बैंक से निकाले 4.5 लाख रुपए की छिनतई:सीवान में बाइक के हैंडल पर रखा झोला उड़ाया, CCTV खंगाल रही पुलिस

सीवान में सोमवार शाम अज्ञात बाइक सवार बदमाश ने बैंक से कैश निकालकर निकल रहे व्यक्ति से छिनतई किया। बदमाश 4.5 लाख रुपए से भरा झोला छिनकर लेकर फरार हो गए। पीड़ित शिक्षक सिसवन थाना क्षेत्र के गयासपुर निवासी शमशाद अंसारी है। उन्होंने घटना के बाद नगर थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। घटना नगर थाना क्षेत्र के रजिस्ट्री कचहरी मोड़ की है। बैंक से निकाले थे 4.5 लाख शमशाद ने बताया कि वह अपने साथी सूरज के साथ दाहा नदी स्थित भारतीय स्टेट बैंक से रकम निकालकर लौट रहे थे। पीड़ित पैसा एक झोले में रखकर बाइक से घर जा रहे था। रजिस्ट्री कचहरी मोड़ पर वो झोला खरीदने के लिए रुका और रुपए से भरा झोला बाइक के हैंडल पर टांग दिया। इसी दौरान एक युवक उनके पास आया और स्टेशन जाने का रास्ता पूछने लगा। बातचीत के बाद युवक वहां से चला गया। कुछ ही देर में शमशाद ने देखा कि बाइक के हैंडल से झोला गायब है। इसमें पूरे 4.5 लाख रुपए थे। पीड़ित को लापरवाही पड़ी भारी शमशाद के साथी सूरज ने रकम निकालने के बाद ही उन्हें चेताया था कि इतनी बड़ी राशि झोले में बाइक के हैंडल पर रखना जोखिम भरा है। लेकिन शमशाद ने बात नहीं मानी। इसी लापरवाही का फायदा उठाकर बदमाशों ने पैसे पर हाथ साफ कर दिया। CCTV खंगाल रही पुलिस पुलिस का मानना है कि अपराधियों ने शिक्षक का बैंक से ही पीछा किया और भीड़भाड़ वाले कचहरी मोड़ पर मौका देखकर रकम उड़ा ली। सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए। नगर थाना प्रभारी राजू ने बताया कि पीड़ित के बयान के आधार पर बैंक और घटनास्थल के सीसीटीवी की गहन जांच की जा रही है। जल्द ही अपराधियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।

Aug 25, 2025 - 22:48
 0
बैंक से निकाले 4.5 लाख रुपए की छिनतई:सीवान में बाइक के हैंडल पर रखा झोला उड़ाया, CCTV खंगाल रही पुलिस
सीवान में सोमवार शाम अज्ञात बाइक सवार बदमाश ने बैंक से कैश निकालकर निकल रहे व्यक्ति से छिनतई किया। बदमाश 4.5 लाख रुपए से भरा झोला छिनकर लेकर फरार हो गए। पीड़ित शिक्षक सिसवन थाना क्षेत्र के गयासपुर निवासी शमशाद अंसारी है। उन्होंने घटना के बाद नगर थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। घटना नगर थाना क्षेत्र के रजिस्ट्री कचहरी मोड़ की है। बैंक से निकाले थे 4.5 लाख शमशाद ने बताया कि वह अपने साथी सूरज के साथ दाहा नदी स्थित भारतीय स्टेट बैंक से रकम निकालकर लौट रहे थे। पीड़ित पैसा एक झोले में रखकर बाइक से घर जा रहे था। रजिस्ट्री कचहरी मोड़ पर वो झोला खरीदने के लिए रुका और रुपए से भरा झोला बाइक के हैंडल पर टांग दिया। इसी दौरान एक युवक उनके पास आया और स्टेशन जाने का रास्ता पूछने लगा। बातचीत के बाद युवक वहां से चला गया। कुछ ही देर में शमशाद ने देखा कि बाइक के हैंडल से झोला गायब है। इसमें पूरे 4.5 लाख रुपए थे। पीड़ित को लापरवाही पड़ी भारी शमशाद के साथी सूरज ने रकम निकालने के बाद ही उन्हें चेताया था कि इतनी बड़ी राशि झोले में बाइक के हैंडल पर रखना जोखिम भरा है। लेकिन शमशाद ने बात नहीं मानी। इसी लापरवाही का फायदा उठाकर बदमाशों ने पैसे पर हाथ साफ कर दिया। CCTV खंगाल रही पुलिस पुलिस का मानना है कि अपराधियों ने शिक्षक का बैंक से ही पीछा किया और भीड़भाड़ वाले कचहरी मोड़ पर मौका देखकर रकम उड़ा ली। सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए। नगर थाना प्रभारी राजू ने बताया कि पीड़ित के बयान के आधार पर बैंक और घटनास्थल के सीसीटीवी की गहन जांच की जा रही है। जल्द ही अपराधियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।