कौशांबी में कार ने बाइक सवार दंपती को टक्कर मारी:पत्नी की मौत, पति गंभीर रूप से घायल; कार चालक फरार
कौशांबी जिले में शनिवार सुबह करीब 11:30 बजे एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दंपती को टक्कर मार दी। इस हादसे में पत्नी की मौत हो गई, जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर मारने के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। यह घटना करारी थाना क्षेत्र के मोज्जमपुर गेट के पास हुई। ईशिपुर, थाना सराय अकिल निवासी मीना देवी अपने पति राम राज पाल के साथ बाइक पर बैठकर कल्यानपुर जा रही थीं। जैसे ही वे करारी के समीप मोज्जमपुर गांव के सामने पहुंचे, एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में मीना देवी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके पति राम राज पाल घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और घायल पति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



