मेरठ में गंगनहर में डूबा युवक:दो दिन की तलाश के बाद मिला शव
किनापुर गांव के रहने वाले धर्मवीर की गंगनहर में डूबने से मौत हो गई। रविवार दोपहर को वह अपने दोस्तों के साथ पुट्टी मोड स्थित गंगनहर में नहाने गया था। नहाते समय वह पानी में डूब गया था। दोस्तों ने तुरंत परिवार को सूचना दी। परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और गोताखोरों की मदद से तलाश शुरू की। दो दिन की लगातार खोज के बाद मंगलवार रात को गोताखोरों ने धर्मवीर का शव बरामद कर लिया। धर्मवीर का शव मिलते ही उसके परिवार वालों में कोहराम मच गया वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रीतमपाल के पुत्र धर्मवीर की मौत से परिवार में मातम छा गया है। उसके परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है और रो-रो कर बुरा हाल है।
