नूंह में तीन डिपो धारकों की सप्लाई सस्पेंड:अंगूठा लगवाकर लोगों को नहीं दिया राशन,मंत्री के पास पहुंची थी शिकायत

नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका खंड के गांव पाठखोरी में राशन वितरण में धांधली करने के आरोप में खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक नूंह के के गोयल ने तीन डिपो धारकों के राशन की आपूर्ति निलंबित कर दी है। इन तीनों डिपो धारकों के राशन की आपूर्ति को विभागीय अधिकारियों द्वारा इनके नजदीकी गांव के डिपोधारक के साथ जोड़ दिया जाएगा। प्रदेश के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जिला मुख्यालय नूंह आए थे। उनको कुछ लोगों ने शिकायत दी थी कि पाठखोरी गांव के तीन डिपो धारकों अजीज, इम्तियाज तथा सुबान द्वारा राशन वितरण में धांधली की जा रही है। धोखे से मशीन में लगवाए अंगूठे,नहीं दिया राशन शिकायतकर्ताओं ने मंत्री को यह भी बताया था कि अप्रैल के राशन का काफी डिपो धारकों ने वितरण नहीं किया लेकिन लाभार्थियों के धोखे से प्वाइंट आफ सेल यानी कि पीओएस मशीन पर अंगूठे लगवा लिए। लेकिन उन्हें राशन नहीं दिया गया। लोगों की शिकायत पर खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करनी शुरू कर दी और जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक नूंह के के गोयल को इस मामले की जांच कर कार्रवाई करने तथा उसकी रिर्पोट देने के आदेश दिए। जांच करने गांव पहुंचे खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारी मंत्री के आदेश के बाद डीएफएससी के के गोयल ने खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी राजेश्वर मुदगिल को पाठखोरी के तीनों डिपो धारकों की जांच करने के लिए भेजा। उन्होंने पाठखोरी गांव में जाकर तीनों डिपो धारकों के विरुद्ध लोगों द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच की। उन्होंने शिकायतकर्ताओं के बयान भी दर्ज किए। जांच के दौरान तीनों डिपो धारकों द्वारा राशन वितरण में धांधली किए जाने के आरोपों को सही पाया।

Jul 4, 2025 - 10:50
 0
नूंह में तीन डिपो धारकों की सप्लाई सस्पेंड:अंगूठा लगवाकर लोगों को नहीं दिया राशन,मंत्री के पास पहुंची थी शिकायत
नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका खंड के गांव पाठखोरी में राशन वितरण में धांधली करने के आरोप में खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक नूंह के के गोयल ने तीन डिपो धारकों के राशन की आपूर्ति निलंबित कर दी है। इन तीनों डिपो धारकों के राशन की आपूर्ति को विभागीय अधिकारियों द्वारा इनके नजदीकी गांव के डिपोधारक के साथ जोड़ दिया जाएगा। प्रदेश के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जिला मुख्यालय नूंह आए थे। उनको कुछ लोगों ने शिकायत दी थी कि पाठखोरी गांव के तीन डिपो धारकों अजीज, इम्तियाज तथा सुबान द्वारा राशन वितरण में धांधली की जा रही है। धोखे से मशीन में लगवाए अंगूठे,नहीं दिया राशन शिकायतकर्ताओं ने मंत्री को यह भी बताया था कि अप्रैल के राशन का काफी डिपो धारकों ने वितरण नहीं किया लेकिन लाभार्थियों के धोखे से प्वाइंट आफ सेल यानी कि पीओएस मशीन पर अंगूठे लगवा लिए। लेकिन उन्हें राशन नहीं दिया गया। लोगों की शिकायत पर खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करनी शुरू कर दी और जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक नूंह के के गोयल को इस मामले की जांच कर कार्रवाई करने तथा उसकी रिर्पोट देने के आदेश दिए। जांच करने गांव पहुंचे खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारी मंत्री के आदेश के बाद डीएफएससी के के गोयल ने खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी राजेश्वर मुदगिल को पाठखोरी के तीनों डिपो धारकों की जांच करने के लिए भेजा। उन्होंने पाठखोरी गांव में जाकर तीनों डिपो धारकों के विरुद्ध लोगों द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच की। उन्होंने शिकायतकर्ताओं के बयान भी दर्ज किए। जांच के दौरान तीनों डिपो धारकों द्वारा राशन वितरण में धांधली किए जाने के आरोपों को सही पाया।