जैसलमेर में आज बारिश का येलो अलर्ट:पोकरण में हुई रिकॉर्ड बारिश, 3 घंटे में पौने 5 इंच बरसे मेघ
जैसलमेर जिले में एक बार फिर मानसून सक्रिय होने से गुरुवार को जैसलमेर व पोकरण शहर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में अच्छी बारिश हुई। पोकरण शहर में इस सीजन की अब तक की सर्वाधिक बारिश दर्ज की गई। पोकरण में करीब 3 घंटे में 118 एमएम बारिश हुई। इसके अलावा चांधन व फलसूंड में 15-15 एमएम, जैसलमेर शहर में 12 एमएम, देवीकोट में 7 एमएम व भणियाणा में 3 एमएम बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने गुरुवार को बारिश का ओरेंज अलर्ट जारी किया था, वहीं शुक्रवार को बारिश का येलो अलर्ट रहेगा। 3 दिन से छाए हुए है बादल जैसलमेर शहर में बुधवार रात को ही मौसम बदलने के साथ बादल छाए रहे। रात को बूंदाबांदी हुई। गुरुवार सुबह से ही बादल छाए रहे। शाम 4 बजे तेज बौछारों के साथ बारिश का दौर शुरू हुआ जो रुक रुक कर चलता रहा। मानसून की बारिश के साथ ही किसानों के चेहरे खिल गए है। किसानों ने अब अपना रुख खेतों की तरफ कर दिया है। गुरुवार को अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 28.7 डिग्री दर्ज किया गया। किसानों को अच्छी पैदावार की उम्मीद किसान पिछले कुछ दिनों से मानसून की बारिश होने का इंतजार कर रहे थे। शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में कम बारिश होने से खरीफ फसलों की बुवाई प्रभावित हो रही थी। लेकिन अब बारिश होने से किसान खेतों में जुट जाएंगे। जिले में 7.53 लाख हेक्टेयर के मुकाबले 46 हजार 122 हेक्टेयर में बुवाई हुई है। जिसमें सबसे ज्यादा 30 हजार 85 हेक्टेयर में मूंगफली की बुवाई हुई है। वहीं 3210 हेक्टेयर में बाजरा, 3775 हेक्टेयर में मूंग, 552 हेक्टेयर में मोठ, 2455 हेक्टेयर में कपास व 3823 हेक्टेयर में ग्वार की बुवाई है। इस बार समय से पहले मानसून की दस्तक से किसानों को अच्छी पैदावार की उम्मीद है।
