पूर्व विधायक के पति पर जानलेवा हमला करने का आरोप:भवानीपुर में व्यक्ति को घर ले जाकर हथियार से किया प्रहार
पूर्णिया के रुपौली में एक मामला सामने आया है। राजद प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक बीमा भारती के पति अवधेश मंडल पर हमले का आरोप लगा है। गुरुवार शाम को अवधेश मंडल ने भवानीपुर बाजार जा रहे राम बल्लभ मंडल उर्फ भोला मंडल को अपने घर ले गए। आरोप के अनुसार अवधेश मंडल ने भोला मंडल पर धारदार हथियार से हमला किया। पीड़ित वहां से भागने में सफल रहा। पीड़ित भवानीपुर थाना क्षेत्र के बरहरी पंचायत के कुसहा गांव का निवासी है। पीड़ित की पत्नी पिंकी देवी ने बताया कि पांच साल पहले भी अवधेश मंडल ने उनके घर में घुसकर मारपीट की थी। पीड़ित ने उस समय भी मुकदमा दर्ज कराया था। इसी पुराने मुकदमे के कारण यह हमला किया गया। भवानीपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार के अनुसार पीड़ित की शिकायत पर पूर्व प्रखंड प्रमुख अवधेश मंडल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पूर्व विधायक बीमा भारती ने कहा कि वह अपने भिठ्ठा आवास पर हैं और उन्हें घटना की जानकारी नहीं है। पीड़ित के परिजनों ने मामले के बावत पूरे मामले की जानकारी विधायक शंकर सिंह को दिया ।विधायक ने बिना देर किए अपनी जिला पार्षद पत्नी प्रतिमा देवी को मौके पर भेज पीड़ित का हाल चाल जाना ।
