सोनीपत के युवक की किडनैपिंग के बाद हत्या:दिल्ली मिला शव; किडनैपरों ने परिवार को कहा था- कबूतर म्हारे धोरे, ₹25 लाख त्यार कर ल्यो
हरियाणा में सोनीपत के रहने वाले 21 वर्षीय आदित्य की किडनैपिंग के बाद हत्या कर दी गई। शुक्रवार को उसका शव दिल्ली में मुंडका नहर से मिला। आदित्य 10 दिसंबर को घर से निकला था। इसके बाद परिवार को उसी के मोबाइल नंबर से एक धमकी भरा मैसेज और बंधक बनाए हुए वीडियो मिला। किडनैपरों ने हरियाणवी में मैसेज लिखा- "यो कबूतर म्हारे धोरे है, 25 लाख त्यार कर ल्यो।" मैसेज देखकर परिवार ने तुरंत पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने केस तो दर्ज कर लिया, लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई। शुक्रवार सुबह भड़के ग्रामीणों ने सांदल कलां गांव में पुरखास–खानपुर मार्ग को जाम कर दिया। पुलिस अधिकारियों के समझाने के बाद उन्होंने जाम खोल दिया। दोपहर बाद सूचना आई कि आदित्य का दिल्ली में शव मिला है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव सांदल कलां लाया गया। परिवार ने आरोपियों की गिरफ्तारी तक अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया। हालांकि पुलिस अधिकारियों के समझाने के बाद परिवार अंतिम संस्कार को राजी हो गया। अब सिलसिलेवार ढंग से जानिए पूरा मामला.... 10 दिसंबर को घर से निकला था
गांव सांदल कलां के रहने वाले सोमपाल ने बताया कि मेरा 21 वर्षीय बेटा आदित्य पिछले 2 साल से सोनीपत के कालूपुर चुंगी स्थित फूड कापोर्रेशन ऑफ इंडिया (FCI) गोदाम में इलेक्ट्रिशियन के रूप में काम कर रहा था। आदित्य ने 12वीं के बाद ITI से इलेक्ट्रिशियन का कोर्स किया था। 10 दिसंबर को आदित्य दोपहर 1:35 बजे ड्यूटी से घर लौटा। घर में आते ही उसने मुझसे पूछा कि क्या उन्हें कहीं जाना है? मैंने शहर जाने की बात कही, तो आदित्य ने मुझे बाइक की चाबी दे दी और खुद पैदल घर से निकल गया। उसके बाद से वह किसी को दिखाई नहीं दिया। 25 लाख रुपए की फिरौती मांगी
सोमपाल ने बताया कि आदित्य के ही मोबाइल नंबर से मेरे पास एक मैसेज आया। इसमें आदित्य के बिना रिश्तेदारी में किसी शादी समारोह में शामिल होने की बात बताई गई। किसी लड़की के साथ गलत होने का भी आरोप लगाया गया। मैसेज में लिखा था- तुम्हारे पास दो रास्ते हैं या तो पुलिस के पास चले जाओ या फिर हमारे पास आ जाओ। दोनों में फर्क इतना है कि पुलिस तुम्हारे लड़के को ढूंढ लेगी, लेकिन आदित्य मुर्दा मिलेगा। अगर, हमें फिरौती दोगे तो हम उसे जिंदा दे देंगे। हमें 25 लख रुपए दे दो, 5 लाख पुलिस वालों को भी दिए गए हैं। बगैर रिश्वत के यूं कोई भी आदमी नहीं उठाया जा सकता। परिवार को भेजा गया मैसेज... लिखा- बालक प्यारा है तो पैसे तैयार कर लो
पिता के मुताबिक, यह भी धमकी दी गई है कि अगर 25 लाख रुपए तुम्हें प्यारे हैं तो पुलिस के पास चले जाओ और यदि तुम्हें अपना बालक प्यारा है तो कल पैसे लेकर तैयार मिलो। जैसे ही हमारे पास रकम पहुंचेगी, हम तुम्हारे बच्चे को छोड़ देंगे। यह भी कहा कि अगर उन्हें 25 लाख रुपए फिरौती नहीं दी गई तो जितने दिन लेट होंगे प्रतिदिन के हिसाब से 5 लाख की बढ़ोतरी होगी। पिता बोले- हमारा किसी से विवाद नहीं
सोमपाल ने कहा कि मेरे 2 बेटे आदित्य और अभिषेक हैं। हमेशा अपनी पढ़ाई और काम में लगे रहते हैं और किसी के साथ कोई विवाद नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि आदित्य का अपहरण गांव से ही किया गया है। उन्होंने मांग की कि तुरंत आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तार किया जाए। सांदल कलां में ग्रामीणों ने मार्ग जाम किया
उधर, आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर गांव सांदल कलां के ग्रामीणों ने सोनीपत के प्रकाश खानपुर मार्ग को जाम कर दिया। जाम के कारण स्कूल जाने वाले बच्चों, नौकरी पर निकलने वाले युवाओं और काम पर जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कुछ बच्चों को स्कूल बस दूसरी तरफ खड़ी करके बैठाया गया, जबकि कई लोग अपने वाहन मोड़कर दूसरे रास्तों से निकलने को मजबूर हुए। यह मार्ग खानपुर मेडिकल कॉलेज जाने का भी अहम रास्ता है, जिससे रोजाना बड़ी संख्या में मरीज और छात्र आते-जाते हैं। सूचना मिलते ही ACP ऋषिकांत पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और कार्रवाई के लिए परिवार को शाम तक का समय दिया। इस आश्वासन पर तीन घंटे बाद ग्रामीणों ने जाम खोल दिया। ग्रामीणों की ओर से लगाए जाम के PHOTOS...
