दो दिवसीय कार्यशाला का सफल आयोजन – आर.ए.एन. पब्लिक स्कूल, उद्यमशीलता की ओर एक कदम
दो दिवसीय कार्यशाला का सफल आयोजन – आर.ए.एन. पब्लिक स्कूल, उद्यमशीलता की ओर एक कदम
दो दिवसीय कार्यशाला का सफल आयोजन – आर.ए.एन. पब्लिक स्कूल, उद्यमशीलता की ओर एक कदम
सीबीएसई द्वारा सीओई देहरादून के सहयोग से आर.ए.एन. पब्लिक स्कूल में स्कूल क्वॉलिटी असेसमेंट एंड एश्योरेंस फ्रेमवर्क (SQAAF) विषय पर प्रिंसिपल एवं उप-प्रिंसिपल के लिए दो दिवसीय कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में उधम सिंह नगर तथा अन्य नगरों के अनेक प्रतिष्ठित विद्यालयों के प्रिंसिपल एवं उप-प्रिंसिपल ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यशाला का शुभारंभ माता सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन तथा अतिथि संसाधन व्यक्तियों के स्वागत के साथ हुआ। कार्यशाला की संसाधन व्यक्तियाँ श्रीमती भावना भनोट, प्रिंसिपल – आर.ए.एन. पब्लिक स्कूल तथा श्रीमती गायत्री कंवर, प्रिंसिपल – बीएलएम एकेडमी,???? गोरा पड़ाव, हल्द्वानी (नैनीताल) रहीं। इसके उपरांत उधम सिंह नगर एवं अन्य नगरों से आए विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों के प्रिंसिपलों एवं उप-प्रिंसिपलों का परिचय कराया गया, जिन्होंने कार्यशाला में भाग लेकर इसे और अधिक समृद्ध बनाया। उनके अनुभवों और विद्यालयों की शैक्षणिक पृष्ठभूमि ने कार्यक्रम के वातावरण को और अधिक सार्थक एवं प्रभावी बनाया।
अपने समृद्ध अनुभव साझा करते हुए संसाधन व्यक्तियों ने प्रतिभागियों को SQAAF के महत्व से अवगत कराया तथा इसके विभिन्न डोमेन और उप-डोमेन की विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने प्रतिभागियों को रिकॉर्ड के व्यवस्थित प्रलेखन तथा SQAAF के माध्यम से स्व-मूल्यांकन करने की प्रक्रियाओं को सरल और स्पष्ट ढंग से समझाया।
कार्यशाला को अधिक इंटरैक्टिव, रोचक एवं प्रभावी बनाने के लिए विभिन्न गतिविधियों का प्रयोग किया गया, जिनके माध्यम से प्रतिभागियों ने अवधारणाओं को व्यवहारिक रूप से समझा। प्रतिभागियों ने संसाधन व्यक्तियों द्वारा दिए गए स्पष्ट मार्गदर्शन, व्यावहारिक उदाहरणों और सरल व्याख्याओं की सराहना की।
कार्यशाला का समापन दूसरे दिन ध्यान (Meditation) सत्र के साथ हुआ, जिसने प्रतिभागियों को शांति और ऊर्जा से भर दिया।
यह दो दिवसीय कार्यशाला निश्चित रूप से सभी शिक्षकों के लिए ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक सिद्ध हुई।



