गोविंदपुर में मतदाता जागरूकता अभियान:बीएलओ घर-घर बांट रहे मतदाता पर्ची, अधिकतम मतदान की अपील

नवादा के गोविंदपुर में बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, 2025 के मद्देनजर 238-गोविंदपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूचना पर्ची (Voter Information Slip – VIS) का घर-घर वितरण किया जा रहा है। यह कार्य ब्लॉक लेवल ऑफिसर (BLO) के माध्यम से मतदाताओं की सुविधा के लिए किया जा रहा है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि प्रत्येक मतदाता को अपने मतदान केंद्र की सटीक जानकारी समय पर मिल सके। इससे वे निर्वाचन तिथि पर बिना किसी परेशानी के मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। गोविंदपुर की निर्वाची पदाधिकारी-सह-उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी ने सभी बीएलओ को निर्देश दिए हैं कि वे मतदाता पर्ची वितरण कार्य को निर्धारित समय-सीमा में पूरा करें। उन्होंने यह भी कहा कि वितरण के दौरान मतदाताओं को यह जानकारी दी जाए कि वे मतदान के दिन अपने साथ कोई मान्य पहचान पत्र अवश्य लेकर आएं। इसके अतिरिक्त, स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं से अपील की जा रही है कि वे लोकतंत्र के इस महापर्व में सक्रिय रूप से भाग लें। मतदाताओं से 11 नवंबर को शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने का आग्रह किया गया है।

Oct 28, 2025 - 18:48
 0
गोविंदपुर में मतदाता जागरूकता अभियान:बीएलओ घर-घर बांट रहे मतदाता पर्ची, अधिकतम मतदान की अपील
नवादा के गोविंदपुर में बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, 2025 के मद्देनजर 238-गोविंदपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूचना पर्ची (Voter Information Slip – VIS) का घर-घर वितरण किया जा रहा है। यह कार्य ब्लॉक लेवल ऑफिसर (BLO) के माध्यम से मतदाताओं की सुविधा के लिए किया जा रहा है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि प्रत्येक मतदाता को अपने मतदान केंद्र की सटीक जानकारी समय पर मिल सके। इससे वे निर्वाचन तिथि पर बिना किसी परेशानी के मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। गोविंदपुर की निर्वाची पदाधिकारी-सह-उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी ने सभी बीएलओ को निर्देश दिए हैं कि वे मतदाता पर्ची वितरण कार्य को निर्धारित समय-सीमा में पूरा करें। उन्होंने यह भी कहा कि वितरण के दौरान मतदाताओं को यह जानकारी दी जाए कि वे मतदान के दिन अपने साथ कोई मान्य पहचान पत्र अवश्य लेकर आएं। इसके अतिरिक्त, स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं से अपील की जा रही है कि वे लोकतंत्र के इस महापर्व में सक्रिय रूप से भाग लें। मतदाताओं से 11 नवंबर को शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने का आग्रह किया गया है।