हरियाणा में सोनीपत के रहने वाले 21 वर्षीय आदित्य की किडनैपिंग के बाद हत्या कर दी गई। शुक्रवार को उसका शव दिल्ली में मुंडका नहर से मिला। आदित्य 10 दिसंबर को घर से निकला था। इसके बाद परिवार को उसी के मोबाइल नंबर से एक धमकी भरा मैसेज और बंधक बनाए हुए वीडियो मिला। किडनैपरों ने हरियाणवी में मैसेज लिखा- "यो कबूतर म्हारे धोरे है, 25 लाख त्यार कर ल्यो।" मैसेज देखकर परिवार ने तुरंत पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने केस तो दर्ज कर लिया, लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई। शुक्रवार सुबह भड़के ग्रामीणों ने सांदल कलां गांव में पुरखास–खानपुर मार्ग को जाम कर दिया। पुलिस अधिकारियों के समझाने के बाद उन्होंने जाम खोल दिया। दोपहर बाद सूचना आई कि आदित्य का दिल्ली में शव मिला है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव सांदल कलां लाया गया। परिवार ने आरोपियों की गिरफ्तारी तक अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया। हालांकि पुलिस अधिकारियों के समझाने के बाद परिवार अंतिम संस्कार को राजी हो गया। अब सिलसिलेवार ढंग से जानिए पूरा मामला.... 10 दिसंबर को घर से निकला था
गांव सांदल कलां के रहने वाले सोमपाल ने बताया कि मेरा 21 वर्षीय बेटा आदित्य पिछले 2 साल से सोनीपत के कालूपुर चुंगी स्थित फूड कापोर्रेशन ऑफ इंडिया (FCI) गोदाम में इलेक्ट्रिशियन के रूप में काम कर रहा था। आदित्य ने 12वीं के बाद ITI से इलेक्ट्रिशियन का कोर्स किया था। 10 दिसंबर को आदित्य दोपहर 1:35 बजे ड्यूटी से घर लौटा। घर में आते ही उसने मुझसे पूछा कि क्या उन्हें कहीं जाना है? मैंने शहर जाने की बात कही, तो आदित्य ने मुझे बाइक की चाबी दे दी और खुद पैदल घर से निकल गया। उसके बाद से वह किसी को दिखाई नहीं दिया। 25 लाख रुपए की फिरौती मांगी
सोमपाल ने बताया कि आदित्य के ही मोबाइल नंबर से मेरे पास एक मैसेज आया। इसमें आदित्य के बिना रिश्तेदारी में किसी शादी समारोह में शामिल होने की बात बताई गई। किसी लड़की के साथ गलत होने का भी आरोप लगाया गया। मैसेज में लिखा था- तुम्हारे पास दो रास्ते हैं या तो पुलिस के पास चले जाओ या फिर हमारे पास आ जाओ। दोनों में फर्क इतना है कि पुलिस तुम्हारे लड़के को ढूंढ लेगी, लेकिन आदित्य मुर्दा मिलेगा। अगर, हमें फिरौती दोगे तो हम उसे जिंदा दे देंगे। हमें 25 लख रुपए दे दो, 5 लाख पुलिस वालों को भी दिए गए हैं। बगैर रिश्वत के यूं कोई भी आदमी नहीं उठाया जा सकता। परिवार को भेजा गया मैसेज... लिखा- बालक प्यारा है तो पैसे तैयार कर लो
पिता के मुताबिक, यह भी धमकी दी गई है कि अगर 25 लाख रुपए तुम्हें प्यारे हैं तो पुलिस के पास चले जाओ और यदि तुम्हें अपना बालक प्यारा है तो कल पैसे लेकर तैयार मिलो। जैसे ही हमारे पास रकम पहुंचेगी, हम तुम्हारे बच्चे को छोड़ देंगे। यह भी कहा कि अगर उन्हें 25 लाख रुपए फिरौती नहीं दी गई तो जितने दिन लेट होंगे प्रतिदिन के हिसाब से 5 लाख की बढ़ोतरी होगी। पिता बोले- हमारा किसी से विवाद नहीं
सोमपाल ने कहा कि मेरे 2 बेटे आदित्य और अभिषेक हैं। हमेशा अपनी पढ़ाई और काम में लगे रहते हैं और किसी के साथ कोई विवाद नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि आदित्य का अपहरण गांव से ही किया गया है। उन्होंने मांग की कि तुरंत आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तार किया जाए। सांदल कलां में ग्रामीणों ने मार्ग जाम किया
उधर, आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर गांव सांदल कलां के ग्रामीणों ने सोनीपत के प्रकाश खानपुर मार्ग को जाम कर दिया। जाम के कारण स्कूल जाने वाले बच्चों, नौकरी पर निकलने वाले युवाओं और काम पर जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कुछ बच्चों को स्कूल बस दूसरी तरफ खड़ी करके बैठाया गया, जबकि कई लोग अपने वाहन मोड़कर दूसरे रास्तों से निकलने को मजबूर हुए। यह मार्ग खानपुर मेडिकल कॉलेज जाने का भी अहम रास्ता है, जिससे रोजाना बड़ी संख्या में मरीज और छात्र आते-जाते हैं। सूचना मिलते ही ACP ऋषिकांत पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और कार्रवाई के लिए परिवार को शाम तक का समय दिया। इस आश्वासन पर तीन घंटे बाद ग्रामीणों ने जाम खोल दिया। ग्रामीणों की ओर से लगाए जाम के PHOTOS...