पूर्णिया में ट्रक से 3537 लीटर विदेशी शराब बरामद:पकड़ी गई खेप की कीमत 42 लाख 45 हजार, ओडिशा से पटना ले लाई जा रही थी खेप
पूर्णिया में मद्यनिषेध और उत्पाद विभाग की टीम ने ट्रक से भारी मात्रा में शराब बरामद की है। पुलिस ने ट्रक से 395 कार्टन में भरी कुल 3537.720 लीटर विदेशी शराब की खेप जब्त की है। खेप की कीमत 42 लाख 45 हजार रुपए है। विधानसभा चुनाव को लेकर चलाई जा रही वाहन चेकिंग अभियान के दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने यूपी के नंबर प्लेट वाले कंटेनर से शराब की खेप पकड़ी है। साथ ही यूपी के रहने वाले ट्रक के ड्राइवर को भी गिरफ्तार किया है। पकड़े गए चालक की पहचान पश्चिम बंगाल के मालदा जिला के ओल्ड मालदा थाना क्षेत्र के बचमारी के बाबुपाड़ा वार्ड 11 निवासी दुर्जोय पॉल 38 के रूप में हुई है। आरोपी से पूछताछ के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है। विधानसभा चुनाव को लेकर इंटरस्टेट बॉर्डर पर लगातार चल रही चेकिंग जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक के सहायक आयुक्त नीरज कुमार रंजन ने बताया कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए डीएम अंशुल कुमार के निर्देश पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के अलावा अंतर्राज्यीय सीमा पर लगातार छापामारी, गश्ती और वाहन चेकिंग की जा रही है। इसी क्रम में दालकोला चेकपोस्ट पर वहां जांच के पश्चिम बंगाल की तरफ से आ रही ट्रक को रोका गया। तलाशी लेने पर ट्रक से 395 कार्टून में 3537.720 लीटर विदेशी शराब बरामद हुआ। जिसके बाद शराब की खेप के साथ ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में ड्राइवर ने बताया कि शराब की खेप ओडिशा से पूर्णिया के रास्ते राजधानी पटना ले जाई जा रही थी। मुझे ट्रक को पटना तक पहुंचाने को कहा गया था। चालक से आगे की कड़ी पूछताछ जारी है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने चालक के पास से एक मोबाइल सिर फास्ट टैग भी बरामद किया है। जांच टीम में दालकोला चेकपोस्ट के प्रभारी पदाधिकारी दुर्गेश कुमार, निरीक्षक मद्यनिषेध हरिलाल राम, अवर निरीक्षक मद्यनिषेध अनुप कुमार, सहायक अवर निरीक्षक मद्यनिषेध संजीव कुमार सुमन, सहायक अवर निरीक्षक मद्यनिषेध सुरेन्द्र पासवान के अलावा सशस्त्र बल शामिल रहे।
Oct 28, 2025 - 18:48
0
पूर्णिया में मद्यनिषेध और उत्पाद विभाग की टीम ने ट्रक से भारी मात्रा में शराब बरामद की है। पुलिस ने ट्रक से 395 कार्टन में भरी कुल 3537.720 लीटर विदेशी शराब की खेप जब्त की है। खेप की कीमत 42 लाख 45 हजार रुपए है। विधानसभा चुनाव को लेकर चलाई जा रही वाहन चेकिंग अभियान के दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने यूपी के नंबर प्लेट वाले कंटेनर से शराब की खेप पकड़ी है। साथ ही यूपी के रहने वाले ट्रक के ड्राइवर को भी गिरफ्तार किया है। पकड़े गए चालक की पहचान पश्चिम बंगाल के मालदा जिला के ओल्ड मालदा थाना क्षेत्र के बचमारी के बाबुपाड़ा वार्ड 11 निवासी दुर्जोय पॉल 38 के रूप में हुई है। आरोपी से पूछताछ के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है। विधानसभा चुनाव को लेकर इंटरस्टेट बॉर्डर पर लगातार चल रही चेकिंग जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक के सहायक आयुक्त नीरज कुमार रंजन ने बताया कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए डीएम अंशुल कुमार के निर्देश पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के अलावा अंतर्राज्यीय सीमा पर लगातार छापामारी, गश्ती और वाहन चेकिंग की जा रही है। इसी क्रम में दालकोला चेकपोस्ट पर वहां जांच के पश्चिम बंगाल की तरफ से आ रही ट्रक को रोका गया। तलाशी लेने पर ट्रक से 395 कार्टून में 3537.720 लीटर विदेशी शराब बरामद हुआ। जिसके बाद शराब की खेप के साथ ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में ड्राइवर ने बताया कि शराब की खेप ओडिशा से पूर्णिया के रास्ते राजधानी पटना ले जाई जा रही थी। मुझे ट्रक को पटना तक पहुंचाने को कहा गया था। चालक से आगे की कड़ी पूछताछ जारी है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने चालक के पास से एक मोबाइल सिर फास्ट टैग भी बरामद किया है। जांच टीम में दालकोला चेकपोस्ट के प्रभारी पदाधिकारी दुर्गेश कुमार, निरीक्षक मद्यनिषेध हरिलाल राम, अवर निरीक्षक मद्यनिषेध अनुप कुमार, सहायक अवर निरीक्षक मद्यनिषेध संजीव कुमार सुमन, सहायक अवर निरीक्षक मद्यनिषेध सुरेन्द्र पासवान के अलावा सशस्त्र बल शामिल रहे।
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.