सिरसा: मां-बेटी सुसाइड में पति का नहीं लगा सुराग:दूसरी लड़की से शादी को तलाक के लिए बना रहा था दबाव, फोन बंद
सिरसा जिले के डबवाली में मां-बेटी के सुसाइड केस मामले में आरोपी पति फरार चल रहा है। अभी पुलिस की पकड़ से दूर है। आरोपी जादविन्दर सिंह काफी शातिर है। उसने अपना फोन बंद कर लिया है और कंपनी में भी जाना छोड़ दिया है। उसने अपने माता-पिता को भी घर से कहीं दूर भेज दिया है। इस वजह से उसकी लोकेशन पता नहीं चल पा रही। ऐसे में पुलिस भी दाबिश देने में जुटी है। डबवाली पुलिस ने आरोपी जादविन्दर की पंजाब के बठिंडा में कई जगह तलाश की है। ऐसे में पुलिस ने आरोपी पति जादविंद्र की कॉल रिकॉर्ड खंगालेगी कि उसकी मृतका अमृतपाल कौर (पत्नी) से कितनी देर बात हुई है। बता दें कि मां-बेटी ने एक साथ अपने घर में ही फंदा लगा लिया और पति जादविंदर पर परेशान करने का आरोप लगाया था। डबवाली पुलिस चार से पांच दिन पहले भी जादविन्द्र की तलाश में पंजाब के बठिंडा गई थी। वहां पर उसका घर बंद मिला था और पता चला कि आरोपी और उसके घरवाले घटना के दिन से ही फरार है। उसका या परिवार का कोई फोन नंबर भी नहीं लग रहा है। राजविद्रर कौर और अमृतपाल कौर के सुसाइड करने से पहले उसकी अंतिम बार बात भी हुई थी। इसलिए जादविन्दर से पूछताछ में ही पूरी बातों का पता चल पाएगा। दूसरी लड़की से शादी के लिए पत्नी से मांग रहा था तालाक पुलिस के अनुसार, जादविन्द्र पर अपनी पत्नी अमृतपाल कौर और सास राजविन्द्र कौर को तलाक के लिए परेशान करने का आरोप है। जांच में सामने आया है कि जादविन्द्र किसी कॉलेज में पढ़ने वाली लड़की से शादी करने के लिए अपनी पत्नी से तलाक मांग रहा था और इसी बात को लेकर उसे लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था। मां-बेटी के सुसाइड से पहले उनकी आरोपी से आखिरी बार बात हुई थी। पुलिस का कहना है कि जादविन्द्र की गिरफ्तारी के बाद ही यह पता चल पाएगा कि वह किस लड़की से शादी करना चाहता था और तलाक के लिए क्यों दबाव बना रहा था। सुसाइड से पहले अपनी मां की फंदे पर लटकी भेजी थी फोटो पुलिस के अनुसार, 25 जून बुधवार सुबह डबवाली के वार्ड-6 में मां राजविंदर कौर और उनकी बेटी अमृतपाल कौर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस को इसकी सूचना राजविंदर कौर के पति रणजीत सिंह ने दी। अमृतपाल ने पति को वॉट्सऐप पर अपनी मां की फोटो भेजी, जिसमें वह फांसी पर लटकी हुई थी। इसके बाद खुद ने सुसाइड कर लिया। तीन माह की गर्भवती थी अमृतपाल कौर महिला के चाचा गुरदीप सिंह के अनुसार, करीब 8 महीने पहले 8 नवंबर 2024 को अमृतपाल की शादी पंजाब के बठिंडा के अमरपुरा बस्ती एरिया निवासी जादविंदर से हुई थी। वह तीन माह की गर्भवती भी थी। वह बठिंडा में पिडिलाइट कंपनी में सेल्स मैनेजर है। घटना से दो दिन पहले अमृतपाल कौर को मायके छोड़कर गया था। उसी दिन घर जाते ही फोन किया कि उसे तलाक चाहिए। इसके लिए कागज तैयार कर लो। यह बात पहले भी कह चुका था। इस बात से तंग आकर मां-बेटी ने सुसाइड कर लिया।
