जींद में शराब ठेकेदार हत्याकांड मामला:14 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली, CCTV से आरोपियों की पहचान हो चुकी, DGP-ADGP कर चुके दौरा
हरियाणा के जींद में शराब ठेकेदार बिंद्र की गोलियों से भूनकर हत्या के मामले में 14 दिन बाद भी पुलिस हत्यारोपियों तक नहीं पहुंच पाई है। CCTV से आरोपियों की पहचान भी हो चुकी है और परिवार के लोगों ने आरोपियों के नाम भी दे दिए हैं, इसके बावजूद पुलिस का यही जवाब है कि जांच चल रही है। डीजीपी शत्रुजीत कपूर से लेकर ADGP तक जींद पहुंच कर मर्डर की घटनाओं के बारे में मीटिंग ले चुके हैं। गौरतलब है कि 20 जून की शाम को खरक रामजी गांव निवासी वीरेंद्र उर्फ बिंद्र ठेकेदार शराब ठेके पर बैठा हुआ था। तभी गाड़ी में सवार तीन लोग आए और आते ही बिंद्र पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी थी। डीजीपी, एडीजीपी जींद पहुंच ले चुके मीटिंग हमलावर अपनी कार छोड़कर तीन बाइकें छीन कर मौके से फरार हो गए थे। इसके बाद 22 जून को डीजीपी शत्रुजीत कपूर जींद पहुंचे और हत्या आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर निर्देश दिए। इसी बीच गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर कहा है कि जींद में वीरेंद्र उर्फ बिंद्र की हत्या हुई है, इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी हम लेते हैं। ये हमारे दुश्मनों को फाइनेंशियल सपोर्ट कर रहा था। इसको हमारे भाई रोहित राणा ने अपने हाथों से मारा है। हालांकि एसपी कुलदीप सिंह कह चुके हैं कि फेमस होने के चक्कर में गैंगस्टर दावा कर रहे हैं। देवेंद्र उर्फ बिंद्र की हत्या रंजिशन की गई है। बिंद्र पर भी 10 केस दर्ज हैं। पुलिस ने चार लोगों को राउंडअप भी किया था लेकिन वहां से भी पुलिस को कुछ हाथ नहीं लगा। एएसपी सोनाक्षी का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा लेकिन 14 दिन बाद भी पुलिस जांच से आगे नहीं बढ़ पाई है।
