अमृतसर में कार और ऑटो रिक्शा में भिड़ंत, 4 लोगों की मौत, 6 घायल
Amritsar road accident News : अमृतसर के तरनतारन रोड पर बृहस्पतिवार को क्षमता से अधिक सवारी लेकर जा रहे ऑटो-रिक्शा की कार से टक्कर हो जाने के कारण 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 अन्य घायल हो गए। टक्कर के कारण ऑटो-रिक्शा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। ...

Amritsar road accident News : अमृतसर के तरनतारन रोड पर बृहस्पतिवार को क्षमता से अधिक सवारी लेकर जा रहे ऑटो-रिक्शा की कार से टक्कर हो जाने के कारण 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 अन्य घायल हो गए। टक्कर के कारण ऑटो-रिक्शा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना के समय ऑटो-रिक्शा में 9 लोग सवार थे। दुर्घटना से कार भी क्षतिग्रस्त हो गई और उसका चालक भी घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने यह जानकारी दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) मनिंदर सिंह ने बताया कि टक्कर के कारण ऑटो-रिक्शा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चार लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के समय ऑटो-रिक्शा में नौ लोग सवार थे।
ALSO READ: कर्नाटक में भीषण सड़क दुर्घटना, एक ही परिवार के 4 सदस्यों की मौत
घायलों में 13 और 12 वर्ष के दो बच्चे तथा तीन महिलाएं शामिल हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना से कार भी क्षतिग्रस्त हो गई और उसका चालक भी घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार में एकमात्र चालक ही सवार था।(भाषा)
Edited By : Chetan Gour