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनका बेटा मन्नु शाम करीब पांच बजे पृथला गांव जा रहा था। रास्ते में एक स्विफ्ट कार ने उसकी बाइक को टक्कर मारी, जिससे वह सड़क पर गिर गया। कार सवारों ने दोबारा उसके ऊपर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। जब मन्नु वहां से उठा, तो कार से गांव के मंजीत, गुल्लू, मनोज और सुनील उतरे। गुल्लू ने अन्य आरोपियों से हथौड़ा, डंडा और सरिया लाने को कहा और मन्नु पर जानलेवा हमला किया। गजेंद्र सिंह के मौके पर पहुंचने पर आरोपियों ने उन्हें भी जान से मारने की धमकी दी। सरपंची को लेकर मिली धमकी गजेंद्र सिंह ने आरोप लगाया है कि पांच दिन पहले जवाहर (आरोपियों के परिवार का) ने उन्हें सरपंची को लेकर धमकी दी थी। आरोपियों ने इसी रंजिश के चलते इस वारदात को अंजाम दिया। गदपुरी थाना पुलिस ने घायल युवक के पिता की शिकायत पर चार नामजद सहित अन्य के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। इससे पहले, 26 सितंबर को वारदात में शामिल मंजीत और गुल्लू ने अदालत में आत्मसमर्पण किया था। पुलिस ने उन्हें तीन दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ की और उनके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल किए गए दो हथौड़े और गाड़ी बरामद कर जेल भेज दिया था।

Oct 10, 2025 - 22:03
 0
पलवल में फरार आरोपी गिरफ्तार:जानलेवा हमला किया था, CIA ने पकड़ा, दो बदमाश पहले से जेल में
पलवल की सीआईए टीम ने हथौड़ों से जानलेवा हमला करने के मामले में फरार चल रहे तीसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में दो अन्य आरोपी पहले ही गिरफ्तार होकर जेल भेजे जा चुके हैं।पलवल निवासी गजेंद्र सिंह ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनका बेटा मन्नु शाम करीब पांच बजे पृथला गांव जा रहा था। रास्ते में एक स्विफ्ट कार ने उसकी बाइक को टक्कर मारी, जिससे वह सड़क पर गिर गया। कार सवारों ने दोबारा उसके ऊपर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। जब मन्नु वहां से उठा, तो कार से गांव के मंजीत, गुल्लू, मनोज और सुनील उतरे। गुल्लू ने अन्य आरोपियों से हथौड़ा, डंडा और सरिया लाने को कहा और मन्नु पर जानलेवा हमला किया। गजेंद्र सिंह के मौके पर पहुंचने पर आरोपियों ने उन्हें भी जान से मारने की धमकी दी। सरपंची को लेकर मिली धमकी गजेंद्र सिंह ने आरोप लगाया है कि पांच दिन पहले जवाहर (आरोपियों के परिवार का) ने उन्हें सरपंची को लेकर धमकी दी थी। आरोपियों ने इसी रंजिश के चलते इस वारदात को अंजाम दिया। गदपुरी थाना पुलिस ने घायल युवक के पिता की शिकायत पर चार नामजद सहित अन्य के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। इससे पहले, 26 सितंबर को वारदात में शामिल मंजीत और गुल्लू ने अदालत में आत्मसमर्पण किया था। पुलिस ने उन्हें तीन दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ की और उनके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल किए गए दो हथौड़े और गाड़ी बरामद कर जेल भेज दिया था।