कुछ दिन पहले बॉलीवुड की सीनियर अभिनेत्री जया बच्चन ने पैपराजी के कल्चर पर सवाल उठाए थे और उनसे रिश्ता खत्म करने की बात करते हुए उनके तरीकों की निंदा की थी। इस बीच, ताजा बातचीत में एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने माना है कि एक्टर्स और फोटोग्राफर्स के बीच दोतरफा रिश्ता होता है। हुमा ने बॉलीवुड सीक्रेट्स की पोल खोलते हुए कहा कि एक्टर्स उनका इस्तेमाल तब करते हैं जब उन्हें अपनी फिल्मों का प्रमोशन करना होता है।
'हम उनका इस्तेमाल तब करते हैं जब..'
इंडिया टुडे से बात करते हुए हुमा ने पैपराजी के साथ अपने रिश्ते को बहुत हेल्दी बताया और कहा, "मुझे लगता है कि वे भी जरूरी हैं। मैं झूठ नहीं बोलूंगी, लेकिन जब हमें अपनी फिल्मों का प्रमोशन करना होता है या अपनी जिंदगी के किसी खास पहलू को लोगों के सामने लाना होता है, तो हम उनका इस्तेमाल करते हैं। कई बार ऐसा हुआ है जब हमें अपनी फिल्मों का प्रमोशन करना था, तो हमने उन्हें प्रीमियर पर बुलाया। जब हम चाहते हैं कि हमें कहीं देखा जाए, तो हम उन्हें बुलाते हैं। मैं सारा दोष उन पर नहीं डालना चाहती।"
उन्होंने बताया कि पिछले कुछ सालों में फोटोग्राफरों के साथ उनका रिश्ता बेहतर हुआ है। जब भी वह अच्छा महसूस नहीं करतीं या उनकी तस्वीरें नहीं खिंचवाना चाहतीं, तो वह बस उनसे तस्वीरें न लेने का अनुरोध करती हैं, और वे आमतौर पर उनकी बात मान लेते हैं।
एक हद होती है जिसे पार नहीं करना चाहिए
हालांकि, हुमा ने उन दिक्कतों पर भी बात की जो इंडस्ट्री में महिलाओं को अक्सर झेलनी पड़ती हैं, जैसे कि दखल देने वाले सवाल या अजीब एंगल से उनके कपड़ों की तस्वीरें लेने की गलत कोशिशें। उन्होंने बताया कि कुछ हद तक दखलअंदाजी इस सिस्टम का हिस्सा है, लेकिन इज्जत और हदें बनाए रखना जरूरी है। “अगर आप मेरी प्राइवेसी में दखल देना चाहते हैं, तो आप ऐसे सवाल पूछेंगे जो मुझे सही नहीं लगेंगे… एक हद होती है जिसे लोगों को पार नहीं करना चाहिए, लेकिन हम उसे पार कर देते हैं। एक फीमेल एक्ट्रेस होने के नाते, मैंने यह सब झेला है,” उन्होंने एक पुरानी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पूछे गए एक खास गलत सवाल को याद करते हुए कहा।